GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

Haryana GK Questions: HSSC CET | Haryana CET GK

Q.26. किस त्योहार को कामदेव का जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है?

(a) मकर संक्रान्ति
(b) बसन्त पंचमी
(c) बैसाखी
(d) जेठुड़े
Ans: (b)

Q.27. किस दिन दीपदान एवं गंगा स्नान का विशेष महत्त्व माना जाता है?

(a) कार्तिक पूर्णिमा
(b) देवोठनी ग्यारस
(c) बसंत पंचमी
(d) बैशाखी
Ans:(a)

Q.28. मकर संक्रान्ति किस महीने में आती है? हरियाणा शिफ्ट अटेण्डेण्ट

(a) जनवरी
(b) दिसम्बर
(c) फरवरी
(d) मार्च
Ans:(a)

Q.29. हरियाणा में किस त्योहार के अवसर पर पतंगबाजी का प्रचलन मिलता है?

(a) दशहरा
(b) कार्तिक पूर्णिमा
(c) बसन्त पंचमी
(d) होली
Ans: (c)

Q.30. अम्बाला के दुराना नामक स्थान पर आयोजित होने वाला एक प्रमुख उत्सव है

(a) बसन्त पंचमी
(b) शिवरात्रि
(c) शिव चौदस उत्सव
(d) लोहड़ी
Ans: (c)

Q.31. ऋतु परिवर्तन व दान का पर्व किसे कहा जाता है?

(a) मकर संक्रान्ति
(b) होली
(c) दीपावली
(d) बैसाखी
Ans:(a)

Q.32. होली का त्योहार किस माह में मनाया जाता है?

(a) पौष
(b) माघ
(c) बैसाख
(d) फाल्गुन
Ans: (d)

Q.33. निम्न में से कौन-सा पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को आयोजित किया जाता है?

(a) होली
(b) मकर संक्रान्ति
(c) बैसाखी
(d) शिवरात्रि
Ans: (d)

Q.34. बैसाखी त्योहार ……….. के महीने में मनाया जाता है। हरियाणा वन विभाग

(a) जनवरी
(b) अक्टूबर
(c) सितम्बर
(d) अप्रैल
Ans: (d)

Q.35. निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार हरियाणा में नहीं मनाया जाता है?

(a) लोहड़ी
(b) होली
(c) ओणम
(d) बैसाखी
Ans: (c)

Q.36. गुरु अर्जुनदेव का शहीदी दिवस कब मनाया जाता है?

(a) चैत्र मास में
(b) वैशाख मास में
(c) ज्येष्ठ मास में
(d) फाल्गुन मास में
Ans: (c)

Q.37. निम्न में से कौन-सा त्योहार रबी फसलों के तैयार होने की खुशी में मनाया जाता है?

(a) बैसाखी
(b) लोहड़ी
(c) डोला मोहल्ला
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:(a)

Q.38. गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस मनाया जाता है

(a) आषाढ़
(b) भाद्रपद
(c) मार्गशीर्ष
(d) वैशाख
Ans: (c)

Q.39. गुरु पर्व का त्योहार सिखों के किस गुरु की जयन्ती के रूप में मनाया जाता है?

(a) गुरु गोविन्द सिंह
(b) गुरु नानक देव
(c) गुरु तेगबहादुर
(d) गुरु अर्जुनदेव
Ans: (b)

Q.40. हरियाणा का कौन-सा त्योहार सिख समुदाय द्वारा विशेष रूप से मनाया जाता है?

(a) शिव चौदस
(b) होला मोहल्ला
(c) लोहड़ी
(d) दुर्गा अष्टमी
Ans: (c)

Q.41. डोला मोहल्ला उत्सव किसकी स्मृति में मनाया जाता है?

(a) गुरु गोविन्द सिंह
(b) गुरु रामदास
(c) गुरु तेगबहादुर
(d) गुरु अर्जुनदेव
Ans: (c)

Q.42. छमाही ऑट्‌ठम साँझी व्रत किस माह में रखा जाता है?

(a) चैत्र और आश्विन
(b) बैसाख और आषाढ़
(c) चैत्र और माघ
(d) आश्विन और भादों
Ans:(a)

Q.43. हरियाणा में रामदास जयन्ती कहाँ अति उत्साह से मनाई जाती है?

(a) हिसार
(b) जीन्द
(c) करनाल
(d) दादरी (हिण्डोल)
Ans: (d)

Q.44. दुर्गा व्रत की शुरुआत किस माह से होती है?

(a) वैशाख
(b) ज्येष्ठ
(c) आषाढ़
(d) श्रावण
Ans: (d)

Q.45. ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कौन-सा त्योहार मनाया जाता है?

(a) निर्जला ग्यास
(b) दुर्गा व्रत
(c) अहोई माता
(d) ये सभी
Ans:(a)

Q.46. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार को हरियाणवी लोकभाषा में किस नाम से जाना जाता है?

(a) जाँटी
(b) खाँटी
(c) जोरा
(d) सकड़ी
Ans:(a)

Q.47. निम्न में से कौन-सा त्योहार गौ-पूजा से सम्बन्धित है?

(a) ओघद्वास
(b) दूबड़ी
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)

Q.48. बाणा निकालने का सम्बन्ध किस व्रत से है?

(a) दुर्गा व्रत
(b) अहोई माता
(c) निर्जला ग्यास
(d) गोपाष्टमी
Ans: (b)

Q.49. निम्न में से किस व्रत में पुत्रवती महिलाऍँ पुत्र के कल्याण हेतु व्रत रखती हैं?

(a) छमाही ऑट्‌ठम साँझी
(b) निर्जला ग्यास
(c) ओघद्वास-दूबड़ी
(d) अहोई माता
Ans: (d)

Q.50. पति के दीर्घायु होने का व्रत कौन-सा है?

(a) अहोई माता व्रत
(b) करवा चौथ व्रत
(c) संकट (सकट) चौथ व्रत
(d) वासरीय व्रत
Ans: (b)

DsGuruJi Homepage Click Here