Blog

General Science Daily Practice Questions #4 (General Science in Hindi)

सामान्य विज्ञान रोजाना आने वाले एग्जाम में सफलता की गारंटी.

General Science in Hindi- इस Questions की मदद से आप अपने परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं इसमें जितने भी जानकारी दी हुई है ओ सभी आप सभी के विभिन्न प्रतियोगी.

Q.1 : नेत्रो मे प्रकाशग्राही कोशिकाए दो प्रकार की होती है वे कौन-कौन सी है?
(a) शन्कु
(b) शलाका
(c)उपरोक्त दोनो✔
(d)दोनो गलत

 Q.2 : क्ष्रोणि मेखला मे दो क्ष्रोणि अस्थियाँ होती है | प्रत्येक क्ष्रोणि अस्थि तीन आस्थियो के सलयन से बनी होती है ये कौन-कौन से है ?
(a) प्युबिस
(b) इस्चियम
(c) इलियम
(d)उपरोक्त तीनो✔

 Q.3 : पीयूष ग्रन्थि तीन मुख्य भागो मे विभक्त होती है | ये कौन -कौन से है ?
(a)पार्स डिस्टेलिस
(b) पार्स इंटरमीडिया
(c)पार्स नवा॓॔सा
(d)उपरोक्त सभी✔

 Q.4 : ल्युकोसाइट को दो मुख्य क्ष्रेणियो मे बाँटा गया है| वे कौन- कौन से है ?
(a) अकण कोशिका (एग्रेन्यूलोसाइट)
(b) कणिकाणू (ग्रेन्यूलोसाइट)
(c) उपरोक्त दोनो✔
(d) दोनो गलत

Q.5 : अकणकोशिका के प्रकार कौन- से है ?
(a) लिफोसाइट
(b) मोनोसाइट
(c) उपरोक्त दोनो✔
(d) दोनो गलत

Q.6 : रक्त का स्कंदन या थक्का किससे बनता है ?
(a) झालर धागे के जाल से
(b) उपत्वचा
(c) फाइब्रिन धागे के जाल से✔
(d) उपरोक्त तीनो

 Q.7 : मूत्र निर्माण के प्रथम चरण मे कोशिकागुच्छ जरिए रक्त का निस्यंदन होता है इसे क्या कहते है ?
(a) राइजोफोरा
(b) सिट्र्स
(c)बोगेनविलिया
(d) गुच्छ या गुच्छीय निस्यंदन✔

 Q.8 : वृक्क के केन्द्रिय भाग की भीतरी अवतल सतह के मध्य में एक खांच होती है जिसे क्या कहते है ?
(a) केन्द्रक
(b) हाइलम✔
(c)साइटोपजर
(d) मीसोजोम

 Q.9 : कुछ वृक़्क़्राणुओ के हेनले -लूप वहूत लम्बे होते है तथा मध्याश में काफी गहराई तक धंसे रहते है |इन्हे क्या कहते है ?
(a) जक्सटा मेडुलरी नेफ्रोन✔
(b) गुछ
(c) बोमेन सपुट
(d)उपचयी

 Q.10 : मूत्र को आवश्यकतानुसार सान्द्र करने के लिय जल का बडा हिस्सा इस भाग मे अवशोषित किया जाता है इसे क्या कहते है ?
(a) संग्रह नलिका✔
(b) नाइहोम
(c) सिट्र्स
(d) साइटोकाइनेसिस

 Q.11 : सिनेप्स दो प्रकार के होते है वे कौन -से है ?

(a)रासायनिक सिनेप्स
(b) विद्दुत सिनेप्स
(c)उपरोक्त दोनो✔
(d) दोनो गलत

 Q.12 : तत्रिका आवेगो का एक न्यूरॉन से दूसरे न्यूरॉन तक संचरण किसके जरिए होता है ?
(a) साइटोसीन
(b)माइकोराइजा
(c) काइनेटोक़ोर
(d) सिनेप्सिस✔

 Q.13 : आँख के लैंस के सामने आइरिस से घिरा क्षिद्र क्या कहलाता है ?
(a) स्फेगनम
(b) लाइगेजेज
(c) लायेजेज
(d) प्यूपिल✔

 Q.14 : मध्य मस्तिष्क का ऊपरी भाग चार लोबनुमा उभारो का बना होता है जिन्हे क्या कहते है ?
(a) ऐपिपेटल्स
(b) यूफार्बिया
(c)लिवरवट॔
(d) कॉपा॓॔रा क्वाड्रीजेमीन✔

 Q.15 : प्राणियो से उत्सर्जित होने वाले नाइट्रॉजनी अपशिष्टों मे मुख्य रुप से कौन -से पदार्थ है ?
(a) यूरि्या
(b) यूरिक
(c) अमोनिया
(d)उपरोक्त सभी✔

 Q.16 : जीवो के जरीए उतसर्जित नाइट्रॉजनी अपशिष्टो मे सबसे अधिक टॉक्सिक कौन -सा है?
(a) यूरिक
(b) यूरिया
(c) अमोनिया✔
(d) सभी गलत

 Q.17 : पेशीयो के कई विशेष गुण होते है,वे कौन- कौन से है ?
(a) सकुचनशीलता
(b) उतेजनशीलता
(c) प्रसाय॔ एँव प्रत्यास्थता
(d) उपरोक्त सभी✔

 Q.18 : स्थापना के आधार पर तीन प्रकार की पेशियाँ पाई जाती हे वे कौन- कौन सी है ?
(a) दिल
(b) ककाल
(c)अन्तरन्ग
(d)उपरोक्त सभी✔

 Q.19 : नर के सहायक जनन अन्गो के परिवर्धन ,परिपक्वन और क्रियाओ का नियमन कौन-सा हार्मोन करता है ?
(a)एड्रोजेन✔
(b) आर्थोपोडा
(c)मोलस्का
(d) अन्य

 Q.20 : मैक्यूला ल्युटिया के केंद्र में एक गर्त होता है जिसे क्या कहते है ?
(a) पोरिन
(b) सिमपाँर्ट
(c) फोबिया
(d)एक्वापोरिन

 

DsGuruJi Homepage Click Here