Government Jobs News

Rajasthan PTET 2020 Notification Eligibility, Dates, Syllabus Pattern

विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2020-2021 के लिए बी.एड.पाठ्यक्रम तथा राजस्थान राज्य में स्थित विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए.बी.एड एवं बी.एससी. बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय,राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के नियमानुसार होने वाले प्री टीचर एज्यूकेशन टेस्ट(पीटीईटी-2020) एवं प्री.बी.ए बी.एड टेस्ट-2020 के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आॅनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

पात्रता


1. प्री टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी-2020): विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय की स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण, जो राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों की स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा के समतुल्य मानी गई हो एवं पीटीईटी-2020 की वैबसाईट पर उपलब्ध दिशा निर्देशिका में उल्लेखित प्रवेश अर्हताओं की पूर्ति करने वाले अभ्यर्थी आवेदन हेतु पात्र है। स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में  राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य वर्ग हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत, राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग/विशेष पिछडा वर्ग/दिव्यांग तथा विधवा/तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।


2. प्री बी.ए.बी.एड./बी.एससी. बीएड. टेस्ट 2020: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान से सीनियर सैकेण्डरी (10़+2) अथवा समकक्ष परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत, राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग/विशेष पिछडा वर्ग/दिव्यांग तथा विधवा/तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।

उपरोक्त दोनों परीक्षाओं हेतु वांछित न्यूनतम प्राप्तांक प्रतिशत गणना में एक अंक भी कम स्वीकार्य नहीं होगा एवं ऐसा होना आवेदक की अभ्यर्थिता को निरस्त करने का पर्याप्त कारण होगा। पात्रता परीक्षा में इस वर्ष बैठने वाले विद्यार्थी भी पीटीईटी एवं बी.ए.बी.एड./बी.एससी.बी. एड. प्रवेश परीक्षा-2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं बशर्ते उनके काऊन्सलिंग में भाग लेने के लिए काऊन्सलिंग रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि तक प्रवेश हेतु पात्रता प्रदान करने वाली परीक्षा का परिणाम पात्रता प्राप्तांक सहित आ चुका हो तथा अंकतालिका पात्रता प्राप्तांक सहित उनके पास हो। यह स्पष्ट किया जाता है कि ऐसे अभ्यर्थियों से महाविद्यालय में रिपोर्टिंग के समय अन्य किसी प्रकार का प्रोविजनल प्रमाण-पत्र अथवा समाचार पत्र में घोषित परिणाम या इ्रंटरनेट से जारी अंकतालिका आदि स्वीकार नहीं किये जायेंगे एवं काऊन्सलिंग रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि के पश्चात् पात्रता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी इस सत्र में प्रवेश हेतु पात्र नहीं माने जायेंगे चाहे कारण कोई भी रहा हो। आवेदन एवं प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नानुसार है:-

Rajasthan PTET 2020 Eligibility, Dates, Syllabus Pattern राजस्थान पीटीईटी 2020 पात्रता, तिथियां, सिलेबस पैटर्न

महत्तवपूर्ण तारीखें (सम्भावित)

कार्यक्रम तारीख
आवेदन करने की तारीख 20 जनवरी 2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 मार्च 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख मार्च 2020
प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख घोषित की जाएगी
परीक्षा की तारीख मई 2020
परीक्षा परिणाम की तारीख घोषित की जाएगी

आरक्षण: राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, विशेष पिछडा वर्ग, महिलाओं, विकलांग, सैनिकों व उनके आश्रितों तलाकशुदा/विधवा महिलाओं व टाडा, माडा, सहरिया क्षेत्र (सहरिया जाति) के निवासियों को राज्य सरकार के नियमानुसार सीटों में आरक्षण उपलब्ध होगा। विस्तृत दिशा-निर्देश एवं अन्य सूचनाएँ वैब-साईट पर उपलब्ध है, आवेदक आवेदन करने से पूर्व उनका गहन अध्ययन करें।

आॅन-लाईन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया एवं विस्तृत दिशा निर्देश वैबसाइट http://ptetdcb2020.com/ एव
http://ptetdcb2020.org/ पर उपलब्ध होंगे। आवेदन प्रक्रिया:- On-line Application Form उपरोक्त वर्णित वैबसाईट के माध्यम से लिए जाएगें, जिन्हें अभ्यर्थी साईबर कैफे या स्वयं के कम्प्यूटर द्वारा भर सकेंगे। अभ्यर्थी आॅनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व वैबसाईट पर उपलब्ध दिशा निर्देशों को भली भाँति पढ लेवें।
हाथ से भरे गये आवेदन-पत्र किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क राशि रू. 500/- का भुगतान आॅन-लाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग अथवा ई-मित्र से कर सकेंगे तथा सफलतापूर्वक आॅनलाईन भुगतान के पश्चात् अपने आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी प्रिन्ट कर सकेंगे।
यदि अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान नकद करना चाहते हैं तो वे फाॅर्म भरने के बाद प्राप्त पेमेन्ट इन्वाईस के माध्यम से ई-मित्र की किसी भी शाखा में नकद जमा करवा सकेंगे। ई-मित्र के किसी भी काऊन्टर में शुल्क जमा करवाने के अगले दिन अपने आवेदन पत्र का प्रिन्ट प्राप्त कर सकेंगे। आॅन-लाईन भुगतान अथवा चालान के द्वारा आवेदन शुल्क जमा करवाने के पश्चात् भी यदि आवेदन पत्र का प्रिन्ट नहीं निकलता है तो निर्धारित अवधि में कार्यालय के दूरभाष पर सम्पर्क करें। 

राजस्थान पीटीईटी 2020 पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता

  1. उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना जरुरी है।
  2. उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पास होना चाहिए।
  3. उम्मीदवारों के स्नातक में कम से कम 50% होने चाहिए।
  4. आरक्षित उम्मीदवारों के स्नातक में कम से कम 45% होने चाहिए।

राजस्थान पीटीईटी 2020 आवेदन पत्र

जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान पीटीईटी 2020 के लिए आवेदन किए है। उन उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। राजस्थान पीटीईटी 2020 प्रवेश पत्र किसी भी उम्मीदवार पोस्ट के द्वारा नहीं भेजा जाएगा। इसलिए उम्मीदवार प्रवेश पत्र जारी होने पर एमडीएसयू वेबसाइट से डाउनलोड कर लें। साथ ही उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें। बिना प्रवेश पत्र के बीएड राजस्थान 2020 परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बीएड राजस्थान 2020 का प्रवेश पत्र उम्मीदवार के पहचान पत्र की तरह काम करेगा। उम्मीदवार प्रवेश पत्र की दो से तीन फोटोकॉपी निकलवा लें। जो भविष्य में काम आ सकते हैं।

राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा पैटर्न

Duration of exam: 3 hours

Mode of exam: Offline

Type of questions: Multiple-choice

Number of questions: 200

Marking scheme: +3 marks will be given for each correct answer

Negative marking: There will be no negative marking

Topics Number of questions Maximum marks
Mental Ability 50 150
Teaching Ability 50 150
General Knowledge 50 150
English or Hindi 50 150
Total 200 600

Rajasthan PTET Exam Syllabus 2020

Section A:-Mental ability Section shall consist of 50 objective type multiple choice questions to test the following abilities:

  1. Reasoning,
  2. Imagination,
  3. Judgment & Decision Making,
  4. Creative Thinking,
  5. Generalization,
  6. Drawing Inferences

Section B: Teaching Attitude and Aptitude test Section shall consist of 50 questions mainly in the following areas: Social Maturity,

  1. Leadership,
  2. Professional Commitment
  3. Interpersonal Relations
  4. Communication
  5. Awareness etc.

Section C: General awareness Section shall consist of 50 Objective type multiple choice questions mainly regarding the following areas:

  1. Current affair (National & International),
  2. Indian History & Culture,
  3. India and its natural resources,
  4. Great Indian personalities (Past and Present),
  5. Environmental awareness,
  6. Knowledge about Rajasthan

Section D: Language Proficiency (English or Hindi) Section shall consist of 50 Objective type multiple choice questions regarding proficiency in Hindi or English Language mainly related to the following aspects:

  1. Vocabulary,
  2. Functional Grammar
  3. Sentence structures
  4. Comprehension

: Notification PDF

 

DsGuruJi Homepage Click Here