राजस्थान GK केप्सूल

राजस्थान GK केप्सूल #20 (Knowledge Capsules) अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकल

कैप्सूल रोजाना आने वाले एग्जाम में सफलता की गारंटी.

नॉलेज कैप्सूल के माध्यम से हम आप को अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकल प्रदान कर रहे हे जो की आप के आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिये बहुत ही उपयोगी हो सकते हे।

Q.1: देव बाबा का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में हैं ?
(a)अलवर में
(b) धौलपुर में
(c) भरतपुर में✔
(d) जयपुर में

Q.2: भाद्रपद शुक्ल पंचमी और चैत्र शुक्ल पंचमी को प्रतिवर्ष दो बार देव बाबा का मेला कहॉं लगता हैं ?
(a) जोमड़ा (उदयपुर)
(b) बिनौता (चित्तौड़गढ़)
(c) रातड़िया (डूंगरपुर)
(d) नगला जहाज (भरतपुर)✔

Q.3: लोक देवता “देवनारायण” के बचपन का नाम क्या था ?
(a) प्रतापसिंह
(b) उदयसिंह✔
(c) अमरसिंह
(d) बहादुरसिंह
Q.4: लोक देवता देवनारायण के पिता का नाम हैं ?

(a) सवाई माधोसिंह
(b)सवाई भोज✔
(c) सवाई जयसिंह
(d) सवाई मान सिंह

Q.5: देवनारायण जी के देवालय राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं ?
(a) भीलवाड़ा
(b) अजमेर
(c) टोंक
(d) उपरोक्त सभी✔

Q.6: राजस्थान में नागवंशीय बगड़ावतों का देवमाली गॉंव किस जिले में स्थित हैं ?
(a) अजमेर✔
(b) डूंगरपुर
(c) भीलवाड़ा
(d)बाड़मेर

Q.7: राजस्थान में नागवंशीय बगड़ावतों का देवमाली गॉंव किस नदी के किनारे पर बसा हुआ हैं ?
(a) चम्बल नदी
(b) खारी नदी✔
(c) लूनी नदी
(d) बनास नदी

Q.8: बगड़ावत सवाई भोज का मन्दिर किस नदी के किनारे पर हैं ?
(a) बेड़च नदी
(b) खारी नदी✔
(c) लूनी नदी
(d) माही नदी

Q.9: राणा दुर्जनसिंह और बगड़ावतों में युद्ध किस नदी के किनारे हुआ था ?
(a) लूनी
(b) खारी✔
(c) निमाज
(d)बनास

Q.10: राजस्थान के किस जिले में देवनारायण जी का देवधाम जोधपुरिया हैं ?
(a) जैसलमेर
(b) टोंक✔
(c) जयपुर
(d) डूंगरपुर

 Q.11: हर वर्ष देवधाम जोधपुरिया (टोंक) में देवनारायण का मेला किस तिथि को लगता हैं ?
(a) चैत्र कृष्ण एकादशी को
(b) भाद्रपद कृष्ण नवमी को
(c) भाद्रपद शुक्ल सप्तमी को✔
(d) भादों शुक्ल पक्ष दशमी को

 Q.12: राजस्थान के अतिरिक्त किस राज्य में देवनारायण जी के मन्दिर हैं ?
(a) उत्तर प्रदेश में
(b)मध्य प्रदेश में
(c) हरियाणा में
(d) उपरोक्त सभी में✔

Q.13: चौहान वंशीय गोगाजी का जन्म स्थल ददरेवा राजस्थान के किस जिले में हैं ?
(a) गंगानगर
(b) चुरू✔
(c) सीकर
(d) हनुमानगढ़

Q.14: राजस्थान में कैला देवी का मन्दिर किस जिले में हैं ?

(a) सवाईमाधोपुर में
(b) करौली में✔
(c) अलवर में
(d) भरतपुर में

Q.15: राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेवजी का जन्म किस स्थान पर हुआ था ?
(a) बर गांव में
(b) बिराटिया में
(c)उडूकासमेर में✔
(d) सुरताखेड़ा में

Q.16 : राजस्थान के किस लोक देवता ने “कामडिया पंथ” चलाया था ?
(a) केसरियॉं कॅवरजी ने
(b) पाबूजी ने
(c) रामदेवजी ने✔
(d) तेजाजी ने

Q.17: तेरहताली नृत्य मुख्य रूप से किसके द्वारा किया जाता हैं ?
(a) भील जाति की महिलाओं द्वारा
(b) कामड़ जाति की महिलाओं द्वारा✔
(c) मीणा जाति की महिलाओं द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.18: बाबा रामदेव के मेघवाल भक्तों को कहॉं जाता हैं ?
(a)देवभक्त
(b) रिखिया✔
(c) कामड़
(d) जम्मा

Q.19: छोटा रामदेवरा कहॉं स्थित हैं ?
(a) जोधपुर
(b) गुजरात✔
(c)उदयपुर
(d) अजमेर

Q.20: रामदेव धाम सुरता खेड़ा जहॉं भाद्रपद शुक्ल एकम को तीन दिन का विशाल मेला लगता हैं, किस जिले में स्थित हैं ?
(a) अजमेर
(b) चित्तौड़गढ़✔
(c) जोधपुर
(d) जैसलमेर

 

राजस्थान GK केप्सूल #20 (Knowledge Capsules) Downloads

DsGuruJi Homepage Click Here