Q. 91 – इनमें से कौन सा शब्द कारक परसर्ग के साथ प्रयुक्त होने पर ही बहुवचन में रूप बदलता है।
(a) बालक
(b) पुस्तक
(c) दीवार
(d) दाल
Ans.बालक ।
Q. 92 – अपादान कारक के लिए सही क्रमांक है।
(a) बहू सास से ले जाती है।
(b) बहू सास से सामान ले जाती है।
(c) सास बहू से काम कराती है।
(d) सास बहू से बात करती है।
Ans.बहू सास से ले जाती है।
Q. 93 – राजा सेवक को कंबल देता है, वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए कारक का सही क्रमांक है।
(a) कर्म कारक
(b) संबंध कारक
(c) संप्रदान कारक
(d) कर्ता कारक
Ans.संप्रदान कारक ।
Q. 94 – ‘झगड़ा मेरे और उसके मध्य में था’ में कौन सा कारक है।
(a) संबंध कारक
(b) कर्म कारक
(c) अधिकरण कारक
(d) संप्रदान कारक
Ans.अधिकरण कारक ।
Q. 95 – ‘गरीबो के निमित्त धन इकट्ठा करो’ में कौन सा कारक है।
(a) करण कारक
(b) अपादान कारक
(c) सम्प्रदान कारक
(d) कर्ता कारक
Ans.सम्प्रदान कारक ।
Q. 96 – ‘माँ बच्चे को दूध पिला रही है।‘ में कौन सा कारक है।
(a) करण कारक
(b) अपादान कारक
(c) कर्म कारक
(d) कर्ता कारक
Ans.कर्म कारक ।
Q. 97 – किस क्रम में संप्रदान कारक है।
(a) हमने चिडियाघर में पक्षी देखे ।
(b) गरीब के निमित वस्त्र दान करो ।
(c) साँप को लाठी से मारो ।
(d) कलम मेज पर है।
Ans.गरीब के निमित वस्त्र दान करो ।
Q. 98 – ‘वीरों ने देश के हेतु बलिदान दे दिया’ में कौन सा कारक है।
(a) कर्ता कारक
(b) करण कारक
(c) संप्रदान कारक
(d) अपादान कारक
Ans.संप्रदान कारक ।
Q. 99 – ‘जिस वस्तु पर क्रिया के व्यापार का फल पड़ता है, उसे सूचित करने वाला संज्ञा रूप’ को कौन सा कारक कहा जाता है।
(a) कर्ता कारक
(b) कर्म कारक
(c) अपादान कारक
(d) संप्रदान कारक
Ans.कर्म कारक ।
Q. 110 – देवेन्द्र मैदान में खेल रहा है। पंक्ति में कौन सा कारक है।
(a) कर्म कारक
(b) संबंध कारक
(c) अपादान कारक
(d) अधिकरण कारक
Ans.अधिकरण कारक ।
Q. 111 – भाषा शब्द की उत्पत्ति संस्कृत की किस धातु से हुई है।
(a) भास्
(b) भाश्
(c) भाष्
(d) भाषा
Ans.भाष् ।
Q. 112 – देवनागरी लिपि का संबंध किस भाषा से है।
(a) पंजाबी
(b) बांग्ला
(c) उर्दू
(d) हिन्दी
Ans.हिन्दी ।
Q. 113 – अधिकतर भारतीय भाषाओं का विकास किस लिपि से हुआ है।
(a) शारदा लिपि
(b) खरोष्ठी लिपि
(c) कुटिल लिपि
(d) ब्राम्ही लिपि
Ans.ब्राम्ही लिपि ।
Q. 114 – हिन्दी की मूल उत्पत्ति किससे हुई है।
(a) लौकिक संस्कृत
(b) वैदिक संस्कृत
(c) मागधी
(d) पालि
Ans.वैदिक संस्कृत ।
Q. 115 – हिन्दी शब्द किसका दिया हुआ है।
(a) आर्यो का
(b) यूनानियों का
(c) ईरानियों का
(d) तुर्कों का
Ans.ईरानियों का ।
Q. 116 – सूरदास का काव्य किस भाषा में है।
(a) ब्रजभाषा
(b) मैथिली
(c) अवधी
(d) बुंदेली
Ans.ब्रजभाषा ।
Q. 117 – रिपोर्ताज किस भाषा का शब्द है।
(a) अरबी
(b) फरसी
(c) फ्रांसीसी
(d) अंग्रेजी
Ans.फ्रांसीसी ।
Q. 118 – संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि ‘’ संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी ।
(a) 343
(b) 344
(c) 345
(d) 346
Ans.343 ।
Q. 119 – हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग की स्थापना कब हुई ।
(a) 1910
(b) 1915
(c) 1920
(d) 1925
Ans.1910 ।
Q. 120 – हिन्दी के अतिरिक्त इनमें से कौन सी भाषा देवनागरी में लिखी जाती है।
(a) पंजाबी
(b) उर्दू
(c) मराठी
(d) बंगाली