Q1. हाल ही में किस देश की राष्ट्रीय पशु चिकित्सा सेवा प्रयोगशाला ने मादा टाइगर की कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की है?
(A)इटली
(B)फ्रांस
(C)स्पेन
(D)अमेरिका
Ans: (D)अमेरिका
Q2. हाल ही में एनएचएआई ने 2019-20 के दौरान एक वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया है, यह है-
(A)3979 किमी.
(B)3380 किमी.
(C)2500 किमी.
(D)2790 किमी.
Ans: (A)3979 किमी.
Q3. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है, यह दिवस मनाया जाता है-
(A)04 अप्रैल को
(B)05 अप्रैल को
(C)06 अप्रैल को
(D)07 अप्रैल को
Ans: (D)07 अप्रैल को
Q4. हाल ही में कोविड-19 से बचाव हेतु किस राज्य ने मुंह पर दो लेयर का मास्क या कपड़ा लगाना अनिवार्य कर दिया है?
(A)महाराष्ट्र
(B)केरल
(C)ओडिशा
(D)आंध्र प्रदेश
Ans: (C)ओडिशा
Q5. हाल ही में यूसेंस (USENSE) के द्वारा किस नाम से कोरोनावायरस टेस्ट डिवाइस विकसित की जा रही है?
(A)nCoVSENSEs (TM)
(B)BreathSENSEs
(C)nCoVInnovations
(D)TgG and IgM antibodies
Ans: (A)nCoVSENSEs (TM)
Q6. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा संसद सदस्यों के वेतन भत्ते में अध्यादेश के माध्यम से कितने प्रतिशत कटौती की गई है?
(A)20%
(B)30%
(C)40%
(D)50%
Ans: (B)30%
Q7. हाल ही में किस देश ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सैतामा, चिबा और औसाका जैसे प्रांतों में आपातकाल लगाने की घोषणा की है?
(A)दक्षिण कोरिया
(B)वियतनाम
(C)जापान
(D)फिलीपींस
Ans: (C)जापान
Q8. मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला शब-ए-बारात ईस्लामी कैलेंडर के किस महीने में मनाया जाता है?
(A)शाबान
(B)मुहर्रम
(C)रमजान
(D)रज्जब
Ans: (A)शाबान
Q9. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन फेडरेशन ने किस देश के खिलाड़ियों पर 2021 ओलंपिक में भाग लेने से रोक लगा दी है?
(A)मलेशिया
(B)चीन
(C)इटली
(D)भारत
Ans: (A)मलेशिया
Q10. हाल ही में घर में स्वस्थ बने रहने के लिए किस संस्था द्वारा #BeActive अभियान चलाया जा रहा है?
(A)IC(C)
(B)FIF(A)
(C)IWF
(D)BWF