GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

Haryana GK Questions: HSSC CET | Haryana CET GK

Q.26. निम्नलिखित आभूषणों में कौन चाँदी से निर्मित है?

(a) न्योरी
(b) पगपान
(c) छैल कड़े
(d) ये सभी
Ans: (d)

Q.27. गजरा किस अंग में पहना जाने वाला आभूषण है?

(a) गले
(b) कान
(c) पैर
(d) कलाई
Ans: (d)

Q.28. कडुल्ला आभूषण महिलाएँ किस अंग में पहनती हैं?

(a) अँगुली में
(b) गले में
(c) बाजू में
(d) पैर में
Ans: (c)

Q.29. निम्न में कौन-सा आभूषण सोने एवं चाँदी से बना होता है?

(a) पुणच
(b) गोखरू
(c) पंâूदा
(d) चूड़
Ans: (b)

Q.30. निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण हाथ का है?

(a) लंगर
(b) पछेल्ली
(c) पुणच
(d) ये सभी
Ans: (d)

Q.31. कौन-सा आभूषण पुरुषों द्वारा गले में पहना जाता है?

(a) चन्दनहार
(b) मोहनमाला
(c) गोफया
(d) गुलबन्द
Ans: (c)

Q.32. निम्नलिखित में से किस आभूषण को ‘रानी हार’ भी कहा जाता है?

(a) मोहनमाला
(b) काँठला
(c) चन्दनहार
(d) गुलबन्द
Ans: (c)

Q.33. निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण गले में धारण किया जाता है?

(a) मुक्तमाला
(b) पतरी
(c) टुस्सी
(d) ये सभी
Ans: (d)

Q.34. निम्न में से कौन-सा आभूषण बच्चों का है?

(a) कांठला
(b) झालरा
(c) पतरी
(d) हँसली
Ans: (d)

Q.35. बोरला आभूषण महिलाएँ किस अंग में पहनती हैं?

(a) कान
(b) नाक
(c) मस्तक
(d) गला
Ans: (c)

Q.36. निम्न में से सही कथन कौन-सा है?

(a) मांटिलया आभूषण ढोलक के आकार का एक ताबीज होता है
(b) ताँती किसी देवता/देवी के नाम पर कलाई में चाँदी के तार का धागा पहना जाता है
(c) हमेल सोने से बना हुआ आभूषण होता है
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)

Q.37. हरियाणा में पुरुषों का कान का आभूषण कौन-सा है?

(a) झुमका
(b) पुरली
(c) बाली
(d) मुरकी
Ans: (d)

Q.38. हरियाणा की महिलाएँ सोने से बने हुए गहने पुरली को कहाँ पहनती हैं?

(a) अँगुलियों में
(b) कान में
(c) नाक में
(d) गर्दन में
Ans: (c)

Q.39. निम्नलिखित में से कौन-सा कान का आभूषण है?

(a) गुड़दा
(b) ओगन्या
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) छाज
Ans: (c)

Q.40. भुजनी आभूषण हरियाणा की महिलाओं द्वारा उनके ……. में पहना जाता है।

(a) कान
(b) गर्दन
(c) नाक
(d) हाथ
Ans:(a)

Q.41. निम्न में से कौन-सा कमर का आभूषण नहीं है?

(a) कुड़क
(b) तगड़ी
(c) सटका
(d) चौथ
Ans:(a)

Q.42. निम्नलिखित आभूषणों में कौन-सा लौंग की तरह होता है?

(a) भँवरा
(b) कुड़क
(c) नकेसर
(d) रखड़ी
Ans:(a)

Q.43. सुमेलित कीजिए सूची I (आभूषण) सूची II (सम्बन्धित अंग)
A. पाली 1. बाजू में
B. टाडिया 2. अँगुली में
C. दामणी 3. पैर में
D. कण्ठी 4. गले में कूट A B C D

(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 1 2 4
(d) 4 3 2 1
Ans: (c)

Q.44. सुमेलित कीजिए सूची I सूची II
A. चूड़ 1. हाथ का आभूषण
B. सेरज 2. सिर का आभूषण
C. ताग्गा 3. माथे का आभूषण
D. कर्णफूल 4. कान का आभूषण कूट A B C D A B C D

(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 2 1 4
(d) 4 3 2 1
Ans:(a)

Q.45. निम्नलिखित में से कौन-सा आवागमन से सम्बन्धित लोक विश्वास नहीं है?

(a) घर से बाहर निकलते समय सुहागन स्त्री का दिखना
(b) जल से भरा घड़ा दिखना
(c) नवरात्र के दिन गरुड़ पक्षी का दिखना
(d) बाईं ओर तीतर का दिखना
Ans: (c)

Q.46. सुमेलित कीजिए सूची I (आभूषण) सूची II (सम्बन्धित अंग)
A. चौकी 1. गले में
B. मैमद 2. माथे पर
C. मोरूवर 3. कान में
D. कणकती 4. कमर में कूट A B C D A B C D

(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 1 2 3
Ans:(a)

Q.47. हरियाणा में किस दिशा की ओर मुख करके कोई कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है?

(a) पूरब दिशा
(b) पश्चिम दिशा
(c) दक्षिण दिशा
(d) उत्तर दिशा
Ans: (c)

Q.48. हरियाणा में घर से निकलते समय ………… दिखना शुभ नहीं माना जाता है।

(a) कुत्ता हड्‌डी लिए हुए
(b) संन्यासी
(c) सुनार
(d) ये सभी
Ans: (d)

Q.49. अमावस्या के दिन क्या करना शुभ नहीं माना जाता है?

(a) बैलों द्वारा जुताई
(b) घर में चक्की चलाना
(c) दूध बिलोना
(d) ये सभी
Ans: (d)

Q.50. हरियाणा में सामाजिक नियमों से सम्बन्धित लोक विश्वास है

(a) बुधवार के दिन बेटे की माँ बाल नहीं धोती
(b) मंगलवार को खुदाई करना अशुभ माना जाना
(c) शुक्रवार के दिन कार्य की शुरुआत करना अशुभ माना जाना
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)

DsGuruJi Homepage Click Here