20 से 31 मार्च तक होने वाली कांस्टेबल परीक्षा 2017 के द्वितीय चरण की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय (राजस्थान) संजीव कुमार नार्जरी ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल समेत अन्य वारदात होने के कारण एसओजी व जिला पुलिस ने कुछ प्रकरण दर्ज किए हैं। जिनमें अब तक 20 से अधिक आरापियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्रकरणों का अनुसंधान जारी है।
नार्जरी ने बताया कि नकल की वारदात को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य सम्बन्धित समस्त तथ्यों का गहन परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए समुचित कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल परीक्षा की द्वितीय चरण में 20 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। आगामी परीक्षा तिथि के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को उचित माध्यम से अवगत कराया जाएगा।
बता दें कि पहले चरण की परीक्षाओं में एक के बाद एक नकल के मामले सामने आने के बाद राजस्थान पत्रिका ने शनिवार के अंक में ही ‘सवालों में नकल अब नकल पर सवाल’ शीर्षक से बेरोजगारों और योग्य परक्षार्थियों से खिलवाड़ किए जाने के संबंध में खबर प्रकाशित कर मुद्दा उठाया था। इसके बाद शनिवार को अवकाश के दिन भी पुलिस महानिदेशक ओपी गल्होत्रा ने पीएचक्यू के आला अधिकारियों के साथ एक मीटिंग बुलाई।
Leave a Comment