Blog

General Science Daily Practice Questions #11 (General Science in Hindi)

सामान्य विज्ञान रोजाना आने वाले एग्जाम में सफलता की गारंटी.

General Science in Hindi- इस Questions की मदद से आप अपने परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं इसमें जितने भी जानकारी दी हुई है ओ सभी आप सभी के विभिन्न प्रतियोगी.

Q.1 : रासायनिक प्रक्रम जिसमे पदार्थ ऑक्सीजन से अभिक्रिया कर ऊष्मा देता है,क्या कहलाता है?
(a) निर्माण
(b)विकिरण
(c) दहन✔
(d) इनमे से कोई नही

Q.2 : वह न्यूनतम ताप जिस पर कोई पदार्थ जलने लगता है क्या कहलाता है ?
(a) ज़्वलनशील
(b) ज़्वलन ताप✔
(c)न्यूनतम ताप
(d)इनमे से कोई नही

Q.3 : पेट्रोल का उष्मीय मान क्या है ?
(a) 40,000 kj
(b)26000 kj
(c) 45,000 kj✔
(d) 20,000 kj

Q.4 : तेल और पेट्रोल में लगी आग बुझाने हेतु जल का उपयोग उचित क्यों नही है ?
(a)यह तेल से हल्का है
(b) यह तेल से अधिक ज्बलनशील है
(c) यह तेल के नीचे चला जाता है और तेल ऊपर जलता रहता है✔
(d) सभी गलत है

Q.5 : विजली के उपकरण और पेट्रोल जैसे ज्बलनशील पदार्थो में लगी आग के लिय सबसे अच्छा अग्निशमक कौन-सा है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) हीलियम
(c) कार्बन-डाईऑक्सइड✔
(d) हाइड्रोजन

Q.6 : ज्वाला के तीन भिन्न क्षेत्र कौन- कौन से होते है ?
(a) दीप्त क्षेत्र
(b) ज्योतिहीन क्षेत्र
(c) अदीप्त क्षेत्र
(d) निम्न सभी✔

Q.7 : सामान्य नि;श्वसन उपरान्त वायु की बह मात्रा जो फेफडॉ मे शेष रह जाती है क्या कहलाती है ?
(a) वायु कुपिका
(b) क्रियाशील अवशिष्ट क्षमता✔
(c) फेफडो की कुल क्षमता
(d) फुफ्फुसी दाब

Q.8 : शरीर क्रिया -विज्ञानं के अनुसार कान को तीन मुख्य भागो मे विभक्त किया जा सकता है | वे कौन -कौन से है ?
(a) अन्त;कान
(b) मध्य कान
(c) बाहरी कान
(d) उपरोक्त सभी✔

Q.9 : समभ्र्न्स किसे कहते है ?
(a) समान ऊर्जा वाले कक्षको को
(b) असमान ऊर्जा वाले कक्षको को✔
(c) परमाणु का इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने का प्रक्रम
(d) इनमे से कोई नही

Q.10 : धनायन तथा ऋणायन के बीच आकष॔ण के फल्स्वरुप निर्मित आबंध को क्या नाम दिया गया ?
(a) बहु-आबंध
(b) वैधुत संयोजक आबंध✔
(c) सहसयोजक आबंध
(d) दो-आबंध

Q.11 : किसी आयनिक ठोस के एक मोल योगिक को गैसीय अवस्था मे संघटक आयनों मे पॄथक करने के लिए आवश्यक उर्जा को उस यौगिक का क्या कहते है ?
(a) आयनिक आबंध
(b) इलेक्ट्रॉन लब्धि एथैल्पी
(c)जालक एथैल्पी✔
(d)इनमे से कोई नही

Q.12 : क्रोडइलेक्ट्रोन किसे कहते है ?
(a) पूर्ण रूप से भरे कोशो के इलेक्ट्रोन को✔
(b) प्रोटोन को
(c) जालक उष्मा
(d) इनमे से कोई नही

Q.13 : वे इलेक्ट्रान जो उच्चतम मुख्य क्वांटम संख्या के इलेक्ट्रॉनिक कोश में भरे जाते है,कहलाते है ?
(a)संयोजकता इलक्ट्रोन✔
(b) इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
(c) इलेक्ट्रोन को
(d) न्यट्रॉन को

Q.14 : स्पेक्ट्रम किसे कहते है?
(a) सफेद प्रकाश किरणे रंगीन पट्टियों में फैल जाती है✔
(b) प्रकाश को
(c) अाकाश के सात रंगो को
(d) सभी गलत है

Q.15 : किसने सबसे पहले(1870 ) मे आवेशित पिंडो के बीच अन्योन्य क्रियाओ और स्थूल स्तर पर विधुत तथा चुंबकीय क्षत्रो के व्यबहार की व्याख्या की ?
(a) लुईस
(b) जेम्स मैक्सवेल✔
(c)लावूसिए
(d) आरेनियस

Q.16 : चीनी के एल्कोहल में परिवर्तन की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
(a) लेक्टाबेसिल्स
(b) यीस्ट
(c) किण्वन✔
(d) जीवाणु

Q.17 : ऐक्रिलिक क्या है ?
(a) कपड़ा
(b) कीट
(c) प्लास्टिक थैलीया
(d)संश्लेषित रेशा✔

Q.18 : कार्बन का लगभग शुद्ध रूप क्या है ?
(a) कोक✔
(b)कोयला
(c) डीजल
(d) पट्रोल

Q.19 : डाल्टन ने किस पदार्थ को मूल कण माना?
(a) परमाणु✔
(b) प्रोटॉन
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) अणु

Q.20 : X किरणों की खोज किसने की थी ?
(a)विल्हेम रोंटजेन✔
(b) बर्नर
(c) बोर
(d)रदरफोड॔

DsGuruJi Homepage Click Here