सामान्य विज्ञान रोजाना आने वाले एग्जाम में सफलता की गारंटी.
General Science in Hindi- इस Questions की मदद से आप अपने परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं इसमें जितने भी जानकारी दी हुई है ओ सभी आप सभी के विभिन्न प्रतियोगी.
Q.1 : किस गुणधर्म को आघातवर्दयता कहते है ?
(a) धातुआे का टूटना
(b) धातुआे का एक- दूसरे से जोड़ना
(c) धातुआे में कृत्रिम चमक लाना
(d) धातुआे को पीटकर पतला करना✔
Q.2 : धातु के साथ अम्ल की अभिक्रिया होने पर सामान्यता कौन- सी गॅस निकलती है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हीलियम✔
(d) ऑक्सिजन
Q.3 : धातु से अधातु में इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण से बने योगिक को क्या कहते है ?
(a) अपररूप
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) सक्रियता श्रणी
(d) आयनिक यौगिक✔
Q.4 : गैंग किसे कहते है ?
(a) एक प्रकार की वनस्पति
(b) एक प्रकार का खनिज
(c) एक प्रकार का प्राणी
(d) पृथ्वी से उत्पादित खनिज अयस्कों में अशुद्धियाँ को✔
Q.5 : लौह एव इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर जस्ते की पतली परत चढ़ाने की विधि को क्या कहते है?
(a) यशदलेपन✔
(b) अमलगम
(c) सहसंयोजी आबंध
(d) ऐनोड पंक
Q.6 : शुद्ध एथनाॅइक अम्ल का गलनांक कितना होता है ?
(a) 210 k
(b) 290 k✔
(c) 250 k
(d) 170 k
Q.7 : ग्लेशल ऐसीटिक अम्ल किसे कहते है ?
(a) शुद्ध एथनाॅइक अम्ल✔
(b) सांद्रे सल्फुरिक अम्ल
(c) सल्फुरिक अम्ल
(d)हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
Q.8 : तत्बो के वर्गीकरण का श्रेय किसे है ?
(a) डोबेराइनर
(b) न्यूलैंड्स
(c) डमिञी इवानोविच मेंडेलीफ✔
(d) सभी गलत है
Q.9 : संयोजन अभिक्रिया किसे कहते है ?
(a) जिनसे दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते है-✔
(b) जिनको ऊष्मा की आबश्यकता होती है |
(c) जिनसे ऊष्मा निकलती हो
(d) दो तत्बो के अलग होने से –
Q.10 : उष्माछेपी रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते है ?
(a)जिनमे उत्पाद के निर्माण के साथ-साथ उष्मा भी उत्पन्न होती है✔
(b) जिन अभिक्रियाओं में एकल अभिकर्मक टूटते है|
(c) जिन अभिक्रियाओं में ऊर्जा अवशोषित होती है |
(d)इनमें से कोई नहीं
Q.11 : अपचयन क्या होता है ?
(a) जिस अभिक्रिया में अवक्षेप का निर्माण हो
(b) जिस अभिक्रिया में किसी पदार्थ मे ऑक्सीजन का हास हो✔
(c) जिस अभिक्रिया में उष्मा उपचारित हो
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 : रेडोक्स अभिक्रियाएॅ किसे कहते है ?
(a) अभिक्रिया में एक अभिकारक उपचयित तथा दूसरा अपचयित✔
(b) रासायनिक समीकरणों को संतुलित करने की विधि
(c) उष्मा उपचारित होती हो
(d)सभी गलत है
Q.13 : तनुकरण की प्रक्रिया क्या होती है ?
(a) NaoH (aQ)+HCI (aQ)-NaCI (aQ)+H2O (1)
(b) caco3 (S)+H2O (1)+co2 (g)-Ca(Hco3)2 (ag)
(c) जल में अम्ल या क्षारक मिलाने परआयन की सांद्रता(H3o+/oH-) में प्रति इकाई आयतन में क�✔
(d) अम्ल +धातु -लवण +हाइड्रॉजन गैस
Q.14 : pH स्केल किसे कहते है ?
(a) विलयन में उपस्थित कॉपर की सांद्रता ज्ञात करने के लिय स्केल
(b)विखंडन को नापने का स्केल
(c) विलयन में हाइड्रोजन आयन की सांद्रता ज्ञात करने के लिय एक स्केल✔
(d) विलयन में फॉस्फोरस की सांद्रता ज्ञात करने के लिय स्केल
Q.15 : क्रिस्टलन का जल किसे कहते है ?
(a) क्षारकीय लबण
(b)लवण के एक सूत्र इकाई में जल के निश्चित अणुओ की संख्या कोक्रिस्टलन का जल कहते �✔
(c) अम्लीय जल को
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 : मुँह का ph मान कितना होने पर दाँतो का क्षय प्रारंभ हो जाता है?
(a) ph मान 5.5 से कम होने पर✔
(b) ph मान 7.2 से अधिक होने पर
(c) ph मान 6.1 हो
(d) ph मान 6.6 से अधिक
Q.17 : किसे अम्लीय वर्षा कहते है ?
(a) वर्षा के जल की मान जब से कम 4.2 से कम हो
(b) वर्षा के जल की ph मान जब 8.1 से कम हो
(c) वर्षा के जल की ph मान जब 5.6 से कम हो✔
(d) सभी गलत है
Q.18 : प्लास्टर ऑफ़ पेरिस को कितना गर्म करने पर यह जल के अणुओ का त्याग कर कैल्सियम सल्फेट अर्धहाइड्रेट /हेमीहाइड्रेट बनता है?
(a) 301
(b) 311
(c) 373✔
(d) 341
Q.19 : “काॅपर” सर्वप्रथम कहाँ खोजा गया ?
(a) साइप्रस✔
(b) चिली
(c) रूस में
(d) भारत
Q.20 : परमाणु द्रव्यमान इकाई कार्बन -१२ समस्थानिक (आइसोटोप ) को मानक संदर्भ के रूप में कव स्वीकार किया गया ?
(a) 1961✔
(b) 1967
(c) 1972
(d) 1956
Q.1 : ऑक्सीजन का परमाणु द्रव्यमान क्या है ?
(a) 16✔
(b) 15
(c) 20
(d) 14