राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की गई एलडीसी भर्ती परीक्षा का परिणाम इस महीने जारी हो सकता है। बोर्ड परिणाम जारी करने की तैयारी में जुटा है। यह परीक्षा चार चरणों में हुई थी। किसी में आसान प्रश्न पत्र तो किसी चरण में आया पेपर काफी कठिन था।
समानिकरण के बाद जारी होगा रिजल्ट
- जिस चरण में कठिन पेपर आया था, उनको राहत देते हुए बोर्ड ने प्रश्न पत्रों का समानीकरण करने का निर्णय लिया है। समानीकरण के बाद ही परिणाम जारी किया जाएगा। परीक्षा 11 हजार से अधिक पदों के लिए आयोजित की गई थी।
7 लाख ने दी थी परीक्षा
अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण इस भर्ती की परीक्षा चार चरणों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में करीब 12 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, इनमें से करीब 7 लाख ने परीक्षा दी थी। पेपर 12 अगस्त, 19 अगस्त, 9 सितंबर और 16 सितंबर को आयोजित हुए थे।
इसलिए बोर्ड बरत रहा है सावधानी
भर्ती परीक्षा के चार चरण होने के कारण भी बोर्ड परिणाम जारी करने में पूरी सावधानी बरत रहा है, ताकि बाद में कोई परेशानी खड़ी नहीं हो। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बीएल जाटावत ने बताया कि चार चरणों में परीक्षा होने के कारण प्रश्न पत्रों का समानीकरण करके परिणाम जारी किया जाएगा।
- इससे अगर कोई पेपर कठिन भी होगा तो अभ्यर्थियों को इसका नुकसान नहीं होगा। समानीकरण करने से सभी अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो सकेगा।