Blog

18 June 2019 | Daily Current Affairs For UPSC, RPSC SSC, RAILWAY In Hindi

Q1.भारत की सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी जेस्ट मनी ने इएमआई बीमा के लिए किसके साथ भागीदारी की है?

  • A मैक्स लाइफ
  • B डिजिट इंश्योरेंस
  • C स्टार लाइफ
  • D ओपोलो लाइफ

Answer:B डिजिट इंश्योरेंस

Notes:

• भारत की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती उपभोक्ता ऋण देने वाली प्रौद्योगिकी कंपनी, जेस्ट मनी ने कंपनी के 5 मिलियन ग्राहकों को इएमआई बीमा प्रदान करने के लिए डिजिट इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की घोषणा की हैं।
• साझेदारी अप्रत्याशित परिस्थितियों की स्थिति में ऋण के अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए डिजिट द्वारा सभी के लिए ईएमआई और बीमा प्रदान करने के लिए ज़ेस्टमनी की डिजिटल क्षमता को एकीकृत करती है।
• यह नीति अस्पताल में भर्ती होने, मृत्यु या स्थायी विकलांगता की स्थिति में ईएमआई लागत को कवर करेगी।
• बीमा उत्पाद विशेष रूप से जेस्ट मनी के ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिन्हें डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर ऋण के लिए आवेदन करते समय लाभ उठाया जा सकता है।

Q2. हाल ही में स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति कौन बनीं है?

  • A कशिमो जैपुटोने
  • B एलिसा थैचर
  • C ज़ुजाना कैपूतोवा
  • D लुलिया कैपूतोवा

Answer:C ज़ुजाना कैपूतोवा

Notes:

जुजाना कैपुतोवा ने स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति के तौर 15 जून को शपथ ली है। इसके साथ ही वह दुनिया भर की उन पहली महिला प्रधानमंत्री या राष्ट्रपतियों की सूची में शामिल हो गई हैं जिनमें इससे पहले भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पाकिस्तान की बेनेजीर भुट्टो, ब्रिटेन की मार्गरेट थैचर, श्रीलंका की सिरिमावो भंडारनायके, बांग्लादेश की खालिदा जिया समेत कई अन्य नाम शामिल हैं। कैपुतोवा को राष्ट्रपति चुनाव में 58 फीसदी वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उच्च स्तरीय राजनयिक और सत्तासीन पार्टी के उम्मीदवार मारकोस सेफ़्कोविक को 42 प्रतिशत मत मिले थे।

Q3. भारत ने किसको हराकर एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी का खिताब जीता?

  • A दक्षिण अफ्रीका
  • B जापान
  • C अमेरिका
  • D साउथ कोरिया

Answer:A दक्षिण अफ्रीका

Notes:

भारतीय पुरुष टीम ने एफआईएच सीरीज फाइनल्स (FIH Series Finals) जीत लिया है। उसने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान ने अमेरिका को 4-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार मानी जा रही दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय टीम चैम्पियन की तरह खेली और पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रही।
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच)
• अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) मैदानी हॉकी और इनडोर मैदानी हॉकी को संचालित करने वाली अंतर्राष्ट्रीय निकाय है। इसकी स्थापना 1924 में हुई एवं इसका मुख्यालय स्कॉटलैंड में स्थित है।
• वर्त्तमान में एफआईएच के अध्यक्ष लियांड्रो नेग्रे हैं।

Q4. आरबीआई ने किसे नए नियामक कैडर की निगरानी के लिए कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया हैं?

  • A रोज़मेरी सेबेस्टियन
  • B एन.एस. विश्वनाथन
  • C महेश कुमार जैन
  • D रबी एन मिश्रा

Answer:D रबी एन मिश्रा

Notes:

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रबी एन मिश्रा को केंद्रीय बैंक के कार्यकारी निदेशक (ईडी) के रूप में पदोन्नत किया है। मिश्रा बैंक के जोखिम प्रबंधन विभाग के प्रमुख मुख्य प्रबंधक थे। ईडी के रूप में, मिश्रा आरबीआई के भीतर नए बनाए गए विशेष पर्यवेक्षी और नियामक कैडर की देखरेख करेंगे। कैडर का निर्माण 21 मई को चेन्नई में केंद्रीय बोर्ड की बैठक में तय किया गया था। मिश्रा जिन अन्य विभागों की देखरेख करेंगे, उनमें सहकारी बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां शामिल हैं.

Q5. फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2019 सौंदर्य प्रतियोगिता का खिताब किसने जीता है?

  • A सुमन राव
  • B शिनता चौहान
  • C संजना विज
  • D अभिलाषा गौरव

Answer:A सुमन राव

Notes:

राजस्थान की सुमन राव फेमिना मिस इंडिया 2019 की विजेता बनीं है। मिस इंडिया 2019 की विजेता सुमन राव इसी साल 7 दिसंबर को थाइलैंड में आयोजित होने वाले मिस वर्ल्ड 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। पहली उपविजेता शिनता चौहान बनीं, जो उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और दूसरी रनर-अप संजना विज को सम्मानित किया गया, जो तेलंगाना की रहने वाली हैं।
मिस इंडिया
• मिस इंडिया अथवा फेमिना मिस इंडिया भारत की राष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता है, जो वर्ष में 1 बार आयोजित की जाती है।
• इसमे विजेता बनने के पश्चात ही भारतीय सुन्दरी को अन्तर्राष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता मे भाग लेने की अनुमति दी जाती है।
• विजेता को ब्रह्माण्ड सुन्दरी प्रतियोगिता, उपविजेता को विश्व सुन्दरी प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति मिलती है।
• इसे द टाइम्स ग्रुप द्वारा प्रकाशित एक महिला पत्रिका फेमिना द्वारा आयोजित किया गया है।

Q6. हाल में किसे 10वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न में मुख्य अतिथि के रूप में चुना गया है?

  • A सलमान खान
  • B अक्षय कुमार
  • C रणवीर सिंह
  • D शाहरुख़ खान

Answer:D शाहरुख़ खान

Notes:

• अभिनेता शाहरुख़ खान को 10वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न के लिए मुख्य अतिथि चुना गया है।
• इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 8 से 17 अगस्त, 2019 के दौरान किया जायेगा।
• यह फिल्म फेस्टिवल विक्टोरिया सरकार की पहल है।
• इसका उद्देश्य विक्टोरिया तथा भारतीय फिल्म उद्योग के बीच संबंधों को मज़बूत बनाना है।

Q7. हाल में केंद्र सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) में अंशदान दर में कटौती की है। अंशदान की नई दर क्या है?

  • A कुल-4 प्रतिशतः नियोजक-3.25 प्रतिशत व कर्मचारी-0.75 प्रतिशत
  • B कुल-5 प्रतिशतः नियोजक-4.25 प्रतिशत व कर्मचारी-0.75 प्रतिशत
  • C कुल-6 प्रतिशतः नियोजक-4.75 प्रतिशत व कर्मचारी-1.25 प्रतिशत
  • D कुल-3 प्रतिशतः नियोजक-2.75 प्रतिशत व कर्मचारी-0.25 प्रतिशत

Answer:A कुल-4 प्रतिशतः नियोजक-3.25 प्रतिशत व कर्मचारी-0.75 प्रतिशत

Notes:

• भारत सरकार ने ईएसआई कानून के अंतर्गत एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अंशदान की दर 6.5 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत करने का फैसला किया है।
• घटी हुई दरें 01.07.2019 से प्रभावी होंगी।
• इससे 3.6 करोड़ कर्मचारी और 12.85 लाख नियोक्ता लाभांवित होंगे।

Q8. पैसिफिक इंटरनेशनल बिलियर्ड्स चैंपियनशिप किसने जीता है?

  • A सौरव कोठारी
  • B पीटर गिलक्रिस्ट
  • C माइक रसेल
  • D आलोक कुमार

Answer:B पीटर गिलक्रिस्ट

Notes:

पीटर गिलक्रिस्ट ने जीती पैसिफिक इंटरनेशनल बिलियर्ड्स चैंपियनशिप
अनुभवी पीटर गिलक्रिस्ट ने शुक्रवार को 2019 पैसिफिक इंटरनेशनल बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप जीत ली जिससे मौजूदा विश्व चैम्पियन सौरव कोठारी लगातार खिताब हासिल करने से चूक गये। इस प्रतियोगिता का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में किया गया था।
पीटर गिलक्रिस्ट
• पीटर गिलक्रिस्ट 50 वर्षीय सिंगापुर के बिलियर्ड्स के खिलाड़ी हैं।
• उन्होंने वर्ल्ड प्रोफेशनल बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन (WPBSA) वर्ल्ड चैंपियनशिप को 1994, 2001 तथा 2013 जीता।
• बिलियर्ड्स में सर्वाधिक ब्रेक (1346) का रिकॉर्ड पीटर गिलक्रिस्ट के नाम है।

Q9. हाल ही मे किर्गिस्तान के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

  • A शी जिनपिंग
  • B इमैनुएल मैक्रॉन
  • C व्लादिमीर पुतिन
  • D हसन रूहानी

Answer:A शी जिनपिंग

Notes:

• किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबे जीनबेकोव ने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग को मध्य एशियाई राष्ट्र के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘मानस ऑर्डर ऑफ द फर्स्ट डिग्री’ से सम्मानित किया।
• उन्हें यह पुरस्कार बिश्केक में प्रदान किया गया।
• उन्हें यह पुरस्कार 19वें शंघाई सहयोग संगठन के दौरान प्रदान किया गया।

Q10. किस राज्य ने भवन निर्माण योजना को स्वीकृति देने के लिए ऑनलाइन सुविधा लॉन्च की है?

  • A बिहार
  • B कर्नाटक
  • C केरल
  • D मध्य प्रदेश

Answer:B कर्नाटक

Notes:

• कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने 118 वेबसाइटें लॉन्च कीं।
• इस प्रणाली को LBPAS (Online Land and Building Plan Approval System) नाम दिया गया है।
• इससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा तथा भ्रष्टाचार में कमी आएगी।
• इन वेबसाइटों के द्वारा 14 विभागों को एकीकृत किया गया है।
• आवेदन से सम्बंधित स्टेटस की जानकारी आवेदक को SMS तथा ईमेल के द्वारा दी जायेगी।
• इस सिस्टम के द्वारा CAD ड्राइंग फाइल का सत्यापन कंप्यूटर द्वारा किया जायेगा।

Q11. हाल ही मे बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ग्लोबल चैंपियन अवार्ड किसने जीता है?

  • A अक्षय पात्र
  • B सुलभ पात्र
  • C जीविका पात्र
  • D इनमे से कोई नहीं

Answer:A अक्षय पात्र

Notes:

• बेंगलुरु स्थित गैर-सरकारी संगठन ‘अक्षय पात्र’ ने हाल ही में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ग्लोबल चैंपियन अवार्ड जीता है।
• यह NGO देश भर के स्कूलों में लाखों बच्चों को मध्याह्न भोजन प्रदान करता है।
• अक्षय पात्र फाउंडेशन की स्थापना मधु पंडित दास द्वारा वर्ष 2000 में की गयी थी। लगभग 20 वर्ष पहले यह संगठन 1500 बच्चों को प्रतिदिन मध्याह्न भोजन प्रदान करता था।
• अब यह संगठन देश भर में 1.75 मिलियन बच्चों को स्वच्छ व पौष्टिक भोजन प्रदान करता है।

DsGuruJi HomepageClick Here