GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

Haryana GK Questions: HSSC CET | Haryana CET GK

Q.26. केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ का सैटेलाइट शहर कौन-सा है?

(a) गुरुग्राम
(b) अम्बाला
(c) पंचकुला
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)

Q.177. झज्जर का प्राचीनकालीन नाम ………….. था

(a) छज्जूनगर
(b) नैनो सिटी
(c) वनप्रस्थ
(d) सोनप्रस्थ
Ans:(a)

Q.178. हरियाणा के झज्जर जिले का गठन किस वर्ष हुआ?

(a) 15 जुलाई‚ 1997
(b) 20 जून‚ 1998
(c) 5 सितम्बर‚ 1999
(d) 10 अक्टूबर‚ 2001
Ans:(a)

Q.179. हरियाणा के किस जिले को शहीदों का शहर भी कहा जाता है?

(a) पंचकुला
(b) झज्जर (c) पलवल
(d) मेवात
Ans: (b)

Q.180. भिण्डावास पक्षी अभ्यारण्य राज्य के किस जिले में स्थित है?

(a) कैथल
(b) महेन्द्रगढ़
(c) झज्जर
(d) करनाल
Ans: (c)

Q.181. हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा पशु मेला किस जिले में लगता है?

(a) झज्जर
(b) मेवात
(c) गुरुग्राम
(d) कुरुक्षेत्र
Ans:(a)

Q.182. बहादुरगढ़ (हरियाणा का द्वार के नाम से प्रसिद्ध) नगर किस जिले के अन्तर्गत आता है?

(a) झज्जर
(b) फरीदाबाद
(c) रोहतक
(d) सोनीपत
Ans:(a)

Q.183. हरियाणा का सबसे बड़ा बस स्टैण्ड किस जिले में स्थित है?

(a) झज्जर
(b) पानीपत
(c) सोनीपत
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:(a)

Q.184. झज्जर के किस कस्बे को धनाढ्‌य लोगों की नगरी कहा जाता है?

(a) बेरी कस्बा
(b) बहादुरगढ़
(c) रामगढ़
(d) शराफाबाद
Ans:(a)

Q.185. फतेहाबाद में निम्न में से कौन-सा पुरातात्विक स्थल अवस्थित है?

(a) कुनाल का टीला
(b) टोहाना का किला
(c) बनावली का टीला
(d) ये सभी
Ans: (d)

Q.186. फतेहाबाद जिले की स्थापना कब की गई थी?

(a) 14 मार्च‚ 1996
(b) 15 जुलाई‚ 1997
(c) 31 अगस्त‚ 1999
(d) 4 दिसम्बर‚ 2000
Ans: (b)

Q.187. फतेहाबाद का पर्यटन स्थल है

(a) मीरशाह मजार
(b) लाट की मस्जिद
(c) फतेहाबाद का किला
(d) ये सभी
Ans: (d)

Q.188. फतेहाबाद जिले की मिट्‌टी किस प्रकार की है?

(a) लाल
(b) दोमट
(c) काली
(d) जलोढ़
Ans: (b)

Q.189. फतेहाबाद में किस वर्ष प्रथम कॉटन मिल की स्थापना की गई थी?

(a) वर्ष 1963 में
(b) वर्ष 1965 में
(c) वर्ष 1972 में
(d) वर्ष 1985 में
Ans:(a)

Q.190. फतेहाबाद में मुसलमानों द्वारा बनाई जाने वाली वस्तु कौन-सी थी?

(a) चमड़े के कुप्पे
(b) मश्क
(c) तराजू के पलड़े
(d) ये सभी
Ans: (d)

Q.191. फतेहाबाद के ऐतिहासिक नगर टोहाना को कहा जाता है

(a) ताम्र नगरी
(b) पीतल नगरी
(c) महलों का नगर
(d) नदियों का नगर
Ans: (d)

Q.192. गोरखपुर नाभिकीय विद्युत संयन्त्र किस जिले में अवस्थित है? हरियाणा पुलिस

(a) भिवानी
(b) कैथल
(c) फतेहाबाद
(d) झज्जर
Ans: (c)

Q.193. मेवात जिले का मुख्यालय कहाँ है? हरियाणा चालक

(a) नागीना
(b) पुन्हाना
(c) फिरोजपुर-झिरका
(d) नूँह
Ans: (d)

Q.194. हरियाणा के नूँह जिले की स्थापना की गई थी हरियाणा अकाउण्टेण्ट

(a) 15 अगस्त‚ 2008
(b) 4 अप्रैल‚ 2005
(c) 11 नवम्बर‚ 1966
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)

Q.195. निम्न में से कौन मेवात जिले में अवस्थित है?

(a) कोटला झील
(b) झूलती मीनारें
(c) तावडू का किला
(d) ये सभी
Ans: (d)

Q.196. मेवात जिले में कौन-सा प्रमुख खनिज पाया जाता है?

(a) मैग्नीशियम
(b) अभ्रक
(c) स्लेट का पत्थर
(d) कर्वाइटज
Ans: (c)

Q.197. अरावली पर्वत शृंखला में 300 एकड़ का एक क्लासिक गोल्फ रिसोर्ट है‚ यह राज्य के किस जिले में अवस्थित है?

(a) मेवात
(b) पानीपत
(c) यमुनानगर
(d) फतेहाबाद
Ans:(a)

Q.198. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) मेवात का पुराना नाम सत्यमेवपुरम्‌ था
(b) देश का पहला चल न्यायालय मेवात में स्थापित किया गया था
(c) देश का पहला कण्ट्री क्लब मेवात में है
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)

Q.199. पलवल को जिले का दर्जा किस वर्ष मिला? हरियाणा तहसील वेलफेयर ऑफिसर

(a) वर्ष 2006 में
(b) वर्ष 2007 में
(c) वर्ष 2008 में
(d) वर्ष 2010 में
Ans: (c)

Q.200. हरियाणा के मेवात जिले में स्थित चूहीमल तालाब का निर्माण किसने कराया था?

(a) सेठ चूहीमल
(b) सेठ रामकृष्ण डालमिया
(c) महात्मा गाँधी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:(a)

DsGuruJi Homepage Click Here