राजस्थान GK केप्सूल

राजस्थान GK केप्सूल #14 (Knowledge Capsules) अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकल

कैप्सूल रोजाना आने वाले एग्जाम में सफलता की गारंटी.

नॉलेज कैप्सूल के माध्यम से हम आप को अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकल प्रदान कर रहे हे जो की आप के आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिये बहुत ही उपयोगी हो सकते हे।

Q.1: नलियासर से आहत मुद्रायें , इण्डो-ग्रीक सिक्के एंव गुप्तकालिन चांदी के सिक्के के साथ -साथ 105 तांबे की मुद्रायें भी मिली हैं | यह कहा स्थित हैं ?
(a) मांऊट आबु (सिरोही)
(b) पु्ष्कर (अजमेर )
(c) डीडवाना (नागौर)
(d) सांभर (जयपुर )✔

Q.2: किस जिले में “स्कूल ऑफ डेजर्ट साइन्स” स्थापित किया गया हैं ?
(a) बाड़मेर✔
(b) झालावाड़
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर

Q.3 : किस अभ्यारण्य में “टाइगर डेन पर्यटक बगंला” स्थित हैं ?
(a) रणथम्भौर अभ्यारण्य
(b) सीतामाता अभ्यारण्य
(c) सरिस्का अभ्यारण्य✔
(d) दरा अभ्यारण्य

Q.4: राजस्थान में कौ-सा समुदाय प्राचीनकाल से वनों की रक्षा धार्मिक महत्व से करता हैं ?
(a) शहरिया समुदाय
(b) विश्नोई समुदाय✔
(c) मीणा समुदाय
(d)भील समुदाय

Q.5: प्राचीनकाल में वन्य जीवों की शरण स्थली को कहॉं जाता हैं ?
(a) जोड़बीड
(b) ओरड✔
(c) घुठान
(d) घना

Q.6: राजस्थान का कौन-सा उद्यान पानी के पक्षियों के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(a) सरिस्का अभ्यारण्य
(b) केवलादेव अभ्यारण्य✔
(c) सीतामाता अभ्यारण्य
(d) दरा अभ्यारण्य

Q.7: राजस्थान का कौन-सा अभ्यारण्य क्षेत्रफल में सबसे बड़ा हैं ?
(a) राष्ट्रीय मरु उद्यान, जैसममेर✔
(b) सरिस्का वन्यजीव अभ्यारण्य
(c) सीतामाता अभ्यारण्य
(d) तालछापर अभ्यारण्य
Q.8: राजस्थान के किस अभ्यारण्य में काले हिरण मुख्य रूप से पाये जाते हैं ?
(a) सरिस्का अभ्यारण्य
(b)दरा अभ्यारण्य
(c) सीतामाता अभ्यारण्य
(d)तालछापर अभ्यारण्य✔

Q.9: जवाहर सागर अभ्यारण्य में किस जीव की संख्या बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं ?
(a) घड़ियालों की संख्या बढ़ाना
(b) गिद्धों की संख्या बढ़ाना
(c) काले हिरणों की संख्या पर
(d) बाघों की संख्या बढ़ाना✔

Q.10: विश्व का एक मात्र पादप “डिक्लिपटेरा आबू एसिस” राजस्थान के किस अभ्यारण्य में पाया जाता हैं ?
(a)सीतामाता अभ्यारण्य में
(b) केवलादेव अभ्यारण्य में
(c)माउंट आबू अभ्यारण्य में✔
(d) दरा अभ्यारण्य में

Q.11: राजस्थान के किस अभ्यारण्य में उड़ने वाली गिलहरियां पाई जाती हैं ?
(a) दरा अभ्यारण्य
(b) तालछापर अभ्यारण्य
(c) सीतामाता अभ्यारण्य✔
(d) वन विहार अभ्यारण्य

Q.12: राजस्थान में केवलादेव घना पक्षी उद्यान किस जिले में हैं ?
(a) प्रतापगढ़
(b) अलवर
(c) भरतपुर✔
(d) झालावाड़

Q.13: मुकंदरा हिल्स नेशनल पार्क राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं ?
(a) भीलवाड़ा
(b) कोटा✔
(c) अजमेर
(d) सवाईमाधोपुर

Q.14: राजस्थान के किस अभ्यारण्य में साइबेरियन सारस आते हैं ?
(a) सीतामाता अभ्यारण्य
(b)शेरगढ़ अभ्यारण्य
(c)केवलादेव घना पक्षी उद्यान✔
(d) रामगढ़ अभ्यारण्य

Q.15: महाराजा सवाई तेजसिंह ने फोरेस्ट सेटलमेंट किताब का क्या नाम था ?
(a)पीली किताब✔
(b)वन रक्षक
(c) लाल किताब
(d) वन सुरक्षा

Q.16: राजस्थान के राज्य पक्षी “गोडावण” को राज्य पक्षी कब घोषित किया गया था ?
(a) 1983 को
(b) 1985 को
(c) 1981 को✔
(d) 1984 को

Q.17: राजस्थान का कौन-सा अभ्यारण्य “कुरंजा पक्षी व क्रोमन” के आश्रय के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(a) सीतामाता अभ्यारण्य
(b) सरिस्का अभ्यारण्य
(c) तालछापर अभ्यारण्य✔
(d) रामगढ़ अभ्यारण्य
Q.18: राजस्थान के किस अभ्यारण्य में जंगली मुर्गे पाये जाते हैं ?
(a) सीतामाता अभ्यारण
(b) माउंट आबू अभ्यारण्य✔
(c)वन-विहार अभ्यारण्य
(d)शेरगढ़ अभ्यारण्य

Q.19: राजस्थान में कहॉं पर “जैविक अभ्यारण्य” स्थित हैं ?
(a) उदयपुर
(b)जयपुर✔
(c) कोटा
(d) सिरोही

Q.20: राजस्थान में “अमृता देवी कृष्ण मृग पार्क” कहॉं स्थित हैं ?
(a) नागौर
(b) बाड़मेर
(c)जोधपुर✔
(d) सिरोही

राजस्थान GK केप्सूल #14 (Knowledge Capsules) Downloads

DsGuruJi Homepage Click Here