Government Jobs News

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : 2 सब्जेक्ट ही लगाएगें नईया पार समान्य अध्यन ओर राजस्थान करंट

कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 75 अंकों की है। इसमें पहला भाग रीजनिंग का है,…

कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 75 अंकों की है। इसमें पहला भाग रीजनिंग का है, जिसमें 30 प्रश्न होंगे और यह 30 अंक का है। दूसरा भाग सामान्य अध्ययन का है, जिसमें 30 प्रश्न होंगे और यह 15 अंक का है। तीसरा और आखिरी भाग राजस्थान अध्ययन का है। इसमें 60 प्रश्न आएंगे और यह कुल 30 अंक का होगा। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे पहले और तीसरे भाग की ज्यादा से ज्यादा तैयारी करें। यह बात गुरुवार को भास्कर संवाद कार्यक्रम में सीआईडी के एसआई सुंदरमल बिश्नोई ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को बताई। उन्होंने बताया कि दूसरे भाग का सिलेबस काफी बड़ा है और यह सिर्फ 15 अंक का है। इसलिए इसकी इतनी तैयारी करें कि कम से कम 40 प्रतिशत अंक आ जाएं। अभ्यर्थियों को चयनित होने के लिए तीनों भाग में 40 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही अभ्यर्थियों को आगे की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों व उनके परिजनों ने सुंदरमल से मार्गदर्शन लिया।

दैनिक भास्कर संवाद कार्यक्रम में…सीआईडी के एसआई सुंदरमल बिश्नोई ने भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स बताए

Q. परीक्षा की तैयारी कैसे करें, समय मैनेजमेंट के लिए क्या हो सकता है –

सबसे पहले कोई टेस्ट सीरिज ज्वाइन कर लें। इसमें रीजनिंग वाले भाग की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें, क्याेंकि यह आपको पूरे अंक दिला सकता है। इसके बाद राजस्थानी अध्ययन की तैयारी करें।

Q. इसका सिलेबस कैसा है, इसे पूरा कैसे किया जाए –

सिलेबस तीन भागों में है और परीक्षा कुल 75 अंकों की होगी। तीनों भागों में उत्तीर्ण होना जरूरी है, क्योंकि इस बार सरकार ने इसे जरूरी कर दिया है। इसमें रीजनिंग, सामान्य अध्ययन व राजस्थान की जानकारी से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

Q. सिलेबस पूरा हो चुका है, परीक्षा नजदीक है अब रिवीजन कैसे करें – 

यह अच्छी बात है कि आपने सिलेबस पूरा कर लिया है। अब पहले भाग का रिवीजन शुरू करें और अधिक से अधिक रीजनिंग के प्रश्न करें। यह परीक्षा का स्कोरिंग भाग होता है। इसके बाद तीसरे भाग और फिर दूसरे भाग का रिवीजन करें।

Q. डेढ़ साल से तैयारी कर रहा हूं, अब किसी विषय पर ध्यान दें –

अब आप करंट जीके पर ध्यान दीजिए और ज्यादा से ज्यादा न्यूज पेपर, मैग्जीन पढ़िए। इससे आपको केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और घटनाओं की जानकारी होगी। इसके साथ पहले भाग के लिए रीजनिंग का नियमित रिवीजन करते रहें।

Q. सिलेबस में क्या-क्या आता है, क्या इसमें इंग्लिश आती है – 

कांस्टेबल की परीक्षा में अंग्रेजी नहीं आती है। इसका सिलेबस सरकार ने पहले से तय कर रखा है और वहीं प्रश्न पूछे जाएंगे जो सिलेबस में हैं। परीक्षा के तीन भाग हैं और तीनों अलग-अलग विषयों पर आधारित हैं।

कार्यक्रम में इन्होंने भी हिस्सा लेकर लिया मार्गदर्शन

इसके साथ गणेशावाला से रजत बिश्नोई, श्रीविजयनगर से धर्मेंद्र कुमार, मुकलावा से शिवचंद्र बिश्नोई, अनूपगढ़ से राकेश कुमार, अनूपगढ़ से रवि, घमूड़वाली से बलदेवकृष्ण, जैतसर से राकेश, बींझबायला से राकेश वर्मा, श्रीगंगानगर से विनोद कुमार, घड़साना से पवन कुमार, मम्मड़ से रमेश कुमार, केसरीसिंहपुर से दीपशिखा ने भास्कर संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मार्गदर्शन लिया।

14 व 15 जुलाई को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर होगी परीक्षा

कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 14 व 15 जुलाई को पूरे राज्य में विभिन्न केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक परीक्षा 15 अंकों की होगी। इसके साथ 10 नंबर एकेडमिक रिकॉर्ड के आधार पर दिए जाएंगे। अगर किसी ने एनसीसी सर्टिफिकेट लिए हैं या होमगार्ड में सेवाएं दे रहा है तो उसकी सेवाओं व सर्टिफिकेट के अनुसार उन्हें अंक दिए जाएंगे।

DsGuruJi HomepageClick Here