GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी Haryana

Haryana General Knowledge: हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न For CET

Haryana General knowledge FOR HSSC CET Recruitment 2022, हरियाणा सामान्य ज्ञान हरियाणा में होने वाली सभी प्रतियोगी एग्जाम में पूछा जाता हे। हरियाणा से जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न बन सकते हैं और पिछले एग्जाम में पूछे गए हे उन परीक्षा प्रश्नो को यह समावेशित किया गया हे। ये आप के आगामी एग्जाम प्रतियोगिता परीक्षाएँ में बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे।

Q. हरियाणा का कोनसा जिला भारत के इतिहास में अपनी तीन महत्वपूर्ण लड़ाइयो के लिए मशहूर है?

(a)पानीपत
(b)जींद
(c)कुरुक्षेत्र
(d)अम्बाला
Ans पानीपत

Q. हरियाणा राज्य दिल्ली को सभी तरफ से घेरे हुए है, केवल?

(a)पश्चिम को छोड़कर
(b)उतर को छोड़कर
(c)दक्षिण को छोड़कर
(d)पूर्व को छोड़कर
Ans पूर्व को छोड़कर

Q. हरियाणा का अर्थ क्या है?

(a)हरियाली
(b)श्री कृष्ण की जन्मभूमि
(c)भगवान का आँगन
(d)दूध व् दही का खाणा
Ans हरियाली

Q. नारनोल का प्राचीन नाम क्या था?

(a)नंदीग्राम
(b)नारनोल
(c)नांगल
(d)कोई नही
Ans नंदीग्राम

Q. कोरवी मूलतः किस मुख्य बोली का प्रारूप माना जाता है?

(a)मथुरा
(b)खड़ी
(c)अवधि
(d)मैथिली
Ans खड़ी

Q. हरियाणा भाषा को किस मुख्य बोली का प्रारूप माना जाता है?

(a)पंजाबी
(b)कोरवी
(c)उर्दू
(d)हिंदी
Ans कोरवी

Q. लेडी हेली हॉस्पिटल की स्थापना किसने की?

(a)दीनदयाल
(b)छाजूराम
(c)नेकीराम
(d)कोई नही
Ans छाजूराम

Q. हरियाणा सरकार द्वारा …………… के समीप स्थित काला अम्ब (काला आम वृक्ष) स्थान को युद्ध नामक स्मारक के रूप में विकसित किया जा रहा है?

(a)सोनीपत
(b)पानीपत
(c)अम्बाला
(d)करनाल
Ans पानीपत

Q. ……… के बनसंतोर वन में एक हाथी पुनर्वास एवं अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जा रहा है?

(a)पानीपत
(b)यमुनानगर
(c)कुरुक्षेत्र
(d)अम्बाला
Ans यमुनानगर

Q. किस वर्ष में हरियाणा में पहली बार दैनिक हरिभूमि प्रकाशित हुई थी?

(a)1995
(b)1997
(c)1998
(d)1996
Ans 1996

Q. ………………… ने हरियाणा का नाम ‘हरना’ रखा था?

(a)महाराज कृष्ण
(b)महाराज वेध्य
(c)महाराज वर्धन
(d)महाराज चाँद
Ans महाराज कृष्ण

Q. हरियाणा में ……… जिले में मुख्य रूप से उर्दू बोली जाती है?

(a)पंचकुला
(b)करनाल
(c)गुरुग्राम
(d)कुरुक्षेत्र
Ans गुरुग्राम

Q. आजादी से पहले यमुनानगर का लकड़ी बाजार …………. के नाम से प्रसिद्ध था?

(a)गरीबपुर मंडी
(b)बादलपुर मंडी
(c)अब्दुलापुर मंडी
(d)नवाब मंडी
Ans अब्दुलापुर मंडी

Q. ऐतिहासिक काल में हरियाणा निम्न में से किस नदी के तट पर स्थित है?

(a)सरस्वती
(b)यमुना
(c)गंगा
(d)गोदावरी
Ans सरस्वती

Q. हरियाणा में …………. फ़ूड पार्क है?

(a)3
(b)4
(c)5
(d)2
Ans 4

Q. हरियाणा ………. के अंतर्गत भारत का पांचवा ओपन डेफिकेशन फ्री राज्य है?

(a)स्वच्छ भारत मिशन
(b)जन कल्याण योजना
(c)गृह कल्याण
(d)वन बन्धु कल्याण योजना
Ans स्वच्छ भारत मिशन

Q. हरियाणा में पर्यावरण प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है?

(a)गुरुग्राम
(b)हिसार
(c)रोहतक
(d)अम्बाला
Ans गुरुग्राम

Q. राजीव गांधी थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट …….. में है?

(a)कुरुक्षेत्र
(b)भिवानी
(c)सोनीपत
(d)हिसार
Ans हिसार

Q. ऐपरेटस सिटी किसे कहा जाता है?

(a)यमुनानगर
(b)पानीपत
(c)रोहतक
(d)गुरुग्राम
Ans यमुनानगर

Q. हरियाणा पहला C & D बेस्ट प्लांट कहाँ स्थापित किया जा रहा है?

(a)सोनीपत
(b)पानीपत
(c)गुरुग्राम
(d)रोहतक
Ans गुरुग्राम

DsGuruJi Homepage Click Here