GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

Bihar GK: Bihar General Knowledge in Hindi

Q.61. बिहार में राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा किस जिले में स्थित है?

(A) दरभंगा
(B) समस्तीपुर
(C) मुजफ्फरपुर
(D) भागलपुर
Ans: (B)
Notes – समस्तीपुर

Q.62. बिहार में जिला शिक्षा का अध्यक्ष होता है-

(A) जिला पदाधिकारी
(B) जिला विकास अधिकारी
(C) जिला शिक्षा पदाधिकारी
(D) जिलाधीश
Ans: (C)
Notes – जिला शिक्षा पदाधिकारी

Q.63. बिहार में होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कहाँ स्थित है?

(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) दरभंगा
(D) मधुबनी
Ans: (B)
Notes – भागलपुर

Q.64. बिहार के किस शहर में कोई इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है?

(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) दरभंगा
(D) मधुबनी
Ans: (D)
Notes – मधुबनी

Q.65. ‘प्राकृत जैन शास्त्र और अहिंसा संस्थान’ कहाँ स्थित है?

(A) राजगीर
(B) नालन्दा
(C) वैशाली
(D) दरभंगा
Ans: (C)
Notes – वैशाली

Q.66. बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1948 ई.
(B) 1950 ई.
(C) 1954 ई.
(D) 1962 ई.
Ans: (B)
Notes – 1950 ई.

Q.67. बिहार में पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट की संख्या क्या है?

(A) 13
(B) 17
(C) 18
(D) 15
Ans: (C)
Notes – 13

Q.68. निम्नलिखित में से किस स्थान पर कोई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था [ITI] स्थित नहीं है?

(A) आरा
(B) मुजफ्फरपुर
(C) मोतिहारी
(D) समस्तीपुर
Ans: (C)
Notes – मोतिहारी [परंतु अब यहाँ पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्थापित होगा]

Q.69. बिहार में शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 11 नवम्बर
(B) 11 सितम्बर
(C) 12 दिसम्बर
(D) 11 अक्टूबर
Ans: (C)
Notes – 11 नवम्बर

DsGuruJi Homepage Click Here