GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी Haryana

Haryana General Knowledge: हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न For CET

Q. 857 ई. की क्रांति की शुरूआत कहाँ से हुई ?

(a) मेरठ
(b) अम्बाला
(c) रोहतक
(d) हिंसार
Ans (b)

Q. जनगणना – 2011 के अनुसार हरियाणा के किस जिले में महिला साक्षरता दर सर्वाधिक है?

(a) फरीदाबाद
(b) करनाल
(c) अम्बाला
(d) गुड़गाँव
Ans (d)

Q. आदि बद्री का सम्बन्ध किस पवित्र नदी से माना जाताहै?

(a) यमुना
(b) सरस्वती
(c) मारकण्डा
(d) गंगा
Ans (b)

Q.  प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत से किस अभियान को प्रारम्भ किया था?

(a) युवा जागरण
(b) जनजाति जागरण
(c) सामाजिक सम—रसता
(d) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
Ans (d)

Q. खनिज संसाधनों में हरियाणा के किस जिले की प्रमुखता है?

(a) गुड़गाँव
(b) भिवानी
(c) महेन्द्रगढ़
(d) फतेहाबाद
Ans (c)

Q. ‘कोहिनूर‘ पत्र के सम्पादक कौन से स्वतन्त्रता सेनानी थे ?

(a) बालमुकुन्द गुप्ता
(b) चन्द्रभान गुप्त
(c) श्रीराम शर्मा
(d) नेकीराम शर्मा
Ans (a)

Q. हरियाणा की टांगरी नदी का उदगम स्थल कहाँ है?

(a) मेवात पहाड़ियाँ
(b) यमुनोत्री
(c) डागशई
(d) मोरनी पहाड़ियाँ
Ans (d)

Q. हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत मवेशियों को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

(a) एक लाख
(b) दो लाख
(c) तीन लाख
(d) चार लाख
Ans (a)

Q. अकबर के समय रेवाड़ी के शासक कौन थे?

(a) राव तुलाराम
(b) राव कर्णसिंह
(c) फूलसिंह
(d) हेमचन्द्र
Ans (d)

Q.  कौन सा प्रसिद्ध व्यक्ति रोहतक के मोखरा गाँव से संबद्ध है ?

(a) कल्पना चावला
(b) बाबा रामदेव
(c) साक्षी मलिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans (c)

Q.  राष्ट्रीय दुग्ध उत्पादन अनुसंधान संस्थान किस नगर में स्थित है ?

(a) यमुनानगर
(b) पानीपत
(c) फरीदाबाद
(d) करनाल
Ans (d)

Q.  सुलतानपुर पक्षी विहार हरियाणा के किस जिले में है ?

(a) रोहतक
(b) गुड़गाँव
(c) फरीदाबाद
(d) पंचकूला
Ans (b)

Q.  हरियाणा सरकार में मंत्री नरबीर सिंह किस चुनाव क्षेत्र से संबंधित हैं?

(a) अंबाला कैंट
(b) सोनीपत
(c) बादशाहपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans (c)

Q.  हरियाणा के गठन के समय यहां कितने जिले थे?

(a) सात
(b) दस
(c) नौ
(d) आठ
Ans (a)

Q.  दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाला अन्तिम हिन्दू शासक कौन था?

(a) हर्षवर्द्धन
(b) हेमचन्द्र
(c) राव तुलाराम
(d) मोहन सिंह
Ans (b)

Q.  बी बारा बन वन्यजीव अभयारण्य किस जिले में है?

(a) हिसार
(b) जींद
(c) सिरसा
(d) पलवल
Ans (b)

Q.  महिला पर्वतारोही जिसने दो बार माउंट एवरेस्ट पर विजयश्री प्राप्त की ।

(a) संतोष यादव
(b) सुनिता शर्मा
(c) मल्लेश्वरी
(d) ममता खरब
Ans (a)

DsGuruJi Homepage Click Here