रीट 2018 अध्यापक भर्ती जिला आवंटन लिस्ट REET 2018 Teacher Recruitment District Allocation List रीट 2018 अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 लेवल-1 TSP एरिया सामान्य की जिला आवंटन लिस्ट.अभी मेरी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात हुई है और कुछ देर बाद वेबसाइट पर नॉन टीएसपी के जिला आवंटन की सूची जारी हो जाएगी
दोस्तों सुबह ही पोस्ट डाल कर आप को मैंने बता दिया था कि आज tsp की जिला आवंटन की सूची जारी हो जाएगी और कुछ समय बाद ही tsp के जिला आवंटन की सूची जारी हो गई थी और साथ में मैंने आप लोगों को बताया था कि नॉन टीएसपी जिला आवंटन का कार्य पूरा हो चुका है और चेकिंग का कार्य चल रहा है और चेकिंग का कार्य पूरा अब पूरा हो चुका है और आज ही कुछ देर बाद जिला आवंटन की सूची वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगी
देखना कुछ लोग थोड़ी देर में मेरी पोस्ट की कॉपी पेस्ट करके न्यूज़ डालने वाले हैं हैं
Note- आज सुबह मैंने नॉन टीएसपी की जिला आवंटन की न्यूज़ इसलिए नहीं बताई थी कि कुछ लोग मेरी पोस्ट की कॉपी कर करेंगे इसलिए मैंने आप लोगों से यह बात छुपाई थी कि आज जिला आवंटन होंगे और un लोगों की पोल खोलने के लिए
प्रणाम पत्र मामले .बाहरी राज्यों के मामले में और वेटेज से संबंधित समस्याओं को लेकर सोमवार को मंत्रियों से होगी हमारी मीटिंग
NTSP district allot
[googleapps domain=”drive” dir=”file/d/1A9qXtPt3dsJm65WrXoIaooTzda61ub2w/preview” query=”” width=”640″ height=”480″ /]
TSP district allot
[googleapps domain=”drive” dir=”file/d/1pfNJ9ilxMZ4y4EtfjtNsO4r96LacXH3T/preview” query=”” width=”640″ height=”480″ /]