Blog

Current Affairs Quiz – 18,1,2019: दैनिक करंट अफेयर्स क्विज़

Q.1. हाल ही में भारतीय सेना दिवस कब मनाया गया है ?

  1. 10 जनवरी
  2. 12 जनवरी
  3. 15 जनवरी
  4. इनमेंसे कोई नहीं

Ans : 15 जनवरी

  • हमारे भारतीय सेना के पहले Field Marshal Kodandera M. Cariappa थे !
  • इन्‍होंने 15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश सेना के कमांडर इन चीफ Sir Francis Butcher से चार्ज लिया था । इसलिए मनाया जाता है।

Q.2 हाल ही  में सूक्ष्‍म सिंचाई पर अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन कहॉं आयोजित किया जायेगा ?

  1. गुजरात
  2. महाराष्ट्र
  3. तेलंगाना
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans : महाराष्ट्र

  • महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद में 16-18 जनवरी तक
  • मुख्‍यमंत्री – देवेन्‍द्र फड़नवीस
  • राज्‍यपाल – विद्यासागर राव
  • राजधानी – मुंबई

Q.3. हाल ही में भारत के सबसे बड़े स्‍टार्टअप इकोसिस्‍टम का उद्धाटन कहॉं किया गया है?

  1. हरियाणा
  2. केरल
  3. उत्तराखंड
  4. इनमेंसे कोई नहीं

Ans : केरल

  • Capital : Thiruvananthapuram
  • Chief minister : Pinarayi Vijayan
  • Gov : Palanisamy Sathasivam

Q.4. हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश ने एकल उपयोग वाले प्‍लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया है ?

  1. चंडीगढ़
  2. लक्षद्वीप
  3. पुडुचेरी
  4. इनमेंसे कोई नहीं

Ans : पुडुचेरी

  • Ex – पानी बोतल – डिस्‍पोजल आदि
  • राजधानी – पुडुचेरी
  • इसके मात्र 4 जिला हैं – पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनाम
  • भारत का सबसे छोटा जिला – माहे
  • सबसे बड़ा जिला – गुजरात का कच्‍छ

Q.5. हाल ही में सर माइकल अतियाह का निधन हुआ है वे कौन थे ?

  1. पत्रकार
  2. गायक
  3. गणितज्ञ
  4. इनमेंसे कोई नहीं

Ans : गणितज्ञ

  • ये एक प्रसिद्ध गणितज्ञ थें ।
  • 89 वर्ष की आयु मे निधन हुआ ।
  • ये 1990 – 95 तक ब्रिटिश रायल सोसाइटी के सदस्‍य रहे ।

Q.6. हाल ही में बी श्रीराम  को किस बैंक का स्‍वतंत्र निदेशक नियुक्‍त किया है ?

  1. HDFC बैंक
  2. ICICI बैंक
  3. IDBI बैंक
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans : ICICI बैंक

  • पूरा नाम – Industrial Credit and Investment Corporation of India
  • Headquarters : Mumbai
  • ये अभी तक SBI के Managing Director थे

Q.7. हाल ही में किस हाईकोर्ट ने पौधों की आक्रामक प्राजातियों को बाहर निकालने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है ?

  1. इलाहाबाद हाईकोर्ट
  2. उत्तराखंड हाईकोर्ट
  3. मद्रास हाईकोर्ट
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans : मद्रास हाईकोर्ट

  • मद्रास हाईकोर्ट मुख्‍य न्‍ययाधीश – विजया ताहिल रमानी
  • कारण – वेस्‍टर्न घाट पर जो पौधे है । उनमे कुछ विदेशी पौधे है ।
  • उनकी वजह से हमारे देशी पौधों को छती होती है।

Q.8. हाल ही में DD साइसं और इंडिया साइंस पहलों का शुभारम्‍भ किसने किया है ?

  1. रामनाथ कोबिंद
  2. डॉ हर्षवर्धन
  3. सुषमा स्वराज
  4. इनमें से कोई नहींडॉ हर्षवर्धन

Ans : डॉ हर्षवर्धन

  • ये कार्यक्रम दूदर्शन ने शुरू किया है ।
  • DD Science – दूर्दशन पर सोम – शनि शाम को 5-6 बजे तक आयेगा
  • इंडिया साइंस – इंटरनेट पर एक्‍सेस करना होगा ।

Q.9. हाल ही में किस शहर की पुलिस ने सड़क सुरक्षा रोबोट को सेवा में शामिल किया है ?

  1. मुंबई
  2. चेन्नई
  3. दिल्ली
  4. इनमेंसे कोई नहीं

Ans : चेन्नई

  • नाम – Roadeo
  • यह तमिलनाडू की राजधानी है।

Q.10. हाल ही में किस देश ने अपना नाम उत्‍तर मैसेडोनिया गणराज्‍य रखा है ?

  1. ग्रीस
  2. पोलैंड
  3. मैसिडोनिया
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans : मैसिडोनिया

  • Capital: Skopje
  • Currency: Macedonian denar

Q.11. हाल ही में ‘अनंत नारायण’ ने किस कंपनी के CEO के पद से इ‍स्‍तीफा दिया है ?

  1. Amazon
  2. Flipcart
  3. MYNTRA
  4. इनमेंसे कोई नहीं

Ans : MYNTRA

  • ये अभी तक MYNTRA + Jabong के CEO थे

Q.12. हाल ही में 350 रुपये का स्मारक सिक्‍का किसने पेश किया है ?

  1. राजनाथ सिंह
  2. नरेंद्र मोदी
  3. स्‍मृति ईरानी
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans : नरेंद्र मोदी

  • गुरू गोबिंद सिंह जी की 350वीं जयंती पर ।
  • पहले गुरू – गुरू नानक देव
  • दूसरे – गुरू अंगद
  • तीसरे – अमर दास
  • चौथे – राम दास
DsGuruJi Homepage Click Here