Blog

राजस्थान करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण जानकारी : 25 मार्च 2018

राजस्थान में चार साल में 90 लाख लोग खाघ सुरक्षा योजना से बाहर

राजस्थान में पिछले चार साल में 90 लाख लोगों के नाम राष्ट्रीय खाघ सुरक्षा योजना से हटा दिए गए हैं। सबसे अधिक जयपुर में 12 लाख 41 हजार और सबसे कम सिरोही जिले में मात्र छह लोगों के नाम हटाए गए हैं। प्रदेश के आदिवासी जिले डूंगरपुर में चार लाख चार हजार लोगों के नाम हटाए गए हैं।

खाघ सुरक्षा योजना के तहत गरीब परिवारों को दो रुपये प्रति किलो की दर से पांच किलोग्राम गेंहू का वितरण किया जाता है। वहीं, अन्नपूर्णा परिवारों को 35 किलोग्राम गेंहू निःशुल्क मिलता है। खाघ सुरक्षा योजना से नाम हटाए जाने के पीछे सरकार का तर्क है कि जो नाम हटाए गए हैं, उनके दस्तावेजों में कमी पाई गई है।

वहीं, कई नाम फर्जी पाए गए और कई लोगों के आधार का सत्यापन नहीं होने पर नाम हटा दिए गए हैं। प्रदेश के खाघ एवं नागरिक आपूर्तिं मंत्री बाबूलाल वर्मा का कहना है कि खाघ सुरक्षा योजना में नाम हटाने और जोड़ने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। पात्र लोगों के नाम जुड़ते रहते हैं और अपात्र लोगों के नाम हटाए जाते रहते हैं।

राजस्थान की एक गोशाला, जहां गायों को सुनाया जाता है भजन

राजस्थान में सीकर जिले के नीमकाथाना की एक गोशाला में प्रतिदिन सुबह और शाम माइक के जरिये 600 गायों को भजन और संगीत सुनाया जाता है। इस गोशाला के प्रबंधकों का दावा है कि जब से गायों को भजन और संगीत सुनाने का सिलसिला शुरू हुआ है, तभी से यहां दूध के उत्पादन में 20 से 25 फीसद की बढ़ोतरी हो गई है।

नीमकाथाना स्थित करीब दो दशक से भी अधिक पुरानी श्रीगोपाल गोशाला पूरी तरह से जन सहयोग से संचालित होती है । इस गोशाला में गायों की देखभाल के लिए 22 कर्मचारी नियुक्त हैं, वहीं समय-समय पर कुछ कर्मचारियों को जरूरत के हिसाब से बुलाया जाता है। गोशाला के अध्यक्ष दौलत राम गोयल के अनुसार गोशाला में गायों को संगीत और भजन सुनाने का सिलसिला करीब दो वर्ष पहले शुरू हुआ था, जो अब तक नियमित रूप से चल रहा है। सुबह 5:50 से 8:30 बजे तक और शाम को 4:30 से रात 8:00 बजे तक माइक से गायों को भजन और संगीत सुनाया जाता है।

इस दौरान कर्मचारी गायों की सेवा करते रहते हैं और फिर काम से फ्री होने के बाद भजन गाते हैं। गोयल ने बताया कि दानदाताओं के सहयोग से गोशाला संचालित हो रही है । करीब दो लाख रुपये प्रतिदिन दूध बेचने से मिल जाते हैं और यदि फिर भी कमी होती है तो वह अपने साथियों के साथ आसपास के सरकारी और निजी स्कूलों में जाकर छात्रों से चंदा एकत्रित करते हैं । छात्रों को प्रेरित करते हैं कि वह अपने अभिभावकों को गोशाला में सहयोग के लिए जागरूक करें। गोशाला का दूध अलवर एवं जयपुर जिलों तक भेजा जाता है।

दुनियाभर में 11वां अर्थ आवर मनाया गया

दुनियाभर के करोड़ों लोगों ने 24 मार्च को ’11वां अर्थ आवर’ मनाया. पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यावहारिक स्तर पर यह विश्व का सबसे बड़ा आंदोलन है. इस दौरान एक घंटे तक सभी बत्तियां बुझा दी गईं. इस आंदोलन का लक्ष्य जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता पैदा करना था. यह कार्यक्रम वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर की पहल पर आयोजित किया गया. अर्थ आवर के 11वें संस्करण का लक्ष्य वनों, समुद्रों और वन्य जीव संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करते हुए जैव विविधता के लिए वैश्विक समर्थन जुटाना था.

अर्थ आवर का इतिहास: अर्थ आवर आंदोलन की शुरुआत 2007 में आस्ट्रेलिया में हुई थी. अब यह एक वैश्विक अभियान का रूप ले चुका है, जिसके अंतर्गत हर वर्ष मार्च के महीने के अंत में एक निश्चित दिन को अनावश्यक बत्तियां बुझा दी जाती हैं.

राष्ट्रमंडल खेल-2018 में पीवी सिंधु भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी

राष्ट्रमंडल खेल (कॉमनवेल्थ गेम्स)-2018 में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी. भारतीय ओलिंपिक संघ ने इस बात की घोषणा 24 मार्च को की. यह खेल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलेगा. ऑस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ गेम्स की पांचवीं बार मेज़बानी कर रहा है.

14 साल बाद किसी महिला एथलीट को ध्वजवाहक बनने का मौका दिया गया है. एथेंस ओलिंपिक 2004 में लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने भारत के लिए ध्वजवाहक की भूमिका निभाई थी.

कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार 69 देश हिस्सा ले रहे हैं. जहां 18 खेलों की स्पर्धा आयोजित होगी. कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 1930 में हुई. उस समय इसे ब्रिटिश एंपयार गेम्स नाम दिया गया था. इसका आयोजन 4 साल के अंतराल पर होता है.

स्‍पेन में कैटालोनिया की स्‍वतंत्रता जनमतसंग्रह मामले में झड़प

स्‍पेन के कैटालोनिया में 24 मार्च को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. स्‍पेन के सुप्रीम कोर्ट ने द्वारा 25 अलगाववादी नेताओं पर विद्रोही होने और देश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए इन पर मुकदमा चलने के आदेश के बाद यह झड़प हुई. सुप्रीम कोर्ट के जज पाब्‍लो लियारेना ने मैड्रिड में अक्‍टूबर 2017 के प्रतिबंधित स्‍वतंत्रता जनमतसंग्रह मामले में लंबित सुनवाई को लेकर अलगाववादी कैटलन नेताओं को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. कोर्ट के फैसले को कैटलन स्‍वतंत्रता आंदोलन के लिए सबसे गंभीर चुनौती माना जा रहा है.

पंकज आडवाणी ने एशियाई बिलियर्ड्स ख़िताब जीता

भारत के पंकज आडवाणी ने एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का ख़िताब फिर जीत लिया है. म्‍यांमा के यंगून में 24 मार्च को खेले गये फाइनल में आडवाणी ने भारत के ही बी भास्कर को 6-1 से पराजित किया. आडवाणी का यह 11वां एशियाई स्वर्ण पदक है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

जर्मनी के राष्‍ट्रपति की भारत यात्रा: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नई दिल्‍ली की सुंदर नर्सरी में जर्मनी के राष्‍ट्रपति फ्रैंक वाल्‍तर स्‍टाइनमॉयर से मुलाकात की. बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्‍न क्षेत्रों में आपसी संबंधों को और प्रगाढ करने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श किया. स्‍टाइनमॉयर 22 मार्च से भारत की पांच दिन की यात्रा पर हैं.

उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच उच्च स्तरीय वार्ता: उत्तर कोरिया अगले सप्ताह दक्षिण कोरिया के साथ उच्च स्तरीय वार्ता के लिए राजी हो गया है. बातचीत का मकसद दोनों की प्रस्तावित शिखर वार्ता की रूपरेखा तैयार करना है. दोनों देश बातचीत के लिए तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सीमा पर स्थित संघर्ष विराम गांव पनमुंजोम भेजेंगे.

अमरीका में कड़े बंदूक नियंत्रण कानून की मांग: अमरीका में कड़े बंदूक नियंत्रण कानून की मांग को लेकर होने वाली रैली में भाग लेने के लिए देश भर से लोग पहुंचे हैं. रैली का नेतृत्व पिछले महीने फ्लोरिडा स्कूल नरसंहार में जीवित बचे छात्र करेंगे.

ई-वे बिल लागू करने की अधिसूचना जारी: सरकार ने 1 अप्रैल से अंतरराज्यीय ई-वे बिल लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है. एक से दूसरे राज्य में 50000 रुपये से अधिक का सामान ले जाने के लिए इसकी जरूरत होगी. केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने जीएसटीआर-3 बी रिटर्न दायर करने की सीमा जून तक बढ़ाने की अधिसूचना भी जारी कर दी है.

DsGuruJi Homepage Click Here