GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

हिंदी व्याकरण: सामान्य हिंदी साहित्य Questions

हिंदी व्याकरण: आधुनिक हिंदी व्याकरण का उद्देश्य पर बुनियादी जानकारी प्रदान करना है हिंदी स्वर विज्ञान, आकृति विज्ञान और वाक्य रचना के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ अपनी अनूठी विशेषताओं या विशेषताओं के साथ। हिंदी व्याकरण: सामान्य हिंदी साहित्य Questions

Q. 1 – निम्‍नलिखित में से अयोगवाह है।

(a) विसर्ग
(b) महाप्राण
(c) संयुक्‍त व्‍यंजन
(d) अल्‍पप्राण

Ans.विसर्ग ।

Q. 2 – किस क्रमांक में ‘’ ई ‘’ स्‍वर का सही उच्‍चारण स्‍थान है।

(a) कण्‍ठ
(b) तालु
(c) ओष्‍ठ
(d) मूर्धा

Ans.तालु ।

Q. 3 – व्‍यंजन वर्गीकरण की दृष्टि से ‘ ल ‘ व्‍यंजन किस वर्ण भेद में रखा जायेगा ।

(a) मूर्धन्‍य
(b) वत्‍स्‍र्य
(c) कंठ्य
(d) दंत्‍य

Ans.वत्‍स्‍र्य ।

Q. 4 – ‘क्ष’ वर्ण किसके योग से बना है।

(a) क् + ष
(b) क् + च
(c) क् + छ
(d) क् + श

Ans.क् + ष ।

Q. 5 – नि‍म्‍नलिखित में से कौन सा वर्ण उच्‍चारण की दृष्टि से दंत्‍य नहीं है।

(a) त
(b) न
(c) द
(d) ट

Ans.ट ।

Q. 6 – हिंदी शब्‍द कोश में ‘क्ष’ का क्रम किस वर्ण के बाद आता है।

(a) क
(b) छ
(c) त्र
(d) ज्ञ

Ans.क ।

Q. 7 – यदि नीचे का होठ पूरी तरह काट दिया जाए तो किस ध्‍वनि के उच्‍चारण में कठिनाई होगी ।

(a) ल
(b) ब
(c) ध
(d) ख

Ans.ब ।

Q. 8 – किस क्रमांक में अघोष व्‍यंजन है।

(a) य, र
(b) व, ह
(c) ड, ण
(d) श, स

Ans.श, स ।

Q. 9 – किस व्‍यंजन के उच्‍चारण में जिव्‍हा तालु से नही टकराती है।

(a) च
(b) य
(c) घ
(d) श

Ans.घ ।

Q. 10 – किस क्रमांक में अंतस्‍थ व्‍यंजन है।

(a) ग, घ
(b) द, ध
(c) ड, ढ
(d) य, व

Ans.य, व ।

Q. 11 – ‘न’ व्‍यंजन का उच्‍चारण स्‍थान है।

(a) मूर्धा और नासिका
(b) वत्‍स्‍र्य और नासिका
(c) ओष्‍ठ और नासिका
(d) कंठ और नासिका

Ans.वत्‍स्‍र्य और नासिका ।

Q. 12 – वर्णमाला में कुल वर्ण है।

(a) 33
(b) 42
(c) 52
(d) 35

Ans.52 ।

Q. 13 – इनमें से कौन वृत्‍तमुखी स्‍वर है।

(a) आ
(b) ऊ
(c) ओ
(d) औ

Ans.आ ।

Q. 14 – किस क्रम में पश्‍च स्‍वर है।

(a) ई
(b) उ
(c) ए
(d) ऐ

Ans.उ ।

Q. 15 – ‘ क्ष , त्र , ज्ञ ‘ है।

(a) मूल स्‍वर
(b) अनुस्‍वार
(c) संयुक्‍त स्‍वर
(d) संयुक्‍त व्‍यंजन

Ans.संयुक्‍त व्‍यंजन ।

Q. 16 – किस क्रम में स्‍पर्श – संघर्षी व्‍यंजन है।

(a) छ
(b) क
(c) ख
(d) ड

Ans.छ ।

Q. 17 – किस क्रम में पार्श्विक व्‍यंजन है।

(a) ट
(b) ठ
(c) ल
(d) च

Ans.ल ।

Q. 18 – किस क्रम में तालव्‍य व्‍यंजन नहीं है।

(a) च
(b) घ
(c) श
(d) य

Ans.घ ।

Q. 19 – जिन स्‍वरों के उच्‍चारण में मुँह सबसे कम खुलता है। उसे कहते है।

(a) संवृत स्‍वर
(b) विवृत स्‍वर
(c) पश्‍च स्‍वर
(d) अग्र स्‍वर

Ans.संवृत स्‍वर ।

Q. 20 – ‘ न ‘ व्‍यंजन का उच्‍चारण स्‍थान है।

(a) मूर्धा और नासिका
(b) वर्त्‍स और नासिका
(c) ओष्‍ठा और नासिका
(d) कंठ और नासिका

Ans.वर्त्‍स और नासिका ।

Q. 21 – ‘पुरोधा’ शब्‍द में संधि है।

(a) गुण
(b) व्‍यंजन
(c) यण
(d) विसर्ग

Ans.विसर्ग

Q. 22 – इनमें से कौन सा शब्‍द स‍ंधि का उदाहरण नही है।

(a) संसार
(b) अत्‍यंत
(c) सदाचार
(d) सामाजिक

Ans.सामाजिक

Q. 23 – किस समूह में यण संधि रहित शब्‍द है।

(a) अन्वित, सख्‍युचित, न्‍यून
(b) पित्रनुमति, य‍द्यपि, षडानन
(c) मात्रानंद, नद्यपर्णण, देव्‍यागम
(d) देव्‍यैश्‍वर्य, प्रत्‍युपकार, नद्युर्मि

Ans.पित्रनुमति, यद्यपि, षडानन

Q. 24 – निम्‍नलिखित में से कौन से शब्‍द में विसर्ग संधि नही है।

(a) अत्‍यधिक
(b) मनोनुकूल
(c) उत्‍तम
(d) तन्‍मय

Ans.मनोनुकूल

Q. 25 – निम्‍नलिखित में से कौन सा शब्‍द व्‍यंजन संधि का है।

(a) स्‍वागत
(b) उच्‍छ्वास
(c) सरोवर
(d) सरोज

Ans.उच्‍छवास

Q. 26 – निम्‍नांकित में से सही संधियुक्‍त शब्‍द कौन सा है।

(a) गति + अवरोध = गत्‍यावरोध
(b) अभि + ईप्‍सा = अभिप्‍सा
(c) गुरू + उपदेश = गुरोपदेश
(d) लघु + उत्‍तर = लघूत्‍तर

Ans.लघूत्‍तर

Q. 27 – इनमें से सही संधि विच्‍छेद का उदाहरण है।

(a) तथैव = तथा + ऐव
(b) स्‍वच्छ = स्‍व + च्‍छ
(c) महर्षि = महा + ऋषि
(d) अन्‍वेषण = अनु + ऐषण

Ans.महर्षि = महा + ऋषि

Q. 28 – उपर्युक्‍त शब्‍द का सही संधि विच्‍छेद होगा –

(a) उपरि + युक्‍त
(b) उपर + उक्‍त
(c) ऊपर + युक्‍त
(d) उपरि + युक्‍त

Ans.उपरि + युक्‍त

Q. 29 – इनमें से किस शब्‍द में गलत संधि विच्‍छेद हुआ है।

(a) संसद = सम् + सद्
(b) षडानन = षड + आनन
(c) विच्‍छेद = वि + छेद
(d) दिग्‍दर्शन = दिक् + दर्शन

Ans.षडानन = षड + आनन

Q. 30 – किस समूह में सभी शब्‍द संधियुक्‍त है।

(a) नीमड़ी, दुर्जन, निश्‍चल
(b) साकार, सरोज, मयूर
(c) देवेन्‍द्र, निशीथ, संकुल
(d) मनोज, नरेश, देवर्षि

Ans.मनोज, नरेश, देवर्षि

DsGuruJi Homepage Click Here