Science General Knowledge

जब कोई व्यक्ति किसी चलती हुई गाड़ी से कूदता है तो वह मुँह के बल आगे की ओर क्यों गिरता है?

जब कोई व्यक्ति किसी चलती गाड़ी से कूदता है तो वह मुँह के बल आगे की ओर गिर जाता है क्योंकि जब व्यक्ति गाड़ी में था तब उसका पूरा शरीर भी गाड़ी के वेग से गतिमान था। जब वह कूदता है तब उसके पांव जमीन के लगते ही स्थिर हो जाते है, परन्तु ऊपर का शरीर गाड़ी के वेग से गतिमान रहता है फलस्वरूप व्यक्ति मुँह के बल आगे की ओर गिर जाता है। गिरने से बचने के लिए व्यक्ति को उतारते समय आगे की तरफ हल्का सा दौड़ना/चलना चाहिए|

DsGuruJi Homepage Click Here