Government Jobs News

Rajasthan LDC Answer Key And Result Exam 2018 अगले सप्ताह!

RSMSSB LDC Answer Key 2018 : लम्बे समय के इंतजार के बाद आखिरकार अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है की जल्द ही RSMSSB LDC Answer Key 2018 जारी होने वाली है। दीपावली की छुट्टियों के बाद सोमवार से सभी सरकारी बोर्ड/कार्यालयों में काम फिर से गति पकड़ेगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 11255 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। RSMSSB LDC भर्ती के लिए प्रदेश के 13.85 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से परीक्षा के लिए लगभग 55 प्रतिशत अभ्यर्थीयों ने उपस्थिति दर्ज करवाई थी।

देरी को कारण को जानने के लिए पत्रिका ने RSMSSB चैयरमेन से बातचीत की थी। बातचीत में बी. एल जाटावत (चैयरमेन, RSMSSB) ने बताया की चार चरणों में आयोजित हुई एलडीसी परीक्षा में कुल 8 पेपर हुए थे जिनके कारण उत्तर कुंजी और परिणाम बनाने में समय लग गया। अगले हफ्ते RSMSSB LDC Answer Key जारी होगी तो 7 दिन का समय गलत प्रश्न, उत्तर पर आपत्ति के लिए भी दिया जाएगा। देखा जाए तो RSMSSB LDC Exam Result विधानसभा चुनाव के बाद ही जारी किए जा सकते हैं।

RSMSSB LDC Answer Key And Result Exam 2018 
अगर उत्तर कुंजी सोमवार या मंगलवार को जारी हो जाती है तो परिणाम इसी महीने जारी हो सकते हैं। उत्तर कुंजी जारी होने में समय लगने की स्थिति में परिणाम विधानसभा चुनाव पश्चात ही जारी किए जाएंगे। उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। आपत्ति दर्ज करने के लिए तय शुल्क का भुगतान भी करना होगा। SSO पोर्टल के जरिए भी सीधे परिणाम और उत्तर कुंजी डाउनलोड की जा सकती है।

DsGuruJi HomepageClick Here