Blog

करेंट अफेयर्स घटनाक्रम Daily Current Affairs 27 मई 2018

आयरलैंड में गर्भपात पर पाबंदी खत्म

आयरलैंड में गर्भपात पर लगे प्रतिबंध को खत्म कर दिया गया है. यह फैसला इस मामले में 25 मई को हुए एक जनमत संग्रह के बाद लिया गया. इस जनमत संग्रह के रिपोर्ट के मुताबिक गर्भापत के खिलाफ किए गए संशोधन को निरस्त करने की मांग को 66 प्रतिशत लोगों का समर्थन हासिल हुआ था. आयरलैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने गर्भपात के मुद्दे पर हुए ऐतिहासिक जनमत संग्रह में 26 मई को जीत मिलने की घोषणा की.

सविता हलप्पनवार की मौत से आन्दोलन: गौरतलब है कि आयरलैंड में भारतीय दंतचिकित्सक सविता हलप्पनवार को 2012 में गर्भपात की इजाजत नहीं मिलने पर एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी. उनकी मौत ने देश में गर्भपात पर चर्चा छेड़ दी थी.

संवैधानिक तथ्य: आयरलैंड के संविधान के अनुसार यहाँ गर्भपात पर प्रतिबंध है. यहाँ के संविधान के 8वें संशोधन में किसी अजन्मे शिशु और उसकी मां को जीवन को समान अधिकार प्रदान किया गया है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 1983 में हुए एक जनमत संग्रह में 67 फीसद लोगों ने गर्भपात पर रोक लगाने के लिए संविधान में आठवें संशोधन का समर्थन किया था. इसके जरिये दुष्कर्म के दौरान गर्भ ठहरने या गर्भ में बच्चे को कोई विकृति होने पर भी गर्भपात पर रोक लगा दी गई थी. इस कानून में अवैध तरीके से गर्भपात कराने वाले या गर्भपात में मदद करने वाले को 14 साल तक की सजा का प्रावधान था.

भारत इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस समारोह की मेजबानी करेगा

इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के समारोह की मेजबानी भारत करेगा. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष पर्यावरण दिवस का विषय है ‘बीट प्लास्टिक पल्यूशन’. इस अवसर पर 1 से 5 जून तक कई कार्यक्रम और कार्यशालाएं आयोजित किये जाएंगे. मुख्य समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समारोह को संबोधित करेंगे.

यमन में चक्रवाती तूफान मिकुनु

यमन और ओमान में हाल के दिनों में तूफ़ान ‘मिकुनु’ का कहर जारी रहा. इस तूफान का सबसे अधिक असर यमनी द्वीप सोकोत्रा में रहा, जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी.

यूक्रेन में एमएच-17 विमान को मार गिराने में रूसी रॉकेट की भूमिका नहीं

रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन ने 2014 में युद्धग्रस्‍त पूर्वी यूक्रेन पर उडान भर रहे एमएच-17 विमान को मार गिराने में रूसी रॉकेट की भूमिका से इन्कार किया है. उन्‍होंने इसके लिए रूस को दोषी ठहराने के नीदरलैंड और आस्‍ट्रेलिया के आरोपों का खंडन किया. यूरोपीय संघ और नाटो ने भी रूस से आग्रह किया है कि वह इस घटना की जिम्‍मेदारी ले.

नीदरलैंड और आस्‍ट्रेलिया के बयानों को उस समय तत्‍काल समर्थन मिला जब जांचकर्ताओं ने यह निष्‍कर्ष प्रकाशित किया बोइंग 777 यात्री विमान को मार गिराने में रूस में बनी बीयूके मिसाइल की भूमिका थी, जिसने 17 जुलाई 2014 को उसे हवा में मार गिराया था. यह मिसाइल दक्षिणी शहर कुर्सक में स्थित रूस के सैन्‍य ब्रिगेड से दागी गई थी. इसमें सवार सभी 298 यात्री मारे गए थे. यह विमान ऐमस्‍टर्डम से कुवालालामपुर जा रहा था.

उत्तर और दक्षिण कोरियाई नेता की मुलाकात

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने 26 मई को मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच पनमुंजम के ट्रूस गांव में बातचीत का सिलसिला चला. ये दोनों नेता पिछले महीने भी यहीं मिले थे और दोनों ने आपसी संबंधों को सुधारने की प्रतिबद्धता जाहिर की थी.

उल्लेखनीय है कि दोनों के बीच हुई यह मुलाकात कल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस घोषणा के बाद हुई जिसमें उन्होंने संभावना जताई कि उत्तर कोरिया के साथ मुलाकात अब भी संभव हो सकती है. 24 मई को ट्रंप ने किम के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली उनकी प्रस्तावित शिखर वार्ता को रद्द करने की घोषणा की थी. हालांकि उत्तर कोरियाई अधिकारियों के साथ सफल बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि यह वार्ता अब भी संभव हो सकती है.

2017-18 के लिए ईपीएफ पर ब्याज 8.55 प्रतिशत देने को मंजूरी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों से वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 5 करोड़ अंशधारकों के खातों में 8.55 प्रतिशत ब्याज देने को मंजूरी दी है. यह वित्त वर्ष 2012-13 के बाद सबसे कम है. वित्त मंत्रालय ने पिछले वित्त वर्ष में ईपीएफ पर 8.55 प्रतिशत ब्याज देने को मंजूरी दी थी. लेकिन कनार्टक चुनाव के कारण आचार संहिता लगे होने से इसे लागू नहीं किया जा सका.

आइसीसी ने खेल के दौरान स्मार्ट वॉच पहनने पर प्रतिबंध लगाया

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) ने मैच के दौरान खिलाड़ियों के स्मार्ट वॉच सहित किसी भी संचार उपकरण पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह फैसला आइसीसी ने लॉर्ड्स में पाकिस्तान इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टेस्ट मैच के दौरान स्मार्ट वॉच पहनने से रोकने के एक दिन बाद किया गया है. आइसीसी ने यह कड़ा कदम क्रिकेट जगत में मैच फिक्सिंग के किसी भी तरह के आरोपों से बचने के लिए उठाया है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

डोनल्‍ड ट्रंप और किम जोंग उन प्रस्‍तावित शिखर बैठक: अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में प्रस्‍तावित शिखर बैठक अब भी हो सकती है. श्री ट्रंप ने यह आरोप लगाते हुए शिखर बैठक रद्द कर दी थी कि उत्‍तर कोरिया खुलेआम उग्र रवैया अपनाए हुए है. लेकिन बाद में उत्‍तर कोरिया ने कहा कि वह अमरीका के साथ किसी भी समय और किसी भी रूप में बातचीत के लिए तैयार है.

अमरीका ने सीरिया को चेतावनी दी: अमरीका ने सीरिया को संघर्ष विराम का उल्‍लंघन करने पर कड़ी और समुचित कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. अमरीका ने सीरिया के राष्‍ट्रपति बशर अल असद को संघर्ष की स्थिति पैदा करने पर भी चेतावनी दी.

आसियान-भारत फिल्‍म समारोह नई दिल्‍ली में शुरू: नई दिल्ली में आसियान-भारत फिल्मोत्सव शुरू हुआ है. सूचना और प्रसारण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में इस फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया. आसियान फिल्मोत्सव, सदस्य देशों के फिल्म उद्योग के लिए एक ऐसा मंच है, जहां सिनेमा और सांस्कृतिक सहयोग के अवसर उपलब्ध हैं.

नई खोज को बढ़ावा देने के लिए अटल नवसृजन प्रयोगशालाएं: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश में अगले चार वर्षों में शिक्षा संस्थानों में सुधार और उनमें नई जान डालने के लिए एक लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों में नई खोज को बढ़ावा देने के लिए अटल नवसृजन प्रयोगशालाएं बनाने के लिए दो हजार चार सौ स्कूलों का चयन किया गया है.

तुर्की में तीरंदाज़ी विश्वकप: भारत ने तुर्की के अंतालिया में तीरंदाज़ी विश्वकप स्टेज-2 के कम्पाउंड सैक्शन में एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया है. भारतीय महिलाओं की रिकर्व टीम कांस्‍य पदक के लिए चीनी ताइपे से खेलेगी.

आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई और हैदराबाद: आईपीएल के मौजूदा सत्र के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच आज मुकाबला होगा. यह मैच मुंबई के वांखेडे मैदान पर खेला जायेगा.

प्रधानमंत्री करेंगे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दो एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का पहला चरण. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का पहला चरण निजामुद्दीन ब्रिज से दिल्ली-यूपी बार्डर तक है जिसकी लंबाई 9 किलोमीटर है और ये 14 लेन का है. वहीं ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान जैसे पड़ोसी राज्यों में जाने के लिए दिल्ली से होकर गुजरते है, उनका मार्ग अब बदल जाएगा.

DsGuruJi Homepage Click Here