Blog

General Science Daily Practice Questions #7 (General Science in Hindi)

सामान्य विज्ञान रोजाना आने वाले एग्जाम में सफलता की गारंटी.

General Science in Hindi- इस Questions की मदद से आप अपने परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं इसमें जितने भी जानकारी दी हुई है ओ सभी आप सभी के विभिन्न प्रतियोगी.

Q.1 : किस प्रोटीन का उपयोग परासरणी संतुलन के लिय होता है ?
(a) ए्पोप्लास्ट
(b) ट्रिपसिन
(c) सिम्प्लासटिक
(d)एल्बुमिन✔

Q.2 : बिना थक्का /स्कदन कारको के प्लाज्मा को क्या कहते है ?
(a) लाइगेजेज
(b) सीरम✔
(c)थायमीन
(d) लायेजेज

Q.3 : लाल रक्त कणिकाओ की औसत आयु कितनी होती है?
(a) 120 दिन✔
(b) 125 दिन
(c)133 दिन
(d)127 दिन

Q.4 : लाल रक्त कणिकाओ का कब्रिस्तान किसे कह्ते है ?
(a) प्लीहा✔
(b) कैलोसम
(c)पोन्स
(d) शान्त अब्स्था

Q.5 : किसे हीमोग्लोबिन के अभाब के कारण तथा रगहीन होने से उसे श्वेत रुधिर कणिकाए भी कहते है ?
(a) मोल अन्श
(b)नोड
(c) ल्युकोसाइट✔
(d) स्पेकटृोमिति

Q.6 : ल्युकोसाइट की रक्त मे उपस्थिती क़िस अनुपात मे (प्रति घन मि.मी) होती है ?
(a) 4000-5000
(b) 5000-6000
(c) औसतन 6000-8000✔
(d)8000-10000

Q.7 : रक्त के अलाबा कौन-सा एक अन्य शरीर द्रव्य भी कुछ विशिट तत्बो के परिवहन मे सहायता करता है?
(a) लसीका✔
(b) बोलस
(c) फाइम
(d)अन्य

Q.8 : प्रद्रव्य रक्त के आयतन का लगभग कितना प्रतिशत है ?
(a) 49%
(b) 41%
(c) लगभग 55%✔
(d)44%

Q.9 : एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर मे प्रति 100 मि.ली रक्त मे लगभग कितने ग्राम हीमोग्लोबिन पाया जाता है ?
(a) 10-11 ग्राम
(b) 16-18 ग्राम
(c) 12-16 ग्राम
(d) 11-12 ग्राम

Answer : 12-16 ग्राम
Q.10 : जलीय आथौपोडा तथा मौल्स्का मे श्वसन विशेष सवंहनीय सरचना से होता है जिसे क्या कहते है?
(a)सासजन
(b) एपोप्लसट
(c)क्लोम✔
(d) नेफ्रोन

Q.11 : स्वस्थ मनुष्य लगभग कितनी मि.ली वायु प्रति मिनट की दर से अंत;श्वासित /नि;श्वासितकर सकता है ?
(a) 10000-12000 मि.ली
(b) 8000-10000 मि.ली
(c)12000-14000 मि.ली
(d) 6000-8000 मि.ली✔

Q.12 : वायु आयतन की बह अतिरिक्त मात्रा जो एक व्यक्ति बलपूर्वक अन्त; श्वासित कर सकता है | यह औसतन कितनी होती है ?
(a)1000-1100 मि.ली✔
(b) 1300-1400 मि.ली
(c) 700-800 मि.ली
(d) 1400-1500 मि.ली

Q.13 : वायु का वह आयतन जो बलपूर्बक नि;श्वसन के बाद भी फेफडो मे शेष रह जाता है |क्या कहलाता है ?
(a) अंत;श्वसन क्षमता
(b) अवशिष्ट आयतन✔
(c) एम अब्स्था
(d)युरेसिल

Q.14 : बलपूर्वक नि;श्वसन के बाद वायु की वह अधिकतम मात्रा जो एक व्यक्ति अन्त;श्वासित कर सकता है क्या कहलाती है ?
(a) श्वसन क्षमता
(b) जैव क्षमता✔
(c) गतिक क्षमता
(d)सभी गलत

Q.15 : वायु क़ी बह अधिकतम मात्रा जो एक व्यक्ति बलपूर्वक अन्त;श्वसन के बाद नि;श्वासित कर सकता है क्या कहलाती है ?
(a) जैव क्षमता✔
(b)गतिक क्षमता
(c) श्वसन क्षमता
(d) सभी गलत

Q.16 : बलपूर्वक नि;श्वसन के पश्चात फेफडो मे समायोजित वायु की कुल मात्रा क्या कहलाती है ?
(a)फेफडो की कुल क्षमता✔
(b) नि;श्वसन क्षमता
(c) जैव क्षमता
(d)अन्त;श्वसन क्षमता

Q.17 : 97 प्रतिशत O2 का परिवहन रक्त मे किस रंग की कणिकाओ से होता है?
(a)विलयन
(b) जालक
(c)लाल रक्त कणिकाओ✔
(d) सभी गलत

Q.18 : हीमोग्लोबिन के साथ उत्क्रमणीय ढ़्ग से बधकर ऑक्सिजन किसका ग़ठन कर सकता है ?
(a) स्केल
(b) आयनन -सिथरांक
(c) ऑक्सी-हीमोग्लोबिन✔
(d) समांग साम्याबस्था

Q.19 : कार्बनडाइओक्साइड किस रूप मे हीमोग्लोबिन के जरीए वहन की जाती है ?
(a) सिट्रिक अम्ल
(b)इलेक्ट्रॉन
(c) कार्बॉमीनो-हीमोग्लोबिन✔
(d) कार्बन

Q.20 : अल्फोन्सो कोटी॔॔ का देहांत किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1757
(b) 1806
(c) 1906
(d) 1888✔

 

General Science Daily Practice Download

DsGuruJi Homepage Click Here