Science General Knowledge

मकानों में लगे विद्युत उपकरण समानान्तर क्रम में क्यों लगाये जाते हैं?

घरों में लाये जाने वाले विद्युत उपकरण बल्ब, टी.वी.,पंखे, हीटर तथा फ्रीज इत्यादि समान्तर संयोजन में होने से धारा उनके प्रतिरोध के मान के अनुसार (कम प्रतिरोध में अधिक तथा अधिक प्रतिरोध में कम) विभाजित हो जाती है क्योंकि समान्तर क्रम संयोजन में तुल्य प्रतिरोध- 1R1+1R2+1R3 के अनुसार काम हो जाता है प्रत्येक उपकरण का प्रतिरोध भिन्न होने से उसमें प्रवाहित होने वाली धारा का मान भी भिन्न होता है तथा प्रत्येक उपकरण में आवश्यक विद्युत शक्ति तथा ऊर्जा प्राप्त हो जाती है| अतः घरों में विभिन्न उपकरणों का संयोजन समान्तर क्रम में किया जाता है।

DsGuruJi Homepage Click Here