Blog

राजस्थान समसामयिकी 2018 Rajasthan Current Affairs For 2018

  1. राजस्थान के रमेश राठौर को 22 जनवरी 2018 को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है– रक्षा मंत्री कमंडेशन अवार्ड से
  2. राजस्थान से एकमात्र NCC वारंट ऑफिसर भुवनेश राठौड़ जिन्हें रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 22 जनवरी 2018 को सम्मानित किया किस जिले के निवासी– कोटा जिला
  3. प्रदेश के विकास जाखर जिन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया राजस्थान के किस जिले के निवासी हैं– झुंझुनू निवासी
  4. झुंझुनू निवासी विकास जाखड़ जो रांची झारखंड में सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट पद पर कार्यरत हैं इन्हें किस बहादुरी के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया– नक्सलियों को मारकर अपने साथियों की जान बचाने के कारण
  5. प्रदेश के किस राज्य के मुद्रणालय को विश्वस्तरीय अभिलेख म्यूजियम में तब्दील किया जाएगा– बीकानेर के राजकीय मुद्रणालय को
  6. बीकानेर के राजकीय मुद्रणालय छापाखाने में रखिए 105 साल पुरानी ट्रेडर प्रिंटिंग मशीन जिन्हें म्यूजियम में रखा जाएगा इन्हें 1913,1918 और 1925 में किस राजा के द्वारा विदेश से मंगवाई गई थी– महाराजा गंगा सिंह द्वारा
  7. आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रताप नगर (जयपुर) में किस सेंटर की स्थापना की जाएगी– सेंट्रल रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर होम्योपैथिक की
  8. प्रदेश में कौन सी पंचायत है जिसने शराबबंदी करके प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है– रोजदा पंचायत (जयपुर)
  9. वोटिंग के जरिए शराबबंदी करने वाली प्रदेश की तीसरी पंचायत बनी– मंडावर (राजसमंद)
  10. किन महाद्वीप के स्वच्छ और सुंदर 16 शहरों में डूंगरपुर जिले का नाम भी जोड़ा गया है– अफ्रीका और एशिया महाद्वीप
  11. किस कंपनी के मालिक और उनकी पत्नी चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ ही नीदरलैंड की बेस्ट कंपनी मिलकर डूंगरपुर में वेस्ट मैनेजमेंट पर काम करेगी– माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा
  12. पत्थर को तराशने से निकली स्लरी से टाइल्स बनाने का देश का पहला प्लान कहां बनेगा-– कोटा
  13. किस प्रोग्राम के तहत कोटा में स्लरी से टाइल्स बनाने का प्लांट स्थापित किया जाएगा– स्मार्ट सिटी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम के तहत
  14. प्रदेश के किस स्थान पर राज्य सरकार इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण करने जा रही है– कोलाना (झालावाड)
  15. दक्षिण राजस्थान में स्थिति कोलाना (झालावाड) हवाई पट्टी को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के पहले चरण में एयरपोर्ट को घरेलू यात्रीयो के आवागमन के लिए कब तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है– अगस्त 2018 तक
  16. राजस्थान की राजधानी जयपुर में महाराजा जीवाजीराव सिंधिया गोल्ड कप ट्रॉफी का फाइनल कब खेला गया– 25 फरवरी 2018 को
  17. महाराजा जीवाजीराव सिंधिया पोलो गोल्ड कप 2018 के फाइनल मैच में विजेता रही– रजनीगंधा अचीवर्स टीम
  18. 25 फरवरी 2018 को आयोजित महाराजा जीवाजीराव सिंधिया पोलो गोल्ड कप 2018 के फाइनल में मध्यप्रदेश कि कौन सी मंत्री शामिल हुई थी– यशोधरा राजे सिंधिया( खेल और युवा कल्याण मंत्री)
  19. राजस्थान की राजधानी जयपुर में किस के तत्वाधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2018 समारोह का आयोजन किया गया– विज्ञान भारती राजस्थान और एमएनआईटी के संयुक्त तत्वाधान में
  20. राजस्थान की राजधानी जयपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2018 के समारोह का आयोजन कब किया गया– 26 फरवरी 2018
  21. 26 फरवरी 2018 को जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2018 कार्यक्रम किस थीम पर आयोजित किया गया था–मानव कल्याण के विज्ञान और तकनी थीम पर
  22. 26 फरवरी 2018 को जयपुर मे आयोजित किस समारोह में विज्ञान शिक्षा और उसकी लोकप्रियता कृषि स्वास्थ्य और पर्यावरण कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी अभिनव और उद्यमिता जैसे विषय पर व्याख्यान किए गए-– राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2018
  23. राजस्थान के किस जिले में ब्रम्हाकुमारी संगठन के अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन का आयोजन 25 फरवरी 2018 को किया गया– सिरोही जिले मे
  24.  राजस्थान में सिरोही जिले के आबूरोड में स्थित ब्रम्हाकुमारी संगठन के शांतिवन परिषद में चल रहे अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन में 25 फरवरी 2018 को किस देश के पूर्व राष्ट्रपति ने भाग लिया — नाइजीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बाबा ओलुसेगुन ओबासन्जो ने
  25. नाइजीरिया के पूर्व राष्ट्रपति के अनुसार ब्रम्हाकुमारी संगठन पूरे विश्व में किस प्रकार का कार्य कर रहा है– शांति दूत का
  26. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिगी बैंक इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का समापन कब किया गया– 25 फरवरी 2018 को
  27. जयपुर में पिग्गी बैंक इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह के दौरान किस अभिनेता को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया– परीक्षित साहनी को
  28. जयपुर में आयोजित पिगी बैंक इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में उषा श्री को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया–लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से
  29. पीगी Bank इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में 24 देशों की अलग-अलग भाषाओं की 180 फिल्मों से कितनी फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया था– 70 फिल्मों को
  30. इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में राजस्थान की कितनी फिल्मों को शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग की लिस्ट मे रखा गया– 7 फिल्मों की
DsGuruJi Homepage Click Here