Q. 31 – किस शब्द में सही संधि नियम का पालन नही हुआ है।
(a) नीरव
(b) तदैव
(c) प्रतीप
(d) सञ्जीव
Ans.प्रतीप
Q. 32 – संधि का सही प्रयोग किस शब्द में हुआ है।
(a) नीरोग
(b) निनाद
(c) विनोद
(d) निचोड़
Ans.नीरोग
Q. 33 – किस शब्द में संधि नही है।
(a) अतएव
(b) सज्जन
(c) जलौक
(d) काजल
Ans.काजल
Q. 34 – किस क्रमांक में सही संधि का उदाहरण नही है।
(a) मृद + मय = मृण्मय
(b) प्र + ऊढ़ = प्रौढ़
(c) अप् + जात = अब्जात
(d) मन: + प्रसाद = मनोप्रसाद
Ans.मन: + प्रसाद = मनोप्रसाद
Q. 35 – अभ्यार्थी का संधि विच्छेद होगा।
(a) अभि + अर्थी
(b) अभ्य + अर्थी
(c) अथ + यर्थी
(d) अभ्या + अर्थी
Ans.अभि + अर्थी
Q. 36 – किस क्रमांक संरचना में शब्दगत संरचना में संधि नियम का अपवाद है।
(a) प्रबोधिनी
(b) नीरोग
(c) अक्षौहिणी
(d) अपरान्ह
Ans.अक्षौहिणी
Q. 37 – घुड़दौड़ का सही संधि विच्छेद है।
(a) घुड़ + दौड़
(b) घोड़ + दौड़
(c) घोड़ा + दौड़
(d) इनमें से कोई नही
Ans.घोड़ा + दौड़
Q. 38 – ‘पावक’ में कौन सी संधि है।
(a) यण् संधि
(b) अयादि संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) व्यंजन संधि
Ans.अयादि संधि
Q. 39 – ‘विपज्जाल’ में कौन सही संधि है।
(a) व्यंजन संधि
(b) वृद्धि संधि
(c) दीर्घ संधि
(d) गुण संधि
Ans.व्यंजन संधि
Q. 40 – ‘प्रत्युपकार’ में कौन सी संधि है।
(a) व्यंजन संधि
(b) विसर्ग संधि
(c) गुण संधि
(d) यण् संधि
Ans.यण संधि
Q. 41 – ‘नयन’ में कौन सी संधि है।
(a) अयादि
(b) गुण
(c) वृद्धि
(d) यण्
Ans.अयादि
Q. 42 – ‘धनुष्टकार’ में कौन सी संधि है।
(a) विसर्ग
(b) व्यंजन
(c) दीर्घ
(d) यण
Ans.विसर्ग
Q. 43 – ‘परस्पर’ में कौन सी संधि है।
(a) वृद्धि
(b) व्यंजन
(c) अयादि
(d) विसर्ग
Ans.विसर्ग
Q. 44 – ‘दिग्दर्शक’ में कौन सी संधि है।
(a) विसर्ग
(b) वृद्धि
(c) अयादि
(d) व्यंजन
Ans.व्यंजन
Q. 45 – यद्यपि में कौन सी संधि है।
(a) यण्
(b) व्यंजन
(c) विसर्ग
(d) दीर्घ
Ans.यण्
Q. 46 – ‘गिरीश’ में कौन सी संधि है।
(a) गुण
(b) दीर्घ
(c) वृद्धि
(d) यण्
Ans.दीर्घ
Q. 47 – ‘भानूदय’ में कौन सी संधि है।
(a) गुण
(b) अयादि
(c) यण्
(d) दीर्घ
Ans.दीर्घ
Q. 48 – ‘बहिरंग’ में कौन सी संधि है।
(a) व्यंजन
(b) दीर्घ
(c) विसर्ग
(d) गुण
Ans.विसर्ग
Q. 49 – ‘अनुष्ठान’ का संधि विच्छेद होगा।
(a) अनु + ठान
(b) अनु + स्थान
(c) अनु + ठान
(d) अनु: + ठान
Ans.अनु + स्थान
Q. 50 – किस क्रम में गुण संधि नही है।
(a) हितेच्छा
(b) प्रेषिति
(c) मानवेतर
(d) भूर्ध्व
Ans.भूर्ध्व
Q. 51 – पुरोधा शब्द में सन्धि है।
(a) गुण
(b) व्यंजन
(c) यण
(d) विसर्ग
Ans.विसर्ग ।
Q. 52 – इनमें से कौन सा शब्द सन्धि का उदहारण नही है।
(a) संसार
(b) अत्यंत
(c) सदाचार
(d) सामाजिक
Ans.सामाजिक ।
Q. 53 – निम्नलिखित में से कौन से शब्द में विसर्ग सन्धि है।
(a) अत्यधिक
(b) मनोनुकूल
(c) उत्तम
(d) तन्मय
Ans.मनोनुकूल ।
Q. 54 – अहोरात्र शब्द का सन्धि विच्छेद है।
(a) अहा + रात्र
(b) अहो + रात्र
(c) अहन् + रात्रि
(d) अहा + रात्रि
Ans.अहन् + रात्रि ।
Q. 55 – निम्नलिखित में से किस शब्द में सही संधि हुई है।
(a) स्वा + छंद = स्वछंद
(b) माह + ऋषि = महर्षि
(c) गति + अवरोध = गत्यावरोध
(d) मत + ऐक्य = मतैक्य
Ans.मत + ऐक्य = मतैक्य ।
Q. 56 – निम्नलिखित में से कौन सा शब्द व्यंजन संधि का है।
(a) स्वागत
(b) उच्छ्वास
(c) सरोवर
(d) सरोज
Ans.उच्छ्वास ।
Q. 57 – इनमें से सही संधि विच्छेद का उदहारण है।
(a) तथैव = तथा + ऐव
(b) स्वच्द = स्व + च्छ
(c) महर्षि = महा + ऋषि
(d) अन्वेषण = अनु + ऐषण
Ans.महर्षि = महा + ऋषि ।
Q. 58 – पावन में कौन सी संधि है।
(a) यण् संधि
(b) अयाधि संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) व्यंजन संधि
Ans.अयाधि संधि ।
Q. 59 – विपज्जाल में कौन सी संधि है।
(a) व्यंजन संधि
(b) वृद्धि संधि
(c) दीर्घ संधि
(d) गुण संधि
Ans.व्यंजन संधि ।
Q. 60 – प्रत्युपकार में कौन सी संधि है।
(a) व्यंजन संधि
(b) विसर्ग संधि
(c) गुण संधि
(d) यण् संधि