Government Jobs News

SC/ST वर्ग के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, IGNOU मिलेगा छात्रों को निशुल्क प्रवेश

SC / ST students, IGNOU will get free admission to students,SC/ST

प्रदेश में एसटी/एससी वर्ग के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। विश्वविद्यालय में पढ़ने की इच्छा रखने वाले SC/ST वर्गों के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है। प्रदेश की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में अब एसटी/एससी वर्ग के छात्रों को निशुल्क प्रवेश मिलेगा। इस संबंध में जानकारी इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर की ओर से आयोजित कार्यशाला प्रभारी डा अजय वर्धन आचार्य ने दी।

इग्नू विश्वविद्यालय में एसटी/एससी वर्ग को मिलेगा निशुल्क प्रवेश

टीएसपी क्षेत्र में रहने वाले एसटी एवं एससी वर्ग के लोगों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न पाठ्यक्रमों में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सर्वे करवाया जाएगा एवं अधिक से अधिक लोगों को रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए सम्पर्क किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को टीएडी सभागार में इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर की ओर से आयोजित कार्यशाला में प्रभारी डा अजय वर्धन आचार्य ने दी।

इस मौके पर उपस्थित बागीदौरा विधायक महेन्द्रजीतसिंह मालवीया एवं जिला प्रमुख रेशम मालवीया एवं जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित करें। आचार्य ने बताया कि इग्नू ने उच्च शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए टीएसपी क्षेत्र के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके तहत बीपीपी, बीए, बी कॉम, बीएससी, बीसीए, बीएसडब्ल्यू, बीएलआईएस, विभिन्न प्रमाण पत्रों एवं डिप्लोमा में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

DsGuruJi Homepage Click Here