Blog

Rajasthan Current Affairs – June 2018

Table of Contents

राज्य में बनेगा पहला दिव्यांग विश्वविद्यालय-

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां दिव्यांग विश्वविद्यालय की घोषणा की गई है, जिसे आगामी शिक्षा सत्र से शुरू करने का प्रयास किया जायेगा। जामडोली में अस्थाई तौर पर उपलब्ध भवनों में शुरू करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। दिव्यांग विश्वविद्यालय के नियम लगभग तैयार हो चुके है जिसे केबिनेट से अनुमोदन कराया जाएगा।

ई-सखी कार्यक्रम-

  • ई-सखी सरकार का एक नवाचार कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को ई-सखी के रूप में डिजीटल साक्षर करना है।
  • इसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 5 महिलाओं को एवं शहरों के प्रत्येक वार्ड में 10 महिलाओं को ई-सखी के रूप में डिजीटली साक्षर किया जायेगा।
  • इस प्रकार प्रशिक्षित ई-सखियां उस ग्राम पंचायत के लोगों को डिजीटल रूप से साक्षर कर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं एप के बारे में बतायेंगे कि किस प्रकार वे डिजीटल रूप से साक्षर होकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सुगमता से ले सकते है। ये महिलाएं लोगों को ई-पीडीएस, राजधरा, राजसम्पर्क, महिला सुरक्षा एप, भामाशाह योजना, एसएसओ आईडी, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना तथा ई-मित्र योजना जैसे डिजीटल प्लेटफार्मस के बारे में जानकारी देगी।
DsGuruJi Homepage Click Here