Science General Knowledge

ठंडा पानी भारी होता है और बर्फ जो ठंडे पानी का ही एक रूप है ठोस होने के बावजूद तैरती है ।कैसे?

पानी जैसे-जैसे ठंडा होता है उसके आयतन में कमी आती जाती है और ये भारी होता जाता है 4°C तापमान पर पानी का घनत्व सबसे अधिक एवं आयतन सबसे कम होता है।4°C से कम तापमान पर जब पानी बर्फ में बदलना प्रारम्भ करता है तो उसके घनत्व में कमी आने लगती है एवं आयतन में वृद्धि होने लगती है।बर्फ का घनत्व कम होने के कारण वह पानी की सतह पर तैरता है।

DsGuruJi Homepage Click Here