Science General Knowledge

चन्द्रमा पर वायु मंडल क्यों नहीं है?

पृथ्वी के वायु मंडल में उपस्थित सभी गैसों के अणुओं का माध्य तापीय वेग पृथ्वी तल से पलायन वेग 11.2 किमी/सेकण्ड से कम होता है। अतः गैसें पृथ्वी से पलायन नहीं कर पातीं। चन्द्र तल से पलायन वेग का मान 2.4 किमी/सेकण्ड है। सभी गैसों से अणुओं जा माध्य तापीय वेग 2.4 किमी/सेकण्ड से अधिक है। अतः गैसें चन्द्रमा पर न ठहरकर उसके वातावरण से पलायन कर जाती हैं। फलस्वरूप चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है।

DsGuruJi Homepage Click Here