Current Affairs Hindi

हिंदी करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण जानकारी : 17 मार्च 2018

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए वार्षिक कृषि उन्नति मेला आज से नई दिल्ली में

तीन दिन का वार्षिक कृषि उन्‍नति मेला आज से नई दिल्‍ली में शुरू हो रहा है। इस बार का मेला 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर केन्द्रित होगा। मेले का उद्देश्‍य किसानों को कृषि क्षेत्र में विकसित नवीनतम तकनीक के बारे में जागरूक करना है।

तीन दिन के इस मेले में लाखों किसान और कृषि वैज्ञानिक भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल मेले में किसानों को सम्‍बोधित करेंगे। श्री मोदी जैविक खेती पोर्टल का उद्घाटन करेंगे और पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय कृषि विज्ञान पुरस्‍कार और सर्वोत्‍तम प्रदर्शन करने वाले राज्‍यों को कृषिकर्मण पुरस्‍कार प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री 25 कृषि विज्ञान केन्‍द्रों की आधारशिला भी रखेंगे।

हरियाणा विधानसभा में बारह वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के मामले में मृत्युदंड संबंधी विधेयक पारित।

हरियाणा विधानसभा ने 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्‍कर्म या सामूहिक दुष्‍कर्म के लिए मृत्‍युदंड या 14 वर्ष के कठोर कारावास के प्रावधान संबंधी विधेयक पारित कर दिया है।

हरियाणा में बढ़ रही दुष्‍कर्म और सामूहिक दुष्‍कर्म की घिनौनी घटनाओं के बीच ऐसे अपराधियों को कठोर दण्‍ड देने के लिए कानून में बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही थी।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इम्‍फाल में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज इम्‍फाल के मणिपुर विश्‍वविद्यालय में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने वैज्ञानिकों से शोध कार्यों को देश के विकास के लिए उपयोगी बनाने का आग्रह किया।

मणिपुर विश्‍वविद्यालय पहली बार विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कर रहा है। इसका विषय है:- विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्‍यम से वंचितों तक पहुंचना। प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रीय खेल विश्‍वविद्यालय की आधारशिला भी रखी। उन्‍होंने मैरीकॉम क्षेत्रीय बॉक्सिंग फाउडेंशन का उदघाटन किया और कई अन्‍य विकास परियोजनाओं की भी शुरूआत की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्‍य के विकास के लिए लगभग साढ़े सात सौ करोड़ रूपये की योजनाएं शुरू की गई हैं। इन योजनाओं से युवाओं का रोजगार पाने और महिलाओं को सशक्‍त बनाने तथा आपसी संपर्क व्‍यवस्‍था बढ़ाने का सपना पूरा हो सकेगा।

श्री नरेन्‍द्र मोदी ने राज्‍य की खेल भावना की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि मणिपुर की महिला शक्‍ति देश के लिए हमेशा प्रेरक रही है।

श्रीलंका को हराकर त्रिकोणीय सीरीज़ के फ़ाइनल में पहुंची बांग्लादेश

शुक्रवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले गए मुक़ाबले को बांग्लादेश की टीम ने एक गेंद शेष रहते दो विकेट से अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 160 रन की ज़रूरत थी जिसे टीम ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि ये मुक़ाबला विवादों से भरा रहा जहां मैदान के अंदर श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ियोंक के बीच अच्छी ख़ासी झड़प देखने को मिली।

इंग्लैंड ओपन के सेमीफ़ाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु

पीवी सिंधू ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. शुक्रवार को खेले गये क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को तीन गेम तक चले मुकाबले में हरा दिया.

भारतीय फुटबॉल टीम फीफा रैंकिंग में 99वें स्थान पर

भारतीय फुटबाल टीम हाल के अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर फीफा द्वारा जारी ताजा विश्व रैंकिंग में 99वें स्थान पर पहुंच गयी। यह पिछले एक वर्ष में दूसरा अवसर है जबकि भारत शीर्ष 100 में जगह बनाने में सफल रहा। भारत तीन पायदान आगे बढ़ा है, जिससे वह वर्ष 2018 में पहली बार शीर्ष 100 में पहुंचा। भारत के कुल 339 अंक हैं।

Current Affairs In One Minute

  • भारत, विश्व आर्थिक मंच के एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स में 114 देशों की सूची में 78वें स्थान पर है। स्वीडन इस सूची में शीर्ष स्थान पर है।
  • अर्थशास्त्री इंटेलिजेंस यूनिट के 2018 कॉस्ट ऑफ़ लिविंग इंडेक्स में बेंगलुरु को दुनिया का 5वां सबसे सस्ता शहर नामित किया गया है।
  • यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन नेटवर्क की 2018 वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के अनुसार, भारत 156 देशों की सूची में 133 वें स्थान पर है। फिनलैंड इस सूची में सबसे ऊपर है।
  • फिच रेटिंग एजेंसी के अनुसार, भारत की विकास दर अगले वित्त वर्ष में 7.3 प्रतिशत और 2019-20 में 7.5 प्रतिशत रहेगी।
  • फीफा द्वारा जारी नवीनतम विश्व रैंकिंग में भारतीय फुटबाल टीम 99वें स्थान पर पहुँच गयी है।
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और ईरान के बीच स्वास्थ्य और पारंपरिक औषधि प्रणालियों के क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति पत्र को मंजूरी दी।
  • आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने यूरिया सब्सिडी योजना को 2017 से 2020 तक जारी रखने के लिए मंजूरी दे दी है।
  • वीमेन ऑफ़ इंडिया आर्गेनिक फेस्टिवल के चौथे संस्करण का आयोजन मुंबई के विश्व व्यापार केंद्र में 16 से 20 मार्च, 2018 को किया जाएगा।
  • कर्नाटक बैंक ने बेंगलुरु में अपनी पहली पूर्ण रूप से महिला संचालित शाखा खोली।
DsGuruJi Homepage Click Here