भिवाड़ी में बनेगा अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी केंद्र –
- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के सोलर (सौर) चरखा मिशन की शुरूआत राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने 27 जून 2018 को नई दिल्ली में की।
- इस मिशन के अंतर्गत 50 क्लस्टर शामिल होंगे एवं प्रत्येक कलस्टर में 400 से 2000 शिल्पकारों (कारीगरों) को काम करने का मौका मिलेगा।
- उत्तर-पूर्व समेत पूरे देश में 15 नए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से 10 केंद्र मार्च 2019 तक शुरू हो जाएंगे।
- प्रत्येक केंद्र को 150 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।
- 10 केंद्र जो जल्द ही शुरू हो जाएंगे, वह दुर्ग (छत्तीसगढ़),भिवाड़ी (राजस्थान), रोहतक (हरियाणा), विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश), बेंगलूरू (कर्नाटक), सितारगंज (उत्तराखंड), बद्दी (हिमाचल प्रदेश), भोपाल (मध्य प्रदेश), कानपुर (उत्तर प्रदेश) में स्थित हैं।
महाराणा प्रताप जयन्ती पर हल्दीघाटी में तीन दिवसीय मेला
- 16 जून को महाराणा प्रताप की 478 वी जयन्ती राजसमन्द जिले भर में समारोहपूर्वक मनाई गई।
- इस अवसर पर महाराणा प्रताप की समरस्थली हल्दीघाटी (खमनोर) के शाहीबाग में तीन दिवसीय परंपरागत मेला आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने किया।
- मेले में अश्व प्रतियोगिता तथा तीरन्दाजी आदि की स्पर्धाओंका आयोजन भी हुआ।
- उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि शौर्य-पराक्रम और साहस की प्रेरणा का संचार करने वाले महाराणा प्रताप मातृभूमि की सेवा और रक्षा के प्रति समर्पण के प्रतीक हैं। महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र और मातृभूमि के प्रति सेवा कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है।