GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

RAJASTHAN GK: General Knowledge Previous Year Papers

21. NH-8 राज्य के किस जिले से गुजरात में प्रविष्ट करता है?

(a) सिरोही
(b) उदयपुर
(c) डूँगरपुर
(d) बाँसवाड़ा

Ans: (c)

22. उत्तर-पश्चिमी रेल जोन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर

Ans:(a)

23. राज्य से गुजरने वाले वे राष्ट्रीय राजमार्ग जो गुजरात को क्रमश: पंजाब एवं हरियाणा से जोड़ते हैं-

(a) NH-8, NH-15
(b) NH-15, NH-8
(c) NH-65, NH-15
(d) NH-15, NH-65

Ans: (b))

24. सड़क मार्ग से जुड़े सर्वाधिक पंचायत मुख्यालय किस जिले में हैं?

(a) श्रीगंगानगर
(b) भरतपुर
(c) जयपुर
(d) भीलवाड़ा

Ans: (c)

25. वर्तमान में राजस्थान में हवाई अड्‌डे हैं?

(a) जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं भीलवाड़ा में
(b) जयपुर, जोधपुर, उदयपुर एवं कोटा में
(c) जयपुर, उदयपुर, गंगानगर एवं कोटा में
(d) जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर एवं अलवर में

Ans: (b))

26. राज्य का सर्वाधिक लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग-15 है, इसकी कुल लंबाई है-

(a) 874 किमी.
(b) 890 किमी.
(c) 936 किमी.
(d) 1121 किमी.

Ans:(a)

27. निम्न में से कौन-सा राजमार्ग सिर्फ अजमेर जिले में ही फैला हुआ है?

(a) NH-11 AA
(b) NH-65
(c) NH-79A
(d) NH-14

Ans: (c)

28. राज्य के वे जिले जिनमें से कोई नेशनल हाइ-वे नहीं गुजरता है

(a) बाँसवाड़ा-सवाई माधोपुर
(b) धौलपुर-दौसा
(c) झुंझुनूँ, प्रतापगढ़
(d) झुंझुनूँ

Ans: (d)

29. एशिया का मीटर गेज का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड है-

(a) मारवाड़ जंक्शन
(b) अजमेर जंक्शन
(c) फुलेरा जंक्शन
(d) जयपुर जंक्शन

Ans: (c)

30. राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गाें की कुल संख्या एवं कुल लंबाई क्रमश: है लगभग-

(a) 16, 6555 किमी.
(b) 19, 5655 किमी.
(c) 19, 6874 किमी.
(d) 18, 6955 किमी.

Ans: (b))

31. भारतीय रेल अनुसंधान एवं परीक्षण केन्द्र कहाँ स्थापित किया जाएगा?

(a) कुचापन (नागौर)
(b) पचपद्रा (बाड़मेर)
(c) बयाना (भरतपुर)
(d) बांदीकुई (जयपुर)

Ans: (b))

32. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास योजना के प्रथम भाग-स्वर्णिम चतुर्भुज योजना (Golden quadrilateral project) राज्य के किस जिले से होकर नहीं गुजरती?

(a) अलवर
(b) सीकर
(c) भीलवाड़ा
(d) उदयपुर

Ans: (b))

33. राजस्थान से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों में सबसे लम्बे तीन राष्ट्रीय राजमार्ग हैं-

(a) NH-76, NH-12, NH-65
(b) NH-8, NH-65, NH-15
(c) NH-15, NH-12, NH-76
(d) NH-15, NH-8, NH-76

Ans: (d)

34. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना का ‘उत्तर-दक्षिण गलियारा’ राजस्थान के किन जिलों से गुजरता है?

(a) अलवर, भरतपुर, धौलपुर
(b) भरतपुर एवं धौलपुर
(c) केवल भरतपुर
(d) केवल धौलपुर

Ans: (d)

35. राजस्थान में किस हवाई अड्‌डे को राज्य का दूसरा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्‌डा बनाने की योजना प्रस्तावित है?

(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) बीकानेर
(d) अजमेर

Ans: (b))

36. राजस्थान में सड़कों की लंबाई अधिक है-

(a) पश्चिमी क्षेत्र में
(b) पूर्वी क्षेत्र में
(c) उत्तरी क्षेत्र में
(d) दक्षिणी क्षेत्र में

Ans:(a)

37. राजस्थान राज्य कितने राष्ट्रीय राजमार्गों (नेशनल हाइवेज) से देश के अन्य भागों से जुड़ा हुआ है?

(a) आठ
(b) नौ
(c) पाँच
(d) सात

Ans: (b))

38. राज्य के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों को जोड़ने हेतु 1000 किमी. लंबी सड़कों का निर्माण करने एवं राज्य के प्रत्येक जिले में एक आदर्श सड़क का विकास करने हेतु 7 अक्टूबर, 2005 से प्रारम्भ योजना है-

(a) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
(b) मेगा हाइ-वे परियोजना
(c) मुख्यमंत्री सड़क परियोजना
(d) प्रधानमंत्री भारत जोड़ो सड़क परियोजना

Ans: (c)

39. रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ राजस्थान लिमिटेड (रिडकोर) की स्थापना की गई-

(a) अक्टूबर, 2005
(b) अक्टूबर, 2004
(c) अक्टूबर, 2006
(d) अक्टूबर, 2007

Ans: (b))

40. स्वर्णिम चतुर्भुज योजना राज्य के कितने जिलों से गुजरेगी?

(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8

Ans: (c)
DsGuruJi Homepage Click Here