Science General Knowledge

जब जलती हुई मोमबत्ती को हवा के एक सीमित दायरे में बंद कर दिया जाता है तो यह क्यों बुझ जाती है?

जब जलती हुई मोमबत्ती को हवा के एक सीमित दायरे में बंद कर दिया जाता है तो उसको शुद्ध ताज़ी हवा नहीं मिल पाती है। सीमित दायरे में जितनी ऑक्सीजन होती है, तब तक वह जलती रहती है जैसे ही ऑक्सीजन समाप्त होती है, मोमबत्ती बुझ जाती है। क्योंकि जलने के लिए ऑक्सीजन आवश्यक होती है|

DsGuruJi Homepage Click Here