Blog

Current Affairs Quiz – #1: करंट अफेयर्स क्विज़

Q.1 . हाल ही में छात्र विश्‍वकर्मा पुरस्‍कार किसने प्रदान किया है ?
a. राजनाथा सिंह
b. नरेंद्र मोदी
c. एम वेंकैया नायडू
d. इनमें से कोई नही
उत्‍तर – एम० वेंकैया नायडू
इसका आयोजन अखिल भारतीय तकनिकी परिषद द्वारा किया गया है ।

Q.2. हाल ही में आयी क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार GSDP के मामले में कौना सा राज्‍य शीर्ष पर रहा है ? 
a. गुजरात
b. आंध्र प्रदेश
c. बिहार
d. इनमें से कोई नही
उत्‍तर – c. बिहार 11 %
GSDP – Gross State Domestic Product / CM- Nitish Kumar / Gov – Lal Ji Tondon

Q.3 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ तम्‍बाकू निर्यात प्रोटोकॉल पर हस्‍ताक्षर किया हैं ? 
a.जापान
b. चीन
c. न्‍यूजीलैंड
d. इनमें से कोई नही
उत्‍तर – चीन
Capital – Beijing / Curr – Renminbi (इसे पिपुल्‍स बैंक ऑफ चाइना जारी करता है) Prisident – Xi Jinping

Q.4 . हाल ही में दक्षिणी ध्रुव पर पहुचने वाली पहली IPS महिला कौन बनी हैं ? 
a. प्रेरणा मित्‍तल
b. अपर्णा कुमार
c. वर्तिका गर्ग
d. इनमें से कोई नही
उत्‍तर – अपर्णा कुमार
ये 2002 बैच की उ०प्र० कैडर की IPS है । इस समय ये देहरादून में ITBP उत्‍तरी सीमा हेड क्‍वार्टर में नियुक्‍त है ।

Q.5 . हाल ही में मेटेरियल रिसर्च के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार के लिए किसे चुना गया है ? 
a. विद्यानाथ मिश्र
b. उमाकांत जोशी
c. सीएनआर राव
d. इनमें से कोई नही
उत्‍तर – c. सीएनआर राव
इनको 2014 में भारत रत्‍न प्राप्‍त हुआ था । ये Material Science के प्रोफेसर है ।

Q.6. हाल ही में किस की रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्‍व के सबसे भरोसेमंद देशों की सूची में शामिल हुआ है ? 
a. वर्ल्‍ड बैंक
b. फिच रेटिंग्‍स
c. एडेलमैन ट्रस्‍ट बैरोमीटर
d. इनमें से कोई नही
उत्‍तर – एडेलमैन ट्रस्‍ट बैरोमीटर
1- स्‍वीट्जरलैण्‍ड 2- जर्मनी 3- कनाडा

Q.7. हाल ही में ICC टेस्‍ट प्‍लेयर ऑफ द इयर का खिताब किसने जीता है ? 
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. विराट कोहली
c. शिखर धवन
d. इनमें से कोई नही
उत्‍तर – विराट कोहली
Test Cricketer of the year / ODI Cricketer of the Year / Cricketer of the Year
ये पहले ऐसे क्रिकेटर बन गये है । जिसने ये तीनों पुरस्‍कार जीता है ।
ICC – International Cricker Council -1909 — HQ- Dubai – President – Shashank Manohar / New CEO – Manu Sahani

Q.8. हाल ही में रक्षा अभ्‍यास सी विजिल 2019 कहॉ शुरू हआ ? 
a. कोलकाता
b. कोच्चि
c. गोवा
d. इनमें से कोई नही
उत्‍तर – कोच्चि (Indian Navy की तरफ से )
इसका उद्देश्‍य है समुंद्री मार्ग के माध्‍यम से किसी भी हमले के खिलाफ देश को तैयार करना ।
केरल CM – P Vijayan — Gov – P Sathasivam
केरल में शान्‍त घाटी तथा पेरियर वन्‍य जीव अभ्‍यारण्‍य है । और फूलों की घाटी उत्‍तराखण्‍ड में है ।

Q.9. हाल ही में क्रिस्‍टोफ को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्‍त किया गया है ?
a. ऑस्ट्रिया
b. हंगरी
c. बुर्किना फासो
d. इनमें से कोई नही
उत्‍तर – बुर्किना फासो ( यह एक अफ्रीकन देश है – यह चारो तरफ से भूमी से घिरा हुआ है )
Cap – उगादूगो (Ouagadougou) — मुद्रा – साउथ अफ्रीकन फ्रेंक

Q.10. हाल ही में CERC में सदस्‍य के रूप में कौन शामिल हुए है ? 
a. निशांत गर्ग
b. इंदु शेखर झा
c. धर्मेंद्र सिंह
d. इनमें से कोई नही
उत्‍तर – इंदु शेखर झा (ये अभी तक पॉवर ग्रीड के अध्‍यक्ष थे )
CERC – Central Electricity Regulatory Commission

Q.11. हाल ही में किस कंपनी ने हथकरघा बुनकरों के लिए ई कामर्स प्‍लेटफॉर्म लॉच किया है ? 
a. गूगल
b. फेसबुक
c. Microsoft
d. इनमें से कोई नही
उत्‍तर – Microsoft
इसकी स्‍थापना – बिल गेट्स ने किया था — HQ -वाशिंगटन डीसी में है
वर्तमान में CEO है – सत्‍या नडेला

Q.12 . हाल ही में किसने जलीकट्टू कार्यक्रम में विश्‍व रिकार्ड बनाया है? 
a. तमिलनाडु
b. कर्नाटक
c. आंध्र-प्रदेश
d. इनमें से कोई नही
उत्‍तर – तमिलनाडु
इसमें 1354 बैल और 424 ब्‍यक्ति ने शामिल हो कर के यह विश्‍व रिकार्ड बनाया है ।
यह तमिलनाडू का सांस्‍कृतिक खेल है और यह पोंगल के अवसर पर खेला जाता है। इसमें बैलों को काबू में करना होता है

आज का प्रश्‍न

Q. 15 वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्धाटन किसने किया है ? 
a. राजनाथ सिंह
b. राम नाथ कोबिंद
c. नरेंद्र मोदी
d. इनमें से कोई नही

DsGuruJi Homepage Click Here