Computer Courses

कंप्यूटर फाइल कितने प्रकार की होती है?

कंप्यूटर फाइल कितने प्रकार की होती है?

आपने कंप्यूटर में सामान्यतः डॉक्यूमेंट, mp3, ऑडियो, विडियो, एक्सेल शीट, फोटो, नोटपैड इत्यादि प्रकार की फाइल देखी होंगी|

कंप्यूटर में अनगिनत प्रकार के फाइल फॉर्मेट हो सकते है और यह निश्चित कर पाना आसान नहीं है कि कंप्यूटर में कितने प्रकार की फाइल होती है|

कई बार हमें अपने कंप्यूटर पर फाइलों के साथ उनका फ़ॉर्मेट नजर नहीं आता, क्यों कि विंडोज़ एक्सप्लोरर की सेटिंग में फ़ॉर्मेट छुपाने  का विकल्प चुना हुआ होता है|

कैसे फाइल फ़ॉर्मेट दिखाने के विकल्प को सक्रिय करें?

  1. कंप्यूटर पर विंडोज़ एक्सप्लोरर में टॉप रिबन मेनू पर View टैब में जाएँ
  2. “File name extensions”  के चेक बॉक्स को चुन लें

  3. इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर की सभी फाइलों के साथ उनके फ़ॉर्मेट (एक्सटेंशन) नजर आने लगेगा|

आप कंप्यूटर पर पाए जाने वाले अत्यधिक फाइल फॉर्मेट की सूची निम्न वेब पृष्ठ पर देख सकते है:

http://www.ace.net.nz/tech/TechFileFormat.html

DsGuruJi HomepageClick Here