Blog

Hindi Current Affairs: 7 April 2020 सामयिकी

Table of Contents

Q1. हाल ही में नौसेना की किस कमान ने कोरोना से निपटने के लिए बैटलफील्ड नर्सिंग असिस्टेंट प्रशिक्षण केप्सूल तैयार किया है?

A पूर्वी कमान
B पश्चिमी कमान
C दक्षिणी कमान
D अंडमान एवं निकोबार कमान

C दक्षिणी कमान

Q2. हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किसकी अध्यक्षता में समिति का गठन किया है?

A प्रो. नागेश्वर राव
B प्रो. कमल किशोर
C प्रो. आनंद कुमार
D प्रो. अनिल मलिक

A प्रो. नागेश्वर राव

Q3. हाल ही में आयुष्मान भारत योजना के तहत कोविड-19 की जांच व इलाज को शामिल किया गया है इस योजना की शुरुआत हुई थी-

A 23 सितंबर 2016 को
B 23 सितंबर 2017 को
C 23 सितंबर 2018 को
D 23 सितंबर 2019 को

C 23 सितंबर 2018 को

Q4. हाल ही में टोस्टर के आकार का वेंटिलेटर सुर्खियों में है, इसे विकसित किया है-

A दीपक अग्रवाल ने
B दिवांकर वैश ने
C 1 व 2 दोनों
D न 1 व न ही 2

C 1 व 2 दोनों

Q5. हाल ही में हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन के निर्यात पर सरकार ने सख्त पाबंदी लगा दी है, यह मुख्यतः किस इलाज के लिए उपयोग की जाती है –

A टाइफाइड
B टीबी
C मलेरिया
D कुष्ठ

C मलेरिया

Q6. हाल ही में केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में निजी क्षेत्र, एनजीओ और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ समन्वय पर कोविड-19 की जवाबी गतिविधियों के लिए एक समिति का गठन किया है-

A अमिताभ कांत
B कमल किशोर
C पी. हरीश
D गोपाल बागले

A अमिताभ कांत

Q7. हाल ही में महावीर जयंती मनाई जा रही है, भगवान महावीर का जन्म हुआ था-

A कुंडलपुर
B पावापुरी
C सारनाथ
D पाटलिपुत्र

A कुंडलपुर

Q8. हाल ही में महमूद जिब्रिल का निधन हुआ है, ये किस देश में पूर्व प्रधानमंत्री थे?

A मिस्त्र
B लीबिया
C लेबनान
D केन्या

B लीबिया

Q9. हाल ही में किस राज्य के खिलाड़ियों ने कोविड-19 से प्रभावित जरूरतमंदों के लिए ‘गेमचेंजर’ नाम से कोष शुरू किया है?

A राजस्थान
B महाराष्ट्र
C उत्तर प्रदेश
D मध्य प्रदेश

B महाराष्ट्र

Q10. हाल ही में कोबे ब्रायंट को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है, जिनका हाल ही में निधन हुआ था, ये संबंधित हैं-

A क्रिकेट से
B बेसबॉल से
C रग्बी से
D बास्केट बॉल से

D बास्केट बॉल से
DsGuruJi Homepage Click Here