GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

कला तथा संस्कृति सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

211. प्रसिद्ध वार्षिक “गंगा सागर मेला” भारत के किस राज्य में आयोजित किया जाता है?

(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
Ans: (d)

212. भारत की प्रथम ध्वनि वैशिष्टय फिल्म कौन-सी थी?

(a) आलम आरा
(b) श्री पुंडलिक
(c) राज हरिश्चंद्र
(d) कीचक वधम्
Ans:(a)

213. निम्नलिखित में से कौन भारत की ओर से यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में सम्मिलित की गई भारत की ओर से यूनेस्को की 14वीं अमूर्त सांस्कृतिक विरासत है?

(a) रामलीला
(b) मुदियेट
(c) कुंभ मेला
(d) संकीर्तन
Ans: (c)

214. निम्नलिखित में से कौन सा शहर यूनेस्को की विश्व विरासत शहर का टैग प्राप्त करने वाला भारत का प्रथम शहर बन गया है?

(a) जयपुर
(b) अहमदाबाद
(c) गाँधीनगर
(d) इलाहाबाद
Ans: (b)

215.31वाँ सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला निम्नलिखित में से किस शहर में आरंभ हुआ था?

(a) फरीदाबाद
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) जैसलमेर
Ans:(a)

216. निम्नलिखित में से किसने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में कुंभ मेले को शामिल किया है?

(a) डब्ल्यूएचओ
(b) यूएनसीटीएडी
(c) एशियाई विकास बैंक
(d) यूनेस्को
Ans: (d)

217. कुंभ मेला-2018 कहाँ आयोजित किया जाएगा?

(a) उज्जैन
(b) हरिद्वार
(c) नासिक
(d) इलाहाबाद
Ans: (d)

218. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) भरतनाट्यम-तमिलनाड़
(b) कथकली- कर्नाटक
(c) ओडिसी-ओडिशा
(d) कुचिपुड़ी-आंध्र प्रदेश
Ans: (b)

DsGuruJi HomepageClick Here

1 Comment