सामान्य विज्ञान रोजाना आने वाले एग्जाम में सफलता की गारंटी.
General Science in Hindi- इस Questions की मदद से आप अपने परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं इसमें जितने भी जानकारी दी हुई है ओ सभी आप सभी के विभिन्न प्रतियोगी.
Q.1 : द्रव्य के दोहरे व्यवहार को ध्यान में रखकर विकसित विज्ञान को क्या कहते है ?
(a) परमाणु कक्षक
(b)अर्थशास्त्र
(c) क्बांंटम यांत्रिकी✔
(d) रसायन शास्त्र
Q.2 : सन् 1925 में जॉर्ज उहलेनबैंक और सेमुअल गाउटमिस्ट ने एक चौथी क्वांटम संख्या की उपस्थिति प्रतिपादित की जो क्या कहलाती है ?
(a) इलेक्ट्रोन- प्रचक्रण कवांटम संख्या✔
(b) दिगंशीय कवांटम संख्या
(c) चंबकीय- कक्षक कवांटम संख्या
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 : किसी विंदु पर तरंग-फलन का वर्ग उस बिंदु पर इलेक्ट्रोन के घनत्व की प्रायिकता को दर्शाता है | यह किसने कहा ?
(a) लुई
(b) मैक्स बोर्न✔
(c) पीटर डिबाय
(d) इरविन श्रोडिंजर
Q.4 : नोडल सतह या नोड कहलाता है ?
(a)अधिकतम विंदु
(b) तरंग-फलन को
(c) प्रायिकता घनत्ब शून्य हो जाये✔
(d) निम्नतम विंदु
Q.5 : विभिन्न परमाणुओ के कक्षकों में इलक्ट्रोन किस नियम के अनुसार भरे जाते है ?
(a) ऑफ़बाऊ नियम✔
(b) अष्टक नियम
(c) मेण्डलीव की आवर्ता
(d) प्रभावी नाभिकीय आवेश
Q.6 : वर्नर हाइजेनबर्ग ने किस वि. विधालय से भौतिकी में पी. एच.ड़ी की उपाधि प्राप्त की ?
(a) म्यूनिख वि.. विधालय✔
(b) पेरिस वि… विधालय
(c)वर्लिन वि.. विधालय
(d)शिकागो वि. विधालय
Q.7 : किसने बताया कि प्रकाश तरंगे दोलायमान विधुत तथा चुंबकीय व्यवहार से सम्बंधित होती है ?
(a) मैक्सवेल
(b) फैराडे
(c) मिलिकन✔
(d) न्यूटन
Q.8 : वर्नर हाइजेनवर्ग को दूसरे विश्ब युध के बाद किस संस्थान का निदेशक बनाया |
(a) पेरिस वि ,विधालय
(b) वर्लिन वि ,विधालय
(c) वियना वि ,विधालय
(d) भौतिकी के मैक्स प्लान्क संस्थान✔
Q.9 : किसी यौगिक में तत्बो के द्रव्यमानो का अनुपात सदैव समान होता है यह विचार किसने रखा ?
(a) आबोगोद्राे
(b) लुईस
(c) जोसेफ प्राउस्ट✔
(d) जॉन डाल्टन
Q.10 : रसायन विज्ञानं पर प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कब हुआ ?
(a) 1860✔
(b) 1856
(c) 1863
(d) 1850
Q.11 : मोलर द्रव्यमान किसे कहते है ?
(a) एथेनॉल
(b) पदार्थ के एक मोल के ग्राम में व्यक्त द्रव्यमान✔
(c) हाइड्रोज़न परमाणु
(d) ऑक्सीजन
Q.12 : स्टाइकियोमीट्री शब्द कौन सी भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना है ?
(a) ग्रीक✔
(b) इंग्लिश
(c) फ्रेंच
(d) लेटिन
Q.13 : द्रव्यमान सरंक्षण के नियमानुसार ,संतुलित समीकरण के दोनों ओर प्रत्येक तत्व के परमाणुओ की संख्या ?
(a) असमान
(b) सभी गलत है
(c) समान होती है✔
(d) निश्चित नही
Q.14 : परमाणु शब्द किस भाषा से उत्पन्न हुआ है ?
(a) इग्लिश
(b) हिदी
(c) ग्रीक✔
(d) लैटिन
Q.15 : atomio शब्द का क्या अर्थ होता है?
(a) न काटे जाने वाला✔
(b) परमाणु
(c)नलिकाऍ
(d) अणु नलिकाऍ
Q.16 : सर्वप्रथम किसने वैज्ञानिक आधार पर द्रव्य का परमाणु सिद्धांत प्रस्तुुत किया ?
(a) मेक्स प्लान्क
(b) मोल्रर
(c)नील बोर
(d) जोन डाल्टन✔
Q.17 : आवर्ती (v) का SI मात्रक किसके नाम पर ह्रै ?
(a)बोर
(b)हेनरिक हेर्ट्स✔
(c) रदरफोर्ड
(d)इनमें से कोई नहीं
Q.18 : क्रषनिका किसे कहतेे है ?
(a)विकिरण
(b) काले रगं से
(c) पिंड से उत्सर्जित विकिरण
(d) पिंड जो आवेर्ति के विकीरणो को अवशोषित वे उत्सर्जित करे✔
Q.19 : संतृप्त हाइड्रोकार्बन से _ ज्बला निकलेगी |
(a) पीली
(b) अस्वच्छ
(c) स्वच्छ✔
(d) काली
Q.20 : असंतृप्त कार्बन योगिकों से _ ज्बाला निकलेगी |
(a) नीली ज्बाला
(b)अस्वच्छ
(c) स्वच्छ
(d) काले धुएॅॅ वाली पीली ज्बाला✔