Science General Knowledge

बांध पर जल से विद्युत का उत्पादन कैसे किया जाता है?

जलविद्युत के उत्पादन के लिए बड़े बांध में बरसात के पानी का संचय किया जाता है| और इस संचित पानी को टरबाइन पर डाला जाता है जिससे टरबाइन घूमने लगता है और यह टरबाइन विद्युत जनित्र (जनरेटर) को घुमाता है| जनरेटर के घूमने पर विद्युत का उत्पादन होता है इस प्रकार की विद्युत विश्व में सभी जगह बनाई जाती है| भारत में भी भाखड़ा नांगल बांध, राणा प्रताप सागर, माही बजाज सागर आदि बांधों पर विद्युत उत्पादन किया जाता है|

DsGuruJi Homepage Click Here