जानकारी हिंदी में

दूरसंचार विभाग ने 5 जी हैकेथॉन का किया शुभारम्भ

  • दूरसंचार विभाग ने सरकार, शिक्षा और उद्योग जगत के साथ मिलकर 5 जी हैकेथॉन का शुभारम्भ किया है। यह हैकेथॉन तीन चरणों में सम्पन्न होगा जबकि इसका समापन इस वर्ष 16 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल सम्मेलन में होगा।
  • इस हैकथॉन का आयोजन कई सरकारों, अकादमी और उद्योग हितधारकों की भागीदारी से किया जा रहा है। इसमें नीति आयोग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, एमएसएमई मंत्रालय, सी-डॉट, विज्ञान एवं तकनीकी विभाग, आदि शामिल हैं।
  • प्रारंभिक चरण में मिलने वाले आइडिया में से 100 श्रेष्ठ का चयन किया जाएगा और हैकथॉन पाटर्नरों के सहयोग से उन्हें मेंटरशिप किया जाएगा। इसमें से 30 सोल्सूशंन या उत्पादों का 5 जी नेटवर्क पर परीक्षण किया जायेगा और उनमें से तीन को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पुरस्कृत किया जाएगा। कुल पुरस्कार राशि ढाई करोड रूपये है।
  • इसका उद्देश्य ऐसे आइडिया को बढ़ावा देना है जिसे 5जी उत्पादों और सॉल्यूशन के रूप में बदला जा सके और इन नवाचरी उत्पादों से बड़े पैमाने पर लोगों को लाभ हो सके। ध्यातब्य है कि 5 जी तकनीक 4 जी से काफी उन्नत होगी।
  • 5 जी हैकेथॉन में विद्यार्थी, शिक्षा जगत के अन्य प्रतिनिधि, स्टार्टअप उद्यम, लघु और मध्यम उद्यम तथा भारत में पंजीकृत कम्पनियां भाग ले सकेंगी। इस क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पक्ष 5 जी नेटवर्क से संबंधित अनुभव भारत के संदर्भ में साझा कर सकेंगे।

 

DsGuruJi HomepageClick Here