कैप्सूल रोजाना आने वाले एग्जाम में सफलता की गारंटी.
नॉलेज कैप्सूल के माध्यम से हम आप को अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकल प्रदान कर रहे हे जो की आप के आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिये बहुत ही उपयोगी हो सकते हे।
Question: करौली प्रजामण्डल की स्थापना 1938 मे किसके द्वारा की गई ?
A: बलवन्त सिह मेहता
B: त्रिलोक चन्द माथुर✔
C: मोहनलाल सुखाडिया
D: इनमें से कोई नहीं
Question: नयनूराम किस आन्दोलन से संबंधित थे ?
A: बिजौलिया आन्दोलन
B: बेगू आन्दोलन
C: बूंदी प्रजामण्डल आन्दोलन✔
D: इनमें से कोई नहीं
Question: निम्न मे से राजपूताना के किस राजघराने ने प्रजामण्डल को संरक्षण दे रखा था ?
A: जयपुर✔
B: झालावाड
C: जैसलमेर
D: अलवर
Question: निम्न मे से राजस्थान का प्रथम प्रजामण्डल कौनसा था?
A: जयपुर प्रजामण्डल✔
B: मारवाड प्रजामण्डल
C: मेवाड प्रजामण्डल
D: भरतपुर प्रजामण्डल
Question: प० नयनूराम शर्मा कौनसे प्रजामण्डल आन्दोलन के प्रसिद्ध नेता थे ?
A: कोटा✔
B: सिरोही
C: जयपुर
D: उदयपुर
Question: निम्न मे से जोधपुर मे मारवाड हितकारिणी सभा की स्थापना कब हुई ?
A: 1920 ई.
B: 1921 ई.
C: 1927 ई.
D: 1929 ई.
Answer: 1921 ई.
Question: निम्न मे से जोधपुर प्रजामण्डल की स्थापना कब की गई थी ?
A: 1931 ई. मे
B: 1932 ई मे
C: 1933 ई. मे
D: 1934 ई. मे✔
Question: 1938 मे जोधपुर प्रजामण्डल का नाम परिवर्तित कर कौनसा राजनैतिक संगठन गठित किया गया ?
A: मारवाड़ हितकारिणी सभा
B: मारवाड लोक परिषद्✔
C: मारवाड सेवा संघ
D: इनमें से कोई नहीं
Question: राजस्थान का वर्तमान स्वरूप अस्तित्व मे कब आया ?
A: 15 मई 1949
B: 30 नव० 1952
C: 26 जन० 1950
D: 1 नव० 1956✔
Question: भारत की स्वाधीनता के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे ?
A: क्लीमेंट एटली✔
B: विस्टन चर्चिल
C: जॉन मेथ्यू
D: मेक्डोनाल्ड़
Question: राजस्थान मे राजप्रमुख के स्थान पर राज्यपाल का पद किसके द्वारा सृजित किया गया ?
A: आठवे संविधान संशोधन द्वारा
B: सातवे संविधान संशोधन द्वारा✔
C: चोदहवे संविधान संशोधन द्वारा
D: इक्कीसवे संविधान संशोधन द्वारा
Question: सिरोही आबू व दिलवाडा तहसील, मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की मानपुरा तहसील का सुनेलटप्पा व अजमेर मेरवाडा क्षेत्र को राजस्थान मे कब मिलाया गया ?
A: 1 नवन्बर 1956✔
B: अक्टुबर 1955
C: दिसम्बर 1950
D: जनवरी 1952
Question: राजस्थान राज्य के झालावाड जिले का सिर्रोज क्षेत्र मध्यप्रदेश मे कब मिला दिया गया ?
A: 30 मार्च 1949
B: 1 नवम्बर 1956✔
C: 15 मई 1949
D: जनवरी 1950
Question: माणिक्यलाल वर्मा को कहां का प्रधानमंत्री बनाया गया ?
A: संयुक्त राजस्थान संघ
B: संयुक्त वृहत्तर राजस्थान✔
C: वृहत्त राजस्थान
D: राजस्थान संघ
Question: राजस्थान संघ का 25 मार्च 1948 को उद्घाटन कहॉ किया गया ?
A: बॉसवाड़ा
B: डूंगरपुर
C: कोटा✔
D: बूँदी
Question: मत्स्य संघ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?
A: वी.पी. मेनन
B: एन.वी. गाडगिल✔
C: जवाहर लाल नेहरू
D: इनमें से कोई नहीं
Question: जोधपुर के वे राजा जो अपनी रियासत को स्वतंत्र इकाई रखना चाहते थे ?
A: महाराजा भीमसिंह
B: महाराजा उम्मेदसिंह
C: महाराजा भूपाल सिंह
D: राजा हणूतसिंह✔
Question: मत्स्य संघ को वृहत राजस्थान मे किस समिति की सिफारिश पर मिलाया गया है ?
A: फजल अलि समिति
B: वर्मा समिति
C: शंकरराव देव समिति✔
D: इनमें से कोई नहीं
Question: लावा ठिकाने को जयपुर रियासत मे कब शामिल किया गया ?
A: अगस्त 1947
B: जुलाई 1948✔
C: जून 1947
D: सितम्बर 1948
Question: स्वतंत्रता के समय राजस्थान किस श्रेणी का राज्य था ?
A: अ श्रेणी
B: बी श्रेणी✔
C: सी श्रेणी
D: इनमें से कोई नहीं