राजस्थान GK केप्सूल

राजस्थान GK केप्सूल #21 (Knowledge Capsules) अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकल

कैप्सूल रोजाना आने वाले एग्जाम में सफलता की गारंटी.

नॉलेज कैप्सूल के माध्यम से हम आप को अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकल प्रदान कर रहे हे जो की आप के आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिये बहुत ही उपयोगी हो सकते हे।

Q.1: निम्न मे से राजस्थान का भीष्म किसे कहा जाता है ?
(a) राणा सांगा को
(b) राणा कुम्भा को✔
(c) राणा प्रताप को
(d) इनमे से कोई नही

 Q.2: निम्न मे से मत्स्य देश का वह राजा जिसने महाभारत युध्द मे युधिष्ठिर की ओर से भाग लिया था ?
(a) विराट✔
(b) अजात शत्रु
(c) चण्डप्रधोत
(d) इनमे से कोई नही

 Q.3: निम्न मे से डॉ. ओझा के अनुसार बापा किसकी उपाधि है?
(a) शील की
(b) कालभोज की✔
(c) महेन्द्र की
(d) खुमाण की

Q.232 : निम्न मे से ऋग्वेद मे सबसे पवित्र नदी कौनसी मानी गर्ई है ?
(a) यमुना
(b) सरस्वती✔
(c) गंगा
(d) इनमे से कोई नही

 Q.231 : निम्न मे से गुहिल के पिता का नाम क्या था ?
(a)विक्रमादित्य
(b) शिलादित्य✔
(c) नागादित्य
(d) बालादित्य

 Q.4: निम्न मे से गुहिल की कुल कितनी शाखाए मानी जाती है ?
(a)65
(b)43
(c)24
(d)31

 Q.4: निम्न मे से कौन आधुनिक भारत का भागीरथ के नाम से जाना जाता है?
(a) जय सिंह
(b) गंगा सिंह✔
(c) राम सिंह
(d) राज सिंह

 Q.5: निम्न मे से हल्दी घाटी के युध्द मे शामिल दरबारी कौन है?
(a)बदायूनी
(b) अबुल फजल✔
(c) तानसेन
(d) इनमे से कोई नही

 Q.6: चीनी यात्री हेनसांग ने राजस्थान राज्य के किस नगर की यात्रा की ?
(a) मांडोल
(b) भीनमाल✔
(c) जालौर
(d) प्रतापगढ

 Q.7: चीनी यात्री हेनसांग की यात्रा के समय भीनमाल मे कौनसा वंश शासन कर रहा था ?
(a) परमार
(b) चावड़ा राजपूत✔
(c) चौहान
(d) गुर्जर प्रतिहार

 Q.8: कालीबंगा मे विश्व के प्रथम जुते हुए खेत के प्रमाण मिले है , यह अब कहां स्थित है?
(a) परकोटे के बाहर
(b)परकोटे के अन्दर✔
(c) उपरोक्त दोनो
(d) इनमे से कोई नही

Q.9: निम्न मे से किस शंख लिपि के प्रचुर संख्या मे प्रमाण उपलब्ध हुए है ?
(a) बागौर
(b) नौह
(c) बैराठ✔
(d) गणेश्वर

Q.10: आहड़ की खोज किस विव्दान ने की ?
(a) दशरथ शर्मा ने
(b) कर्नल टॉड़ ने
(c) आर. डी. बनर्जी ने
(d) आर. सी. अग्रवाल ने✔

 Q.11: पॉच सांस्कृतिक युगो के अवशेष कहां से प्राप्त हुए है?

(a) नौह✔
(b) बागौर
(c) आहड़
(d) गणेश्वर

 Q.12: निम्न मे से आहड़ सभ्यता मे मिले बर्तनो का रंग कौनसा है ?
(a) पीला
(b)भूरा व लाल✔
(c) सफेद
(d) इनमे से कोई नही

 Q.13: निम्न मे से प्राचीन भारत का टाटानगर किसे कहा जाता है?
(a) नगर (टोंक)
(b) नगरी (चितौड़गढ)
(c) रैंढ (टोंक)✔
(d) तिलवाडा (बाड़मेर)

 Q.14: शुंग एवं कुषाणकालीन सभ्यता के अवशेष कहां मिलते है ?
(a) बैराठ से
(b) सुनारी से
(c) जोधपुर से✔
(d) नगरी से

 Q.15: कालीबंगा सभ्यता के लोग किस लिपि का प्रयोग करते थे ?
(a) खरोष्ठी
(b) सैन्धव✔
(c) प्राकृत
(d) पाली

 Q.16: किस विव्दान ने आहड़ सभ्यता का समृध्दि काल 1900 ई. पू. से 1200 ई. पू. तक माना ?
(a) डॉ. वी. एन शर्मा
(b) आर. सी. अग्रवाल ने
(c) एच.डी. सांकलिया
(d) गोपीनाथ शर्मा✔

 Q.17: किस पुरातात्विक स्थल का प्राचीन नाम मालव नगर था ?
(a) जोधपुर
(b) सुनारि
(c) नगर
(d) नलियासर

Answer : नगर
Q.18: बडी मात्रा मे मालव्व सिक्के व आहत मुद्राए कहां से प्राप्त हुई है ?
(a) नगर
(b) नगरी✔
(c) बागौर्र
(d) बालाथल

 Q.19: शिवि जनपद सिक्के राजस्थान के किस शहर से प्राप्त हुए?
(a) नगर
(b) नगरी✔
(c) तिलवाडा
(d) जोधपुर

 Q.20: निम्न मे से गणेश्वर सभ्यता कौनसी है ?
(a) पाषाण सभ्यता
(b) लौह सभ्यता
(c) ताम्र सभ्यता✔
(d) इनमे से कोई नही

 

DsGuruJi Homepage Click Here