Blog

General Science Daily Practice Questions #12 (General Science in Hindi)

सामान्य विज्ञान रोजाना आने वाले एग्जाम में सफलता की गारंटी.

General Science in Hindi- इस Questions की मदद से आप अपने परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं इसमें जितने भी जानकारी दी हुई है ओ सभी आप सभी के विभिन्न प्रतियोगी.

Q.1 : X किरणो की तरंग -द्रेर्ध्य कितना होता है ?
(a) 0.1 nm✔
(b) 0.2 nm
(c) 0.3 nm
(d) 0.4 nm

Q.2 : “रेडियोएक्टिवता” शब्द सर्वप्रथम किसने उपयोग मे लिया ?
(a) जोसफ
(b) आरेनियस
(c)हैनरी बैकुरल✔
(d) वाटसन

Q.3 : न्यूक्लिऑन्स किसे कहते है ?
(a) नाभिक मे उपस्थित प्रोटोनो और नट्रॉनो को✔
(b) पिङ से उत्सेर्जित किरणे
(c) परमाणु को
(d) इनमे से कोइ नही

Q.4 : 99.985% हाई्ड्रोजन परमाणुआें मे केवल एक प्रोटाॅन होता है| जिसे क्या कहते है ?
(a) हीलियम
(b)प्रोटियम✔
(c)इले्क्त्ट्रॉन
(d) इनमे से कोइ नही

Q.5 : रासायनिक आबंधन का इलेक्ट्रॉनिकी नियम किसने दिया ?
(a)काॅसेल तथा लुइस✔
(b)एडम
(c) पीटर वाटसन
(d) सभी गलत

Q.6 : लुइस प्रतीक किसे निरुपित करते है ?
(a) परमाणु मे सयोजकता इल्क्ट्रोंनो को✔
(b)मानंक गलनांक
(c)परमाणु के नाभिको के बीच दूरी
(d) मानंक क्ब्थनाक

Q.7 : किसी अणु मे आबंधित परमाणुआें के नाभिको के बीच साम्यावस्था दूरी क्या कहलाती है ?
(a) बहु- आबंध
(b) दो- लम्बाई
(c)आबंध लम्बाई✔
(d) इनमे से कोई नही

Q.8 : साधारणत ; निम्नतम ऊर्जा वाली संरचना किसे कहते है ?
(a) जो कम ऊर्जा अवशेषित करे
(b) जिसकाे कम ऊर्जा की जरुरत हो
(c)जो कम ऊर्जा प्रक्षेपित करे
(d)जिसके परमाणुआें पर कम से कम फाॅम॔ल आवेश हो✔

Q.9 : तरंग-संख्या किसे कहते है ?
(a) ऊर्जा तरंगो को
(b) न्यूट्रॉन किरणों कि संख्या
(c) इलक्ट्रोन किरणों कि संख्या
(d) प्रति इकाई लम्बाई में तरंग -दैर्घ्य कि संख्या को✔

Q.10 : हाइड्रोजन परमाणु में कौन- सा कक्षक सबसे स्थायी स्थिति के संगत होता है ?
(a) 1s✔
(b) 2s
(c) 3s
(d) 4s

Q.11 : प्रभावी नाभिकीय आवेश किसे कहते है ?
(a) उपस्थित प्रोटोन सबसे स्थायी स्थिति मे हो
(b) समान ऊर्जा वाले कक्षको को
(c) तलस्थ अबस्था को
(d) नाभिक का कुल धनावेश,जो इलेक्ट्रोन पर प्रभावी होता है✔

Q.12 : समभ्र्न्स किसे कहते है ?
(a) दर्व्य के दोहरे व्यबहार को
(b) प्लान्क स्थिरांक को
(c) समान ऊर्जा वाले कक्षको को✔
(d) कार्यफलन

Q.13 : इलेक्ट्रॉनिक विन्यास किसे कहते है ?
(a) इलेक्ट्रॉनों के टूटनो को
(b)इलेक्ट्रॉनों के विस्तार को
(c)परमाणुओ के कक्षकों में इलेक्ट्रॉनों के वितरण को✔
(d)इनमे से कोई नही

Q.14 : आॅफबाऊ शब्द का क्या अर्थ होता है ?
(a) निर्माण होना✔
(b) प्रवेश करना
(c) जुड़ना
(d) टूटना

Q.15 : “किसी परमाणु में उपस्थित दो इलेक्ट्रनों की चारो क्वांटम संख्याऍ एक समान नही हो सकती है” यह शिद्धान्त किसने दिया ?
(a) हाईजनेवर्ग
(b)रदरफोर्ड
(c) गाउटसिमट
(d) पाउली✔

Q.16 : बाल्फगंग पाउली किस देश के निवासी थे ?
(a)आस्ट्रिया✔
(b) इंग्लॅण्ड
(c) स्वीडन
(d) स्पेन

Q.17 : सबसे पहले जर्मन रसायनज्ञ जोन डाॅवेराइनर ने इस बात कि आेर संकेत किया कि तत्वो के गुणधर्मो मे निश्चित प्रवृति होती है| इन्होने यह किस सन् मे कहा ?
(a) 1800 के प्रारम्भिक दशको मे✔
(b) 1900 के प्रारम्भिक दशको मे
(c) 1700 के प्रारम्भिक दशको मे
(d)इनमे से कोइ नही

Q.18 : किसने पहली बार वैज्ञानिक आधार पर द्र्व्य का परमाणु नियम किसने प्रस्तुत किया ?
(a) बोर
(b) मेक्स बोर्न
(c) रदर फोड॔
(d) जॉन डाल्टन✔

Q.19 : क्बांटम के खोजकर्ता कौन था ?
(a) हैनरी
(b)आईसटीन
(c) प्लान्क✔
(d) नील बोर

Q.20 : अनिश्चितता का सिद्धान्त किसने दिया ?
(a) स्बाटे आरेेनियस
(b) पीटर डिबाए
(c)वर्नर हाइजेनबर्ग✔
(d) जोसफ प्राउस्ट

 

DsGuruJi Homepage Click Here