Blog

Rajasthan Most Important Current Affairs in Hindi

  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बालिका कॉलेज और स्कूल में लड़कियों को अपराध के खिलाफ आवाज उठाने और लड़ने के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए किस योजना की शुरुआत की गई है– सारथी योजना की
  • बालिकाओं को अपराध के खिलाफ आवाज उठाने और लड़ने के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए सारथी योजना का शुभारंभ कब किया गको– 24 जनवरी 2018 को
  • पुलिस की ओर से कानूनी सलाह और निवारण, पुलिस के सहयोग से स्कूल-कॉलेजों में वर्कशॉप का आयोजन, सेल्फ डिफेंस और नौकरी के लिए विशेषज्ञ से प्रशिक्षण, बढ़ते साइबर अपराध से बचने के उपाय आदि के प्रशिक्षण किस योजना के तहत दिए जाएंगे– सारथी योजना के तहत
  • सारथी योजना के द्वारा कॉलेज- विद्यालय की छात्राओं को अपराधियों के खिलाफलड़ने के साथ-साथ अन्य किस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है– नौकरियों के लिए
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को अपराध के विरुद्ध आवाज उठाने और आत्मनिर्भर बनाने वाली सारथी योजना की शुरुआत किस की पहल पर की गई है– स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की पहल पर
  • सारथी योजना जिसके तहत बालिकाओं को आत्म निर्भरता के साथ-साथ पुलिस की कार्यप्रणाली समझाने, नौकरियों के लिए प्रोत्साहित करने और अपराध के खिलाफ आवाज उठाने आदि इस योजना की शुरुआत राजस्थान के किस स्थान से की गई है– सोडाला के निजी कॉलेज से 24 जनवरी 2018
  • सारथी योजना जिसके तहत बालिकाओं को अपराध के विरुद्ध आवाज उठाने और आत्मनिर्भर बनाने की पहल की गई है इस योजना का उद्घाटन किस अवसर पर किया जाएगा– महिला दिवस पर 8 मार्च को
  • स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की पहल पर पुलिस कार्यप्रणाली समझाने के साथ, आत्मनिर्भर बनाने वाली सारथी योजना के प्रथम चरण में 1 वर्ष में कितनी छात्राओं को सारथी बनाने का लक्ष्य रखा गया है– एक लाख छात्राओं को
  • 24 जनवरी 2018 को सोडाला के निजी कॉलेज से शुरू की गई सारथी योजना में प्रथम दिन ही कितनी छात्राएं इसकी सदस्य बन गई थी–1300 छात्राऐ
  • 24 जनवरी 2018 को शुरू हुई सारथी योजना में अब तक जयपुर ,बांसवाड़ा सहित कुछ जिलों में कितनी छात्राओं ने इसकी सदस्यता ग्रहण की है– 25,000 छात्राओं ने
  • राजस्थान पत्रिका के गुलाब कोठारी जी ने अपनी धार दार कलम से किस कानून के खिलाफ आवाज उठाई जिसके लिए सरकार को झुकना पड़ा यह कानून लोकतंत्र पर प्रहार था– काला कानून
  • ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल की प्रदेश इकाई की ओर से 4 मार्च 2018 को किस विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया था– संविधान बचाओ देश बनाओ का
  • 4 मार्च 2018 को ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल की प्रदेश इकाई की ओर से आयोजित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य क्या था– धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत बनाना
  • प्रदेश का एकमात्र सरकारी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय स्थित है– जोधपुर
  • राजस्थान के किस महाविद्यालय में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन(बीपीएड)की पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं को 2 साल की डिग्री 3 साल में दी जाएगी– शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर
  • किस बिल के मंजूर होने के बाद राज्य सरकार स्वयं के स्तर पर किसी भी भूखण्ड की लीज डीड निरस्त कर सकेगी– रीजनल एंड अर्बन प्लानिंग बिल
  • लीज डीड निरस्तीकरण के अधिकार किस धारा में अंकित किए गए हैं जिसके तहत किसी व्यक्ति ने भूखंड को धोखाधड़ी, तथ्यों के गलत बयान या दमन कर के या किसी भी नियम शर्तों का उल्लंघन कर लीज डीड जारी कराई तो स्थानीय निकाय उसे निरस्त कर सकेगा– धारा 20
  • राज्य सरकार द्वारा विधानसभा के इसी सत्र में किस बिल के पास हो जाने के बाद स्थानीय प्राधिकरण निकाय और सरकार के अधिकार असीमित हो जाएंगे– रीजनल एंड अर्बन प्लानिंग बिल के बाद
  • सीएजी रिपोर्ट के तहत राज्य के कितने जिलों में 5 साल से खनिजों का अवैध खनन हुआ है– 5 जिलों में (अलवर जयपुर सीकर राजसमंद और उदयपुर)
  • सीएजी की रिपोर्ट के तहत 5 साल में राज्य के 5 जिलों में कितने लाख मीट्रिक टन खनिजों का अवैध खनन हुआ– 98.87 लाख मीट्रिक टन
  • राजस्थान की कौन सी पहाड़ियां केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय और वन क्षेत्र में आती है– अरावली पहाड़ियां
  • राजस्थान में पाए जाने वाले खनिज तांबा, सीसा ,जस्ता ,रॉक फॉस्फेट साबुन का पत्थर सिलिका ,बालू ,चूना पत्थर, संगमरमर और जिप्सम का अत्याधिक भंडार किस पर्वत श्रंखला में पाए जाते हैं– अरावली पर्वत श्रंखला में
  • पुर्तगाल सरकार ने राजस्थान और पंजाब के वांछित किस आतंकी को भारत को सुपुर्द करने के बजाय ब्रिटिश सरकार को सौंपा— परमजीत सिंह उर्फ पम्मा
  • पुर्तगाल सरकार द्वारा ब्रिटिश सरकार को सौपे गए आतंकी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा पर राजस्थान के कितने प्रकरण चल रहे हैं– एक प्रकरण
  • वर्ष 2009 में पाकिस्तान से बाड़मेर बॉर्डर को पार कर तबाही का जखीरा पंजाब के लिए भेजा गया पंजाब पहुंचने से पहले ही बाड़मेर में राजस्थान सुरक्षा एजेंसियों ने इन्हें पकड़ लिया यह सामान किसके द्वारा भेजा जा रहा था– परमजीत सिंह (पम्मा) द्वारा
  • राजस्थान में परमजीत सिंह पर किस प्रकरण के तहत उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया– विस्फोटक सामग्री पहुंचाने के कारण
DsGuruJi Homepage Click Here