आयोग द्वारा दिनांक 07.10.2018 को आयोजित एस.आई. संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा – 2016 की उत्तरकंुजी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को उत्तरकुंजी पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 05.01.2019 से दिनांक 07.01.2019 को रात्रि 12ः00 बजे तक अपनी आपत्ति आॅनलाईन दर्ज करवा सकता है। आपत्तियाँ आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध मास्टर प्रष्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें। इस परीक्षा के प्रष्न पत्र आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रामाणिक ;ैजंदकंतकए ।नजीमदजपबद्ध पुस्तकों के प्रमाण सहित आॅनलाईन ही प्रविष्ठ करें । वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करवाते है तो उन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
आयोग द्वारा प्रत्येक प्रष्न हेतु आपत्ति शुल्क रु 100/- (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी ैैव् च्वतजंस पर स्वहपद कर त्मबतनपजउमदज च्वतजंस का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (फनमेजपवद व्इरमबजपवद) पर ब्सपबा कर प्रष्नों पर आपत्तियाँ दर्ज कराकर प्रति प्रष्न आपत्ति शुल्क रू 100/- (सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ई-मित्र कियोस्क अथवा अभ्यर्थी स्वयं के माध्यम से भी पोर्टल पर उपलब्ध पेंमेंट गेटवे पर भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज कर सकता है। आयोग द्वारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है। शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जावेंगी। आपत्तियाँ केवल आॅनलाइन ही प्रस्तुत करें। आॅनलाइन आपत्तियों का लिंक दिनांक 05.01.2019 से दिनांक 07.01.2019 को रात्रि 12.00 बजे तक ही उपलब्ध है, उसके पष्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जाऐंगी। आपत्तियाँ केवल एक बार ही ली जाएंगी।
Master question paper
Question Paper for Sub Inspector Comb. Comp. Exam – 2016 Exam Date 07-10-2018 (Paper – I) Question Paper for Sub Inspector Comb. Comp. Exam – 2016 Exam Date 07-10-2018 (Paper – II) |
Answer Key for Sub Inspector Comb. Comp. Exam
Answer Key for Sub Inspector Comb. Comp. Exam – 2016 Paper-II(GK & General Science)
Answer Key for Sub Inspector Comb. Comp. Exam – 2016 Paper -I (General Hindi)