Blog

राजस्थान समसामयिकी फरवरी 2018 Rajasthan Current Affairs For 2018

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा 12 फरवरी 2018 को वर्तमान सरकार का कौनसा बजट प्रस्तुत किया गया– पांचवां और अंतिम बजट
  •  मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा अपने कार्यकाल के अंतिम बजट में किसानों के कितने रुपए के कर्ज माफ करने की घोषणा की गई है–₹50000 तक
  • वर्तमान सरकार के पांचों बजट के तहत किसके माध्यम से समर्थन मूल्य पर सरसों और चने की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीद की घोषणा की गई है– राज फेड के माध्यम से
  • राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा महिला कर्मचारियों को अधिकतम कितने वर्षों तक बच्चों की देखभाल के लिए अवकाश देने की घोषणा की है– 2वर्ष के लिए
  •  आर्थिक रूप से पिछड़े किस वर्ग के लिए सुंदर सिंह भंडारी ईबीसी स्वरोजगार योजना की घोषणा की गई है– स्वर्ण वर्ग के युवाओं के लिए
  •  किस योजना के तहत स्वर्ण वर्ग के युवाओं को 50000 परिवारों को ₹50000 तक का कर्ज 4% ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा–सुंदर सिंह भंडारी ईबीसी स्वरोजगार योजना के तहत
  •  वर्तमान सरकार के अंतिम बजट में छोटे कामगारों को ₹200000 तक का ब्याज मुक्त कर और 50000 परिवारों को ₹50000 तक के कर्ज 4% की ब्याज दर पर उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की गई है– पूर्व मुख्यमंत्री भैरव सिंह शेखावत अंत्योदय स्वरोजगार योजना
  • 🌲मुख्यमंत्री द्वारा राज्य सरकार की 5वें बजट में जीएसटी और नोटबंदी के बाद रियल स्टेट सेक्टर में आई भारी मंदी को संजीवनी देने के लिए डीएलसी दरों में कितने फ़ीसदी की कटौती करने की घोषणा की गई है– 10 फ़ीसदी की
  • किस योजना में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी लोगों के पक्ष में आवंटित आवासीय यूनिटों के दस्तावेजों पर स्टांप ड्यूटी दो और 3:5% से घटाकर 1 और 2% की गई है– मुख्यमंत्री जन आवास योजना में

 

 

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किन पट्टो की भूमिका मूल्यांकन वाणिज्यिक भूमि की मूल्यांकन दर से 75 फीसदी के स्थान पर 50 फ़ीसदी की दर से करने की घोषणा की है– मिक्स लैंड यूज के पट्टों की भूमि का
  •  किस पशु के दूध का प्रसंस्करण एवं विपणन करने के लिए पांच करोड़ की लागत से जयपुर में मनी प्लांट लगाने की घोषणा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा अपने अंतिम बजट में की गई– ऊंटनी के दूध का
  • अंडर-19 विश्व कप में अपनी तेज और धारदार गेंदबाजी की बदौलत देश को वर्ल्ड कप दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी हैं– कमलेश नागरकोटी
  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कमलेश नागरकोटी को कितने रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है इन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर अंडर-19 विश्व कप में वर्ल्ड कप दिलाया– 2500000 रुपए का इनाम देने की
  • कमलेश नागरकोटी जिन्होंने अपनी गेंदबाजी की बदौलत अंडर-19 विश्व कप में भारत को वर्ल्ड कप दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई यह राजस्थान के किस जिले के निवासी हैं– बाड़मेर जिले के
  • राजस्थान के किस अस्पताल में डेढ़ करोड़ की लागत से स्वाइन फ्लू और वी डी आर एल ए की स्थापना की जाएगी– जयपुर के जयपुरिया अस्पताल में
  • राज्य सरकार के पांचवें और अंतिम बजट के अनुसार 6 करोड़ की लागत से SMS अस्पताल जयपुर, बीकानेर और अजमेर मेडिकल कॉलेज में किसकी स्थापना की जाएगी– नवीन कैथलैब की
  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पांचवें और अंतिम बजट के तहत राजस्थान के 27 जिला अस्पतालों में रूफ टॉप पर किस संयंत्र की स्थापना होगी– सोलर संयंत्र की
  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा पेश किए गए पांचवें और अंतिम बजट में राजस्थान के किस जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी– धौलपुर जिले में
  • 12 फरवरी 2018 को घोषित किए गए पांचवी बजट में राजस्थान के किस जिले में एन जी ओ जेट थ्रोम्बेक्टामी सिस्टम की स्थापना की जाएगी– अजमेर जिले में
  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा पांचवी और अंतिम बजट में राजस्थान के मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए किस योजना की घोषणा की गई है– आदर्श मदरसा योजना की
  • 12 फरवरी 2018 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा घोषित की गई किस योजना के तहत ए श्रेणी के 500 मदरसों के विकास पर 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे– आदर्श मदरसा योजना के तहत
  • 12 फरवरी 2018 को राज्य के अंतिम बजट घोषणा में राजस्थान के किस दर्शनीय स्थल को आइकोनिक ट्यूरिज्म में शामिल किया जाएगा– आमेर को

 

  • सदियों पुराने बरगद का पेड़ जो की बड़ी चौपड़ पर वर्षों से पुराने इतिहास को समेटे हुए खड़ा है उसे किस स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है-– नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में
  • प्रदेश के जयपुर उदयपुर और झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में किसके जरिए मानव शरीर की रचना यानी एनाटोमी पढ़ाई जाएगी-– वर्चुअल डिसेक्शन टेबल के जरिए
  •  एक वर्चुअल डिसेक्शन टेबल जिसका उपयोग डेड बॉडी के स्थान पर किया जाएगा का खर्च कितना होता है– दो करोड़ रुपए लगभग
  • राजस्थान में अक्षय कुमार की कौन सी फिल्म टैक्स फ्री है– पैडमैन
  • राजस्थान में अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन जिसे टैक्स फ्री किया गया है यह फिल्म किससे संबंधित है– महिलाओं के स्वास्थ्य से
  •  राजस्थान मैं अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन टैक्स फ्री इसकी घोषणा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कब की गई-– 16 फरवरी 2018 को
  • अक्षय कुमार की कौन सी फिल्म महिलाओं से जुड़े विषय को दर्शाने वाली और महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित करने वाली है– पैडमैन
  •  राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में प्रसार भारती द्वारा आलमपुर क्षेत्र में किसान सम्मेलन का आयोजन किस अवसर पर किया गया-– रेडियो किसान दिवस के अवसर पर
  •  जयपुर के जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में 15 फरवरी 2018 से किस मेले का आयोजन किया गया– जयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2018
  •  जयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2018 का विधिवत उद्घाटन कब और किसके द्वारा किया गया– 16 फरवरी 2018 को पंचायती राज मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा
  • राजस्थान के जयपुर जिले में आयोजित किस मेले के द्वारा देशभर का हस्तशिल्प की बेजोड़ और कलात्मक उत्पादों को देखने और खरीदने का मौका मिला– जयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2018
  •  जयपुर में आयोजित किस मेले में देशभर के विभिन्न प्रांतों से महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम उत्पादों को प्रदर्शित किया गया– जयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2018
  • 15 फरवरी 2018 से जयपुर में आयोजित किस मेले का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ महिला सहायता समूह के दस्तकारों के उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच प्रदान करना है– जयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2018
  •  राजस्थान के किस साहित्यकार को राष्ट्रीय साहित्य अकादमी के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के समन्वयक पद पर चुना है–साहित्यकार मधु आचार्य को
  • साहित्यकार मधु आचार्य जो राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के समन्वयक पद पर चुने गए राजस्थान के किस जिले से संबंधित हैं-– बीकानेर जिले से
  •  बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी और साहित्यकार मधु आचार्य को राष्ट्रीय साहित्य अकादमी के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के समन्वयक पद पर कब चुना गया– 12 फरवरी 2018 को
  • राष्ट्रीय साहित्य अकादमी के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के अध्यक्ष हैं– चंद्रशेखर कंबार( माधव कोशिक उपाध्यक्ष )
  • राष्ट्रीय साहित्य अकादमी के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के समन्वयक पद पर मधु आचार्य से पहले कौन थे– डॉक्टर अर्जुन देव चारण
  •  बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी और साहित्यकार मधु आचार्य द्वारा अब तक कितनी किताबें लिख और नाटक कर चुके हैं– 50 किताबें और 200 नाटक लगभग
  • राजस्थान में जालोर महोत्सव का आयोजन कब किया गया– 15 फरवरी 2018 को
  •  जालोर महोत्सव का आयोजन कब से प्रारंभ किया गया– 2013 से
  • 15 फरवरी 2018 को कौन से जालोर महोत्सव का आयोजन किया गया– छठे जालोर महोत्सव का
  •  राजस्थान के दक्षिण पश्चिम भाग में स्थित जालौर किस महर्षि की तपोभूमि है– महर्षि जाबालि ऋषि की
  •  जालौर जिले के किस कस्बे में होने वाली भाटा गैर और भीनमाल की लट्ट गैर भी किसी समय प्रसिद्ध थी– आहोर कस्बे में
  • राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने 12 फरवरी 2018 को जयपुर की किस डिजाइनर को फैशन डिजाइन में ओवरऑल बेस्ट प्रदर्शन पर अवार्ड प्रदान किया– यामिनी विजय को
  • SMS मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कब किया गया– 15 फरवरी 2018 को
  •  राजस्थान के सबसे पहले सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की स्थापना को कितने वर्ष पूरे हो गए हैं– 70 वर्ष
  • जयपुर के SMS हॉस्पिटल में एकेडमीक ब्लॉक में अत्याधुनिक लेक्चर थिएटर डिमॉन्ट्रेशन रूम ऑडिटोरियम और एग्जामिनेशन हॉल किस तर्ज पर तैयार किए गए हैं– ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर
  • जयपुर में सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम की शुरुआत कब की गई– 12 फरवरी 2018 को
  •  राजस्थान का पहला सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम कार्यालय की शुरुआत कहां की गई– जयपुर जिले में
  • राजस्थान में अपराधियों पर शिकंजा कसने और सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में 12 फरवरी 2018 को किस कार्यालय की शुरुआत कि गयी– सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम की
  • 12 फरवरी 2018 को राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुरू किए गए सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम कार्यालय का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया– सुनील कुमार(भारत सरकार के दूरसंचार महानिदेशक )
  • राजस्थान में किस कार्यालय के उद्घाटन के साथ निजी दूरसंचार कंपनियों और सरकारी दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल फोन रिकॉर्डिंग और लैंडलाइन फोन रिकॉर्डिंग डाटा ट्रेस करने की व्यवस्था के अधिकार समाप्त कर दिए गए हैं– सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम कार्यालय के उद्घाटन के साथ
  • भरतपुर 19 फरवरी 2018 को कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया– 285 वा स्थापना दिवस
  •  भरतपुर की स्थापना कब की गई थी– 1733 में सूरजमल द्वारा
  • भरतपुर में 285 वें स्थापना दिवस पर आयोजित किए गए ब्रजभाषा के कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे– स्वामी हरी चैतन्य पुरी
  •  जयपुर के सिटी पैलेस में ई रिक्शा सेवा की शुरुआत कब की गई– 12 फरवरी 2018 को
  •  जयपुर के सिटी पैलेस में शुरू किए गए ई रिक्शा सेवा की खासियत क्या है– महिलाओं द्वारा ई-रिक्शा का संचालन
  • जयपुर के सिटी पैलेस में दीया कुमारी द्वारा शुरू किए गए ई रिक्शा सेवा का मुख्य उद्देश्य क्या है– महिलाओं को रोजगार और पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करना
  • विधायक दीया कुमारी के अनुसार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर्यटकों को सहूलियत देने के उद्देश्य से जयपुर के सिटी पैलेस में कौन सी व्यवस्था की गई है– ई-रिक्शा संचालन की
  • उदयपुर में चेंबर एंड कॉमर्स इंडस्ट्रीज का कौन सा स्थापना दिवस 12 फरवरी 2018 को आयोजित किया गया था-– 53 वां स्थापना दिवस
  •  उदयपुर में आयोजित किस कार्यक्रम के अवसर पर पारिवारिक व्यवसाय की संभावना और चुनौतियों पर पैनल डिस्कशन सत्र का आयोजन किया गया– चेंबर एंड कॉमर्स इंडस्ट्रीज के स्थापना दिवस पर
  •  उदयपुर में आयोजित चेंबर एंड कॉमर्स इंडस्ट्रीज के 53 वें स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि कौन थे– विक्रम किर्लोस्कर( किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर )
  • उदयपुर में आयोजित चेंबर एंड कॉमर्स इंडस्ट्रीज के 53 वें स्थापना दिवस समारोह के विशिष्ट अतिथि थे– सलिल सिंगल (पीआई इंडस्ट्रीज)
DsGuruJi Homepage Click Here